Advertisement

Responsive Advertisement

Concept of economic/ Collection of data / objective question with answers /Chapter-2 Class- 11

आर्थिक सांख्यिकी   

अध्याय - 2 आँकड़ों का संकलन

A. बहुवैकल्पिक प्रश्नः सही उत्तर का चयन कीजिए l


Q1. उद्गम के स्रोत से पहली बार एकत्रित किए गए आंकड़े कहलाते है।

(a) प्राथमिक आँकड़े

(b) द्वितीयक आँकड़े

(c) आंतरिक आँकड़े

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर: (a) प्राथमिक आँकड़े


Q2 जनसंख्या तथा राष्ट्रीय आय की गणना से संबंधित ऑकड़े सरकार के लिए किस प्रकार के आँकड़े कहलाएगे?

(a) प्राथमिक आँकड़े

(b) द्वितीयक आँकड़े

(c) आंतरिक आँकड़े

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) द्वितीयक आँकड़े


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी द्वितीयक आँकड़ों के संकलन की विधि है?

(a) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान

(b) प्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान

(c) प्रश्नावली के माध्यम से सूचना संग्रह

(d) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अच्छी प्रश्नावली का गुण है?

(a) कठिनता

(b) प्रश्नों की कम संख्या

(c) अनुचित क्रम

(d) अनुचित प्रश्न

 उत्तर: (b) प्रश्नों की कम संख्या


Q5. जब एक अन्वेषणकर्ता सूचना देने वालों से आवश्यक सूचना एकत्रित करता है तो वह निम्नलिखित विधियों में से किस विधि का प्रयोग करता है?

(a) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान विधि 

(b) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान विधि

(c) डाकविधि

(d) गणक विधि

 उत्तर: (a) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान विधि


Q6. हिमाचल आकाशवाणी अपने प्रोग्राम के बारे में श्रोताओं की रुचि-अरुचि जानने के ऑकडे संकलन करना चाहता है तो कौन-सी विधि उपयुक्त रहेगी?

(a) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान विधि

(b) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान विधि

(c) डाक विधि

(d) गणक विधि 

उत्तर: (d) गणक विधि


Q7. प्रश्नावली भरी जाती है:

(a) अन्वेषणकर्ता के द्वारा

(b) गणनाकार के द्वारा

(c) सूचना देने वाले के द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) गणनाकार के द्वारा


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक आँकड़ों का एक स्रोत है?

(a) सरकारी प्रकाशन 

(b) निजी प्रकाशन

(c) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (a) सरकारी प्रकाशन


Q9. इनमें से कौन सी विधि आंकड़ों का संग्रहण करने की सबसे तेज विधि है-

(i) ऑनलाइन

(ii) व्यक्तिगत अनुसंधन

(iii) फोन द्वारा

(iv) डाक द्वारा

उत्तर: (iii) फोन द्वारा


Q10. समय, धन और प्रयास की दृष्टि से निम्न में से कौन सी विधि सबसे खर्चीली है-

(i) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधन 

(ii) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधन

(iii) प्रश्नावली के द्वारा सूचनाएं 

(iv) स्थानीय स्रोतों से सूचनाएं

उत्तर: (ii) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधन


Q11.इन विधियों में किस विधि की अनुक्रिया दर सबसे अधिक है-

(i) ऑनलाइन

(ii) व्यक्तिगत अनुसंधन

(iii) फोन द्वारा

(iv) डाक द्वारा

उत्तर: (ii) व्यक्तिगत अनुसंधन


Q12.इनमें से कौन सी विधि आंकड़े संग्रहण के लिए नहीं है-

(i) प्रश्नावली

(ii) साक्षात्कार

(iii) विनिमय

(iv) अवलोकन

उत्तर: (iii) विनिमय


Q13. द्वितीयक आंकड़ों में इनमें से कौन सम्मिलित हो सकता है-

(i) सरकारी दस्तावेज

(ii) व्यक्तिगत दस्तावेज

(iii) अनुसंधान आंकड़े

(iv) उपरोक्त सभी

उत्तर: (iv) उपरोक्त सभी


Q14. इनमें से आंकड़े एकत्रित करने की कौन सी मुख्य विधि नहीं है

(i) प्रश्नावली 

(ii) साक्षात्कार

(iii) द्वितीयक आंकड़े के द्वारा

(iv) उपरोक्त सभी आंकड़े एकत्रित करने की विधियां है

उत्तर: (iv) उपरोक्त सभी आंकड़े एकत्रित करने की विधियां है


Q15. प्राथमिक आंकड़े एकत्रित किए जा सकते हैं-

(i) उनके मूल स्रोत से

(ii) एजेंसी से

(iii) वेबसाइट से

(iv) NSSO

उत्तर: (i) उनके मूल स्रोत से


Q16.राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (Nsso) से एकत्रित किए गए आंकड़े कहलाते है-

(i) प्राथमिक आंकड़े

(ii) द्वितीयक आकडे

(iii) प्राथमिक और द्वितीयक आंकड़े दोनों

(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (ii) द्वितीयक आकडे


Q17. कौन सी प्राथमिक आंकड़े एकत्रित करने की विधि नहीं है-

(i) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान

(ii) भारत की जनगणना से एकत्रित आंकड़े

(iii) प्रश्नावलियों द्वारा एकत्रित सूचनाएं

(iv) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान

उत्तर: (ii) भारत की जनगणना से एकत्रित आंकड़े


Q18. व्यक्तिगत अनुसंधान विधि उपयुक्त नहीं है यदि

(i) अनुसंधान का क्षेत्र बहुत बड़ा हो।

(ii) अनुसंधान का क्षेत्र सीमित हो।

(iii) आंकड़ों की उच्च मौलिकता की आवश्कता हो।

(iv) आकड़ों को गुप्त रखना हो।

उत्तर: (i) अनुसंधान का क्षेत्र बहुत बड़ा हो।


Q19. इनमें से कौन सा द्वितीयक आंकड़ों का स्रोत नहीं है-

(i) प्रकाशित स्रोत

(ii) अप्रकाशित स्रोत

(iii) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (Nsso) 

(iv) उपरोक्त सभी

उत्तर: (iv) उपरोक्त सभी


Q20. हम एक बड़े क्षेत्र में स्थित शिक्षित सूचनादाताओं से मितव्ययिता पूर्वक सूचना एकत्रित करना चाहते हैं इसके लिए सबसे उपयुक्त विधि है-

(i) प्रगणक विधि

(ii) प्रत्यक्ष अनुसंधान विधि

(iii) डाक विधि

(iv) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान

उत्तर: (iii) डाक विधि


Q21.एक अच्छी प्रश्नावली में नहीं होना चाहिए?

(i) अवांछनीय प्रश्न

(ii) प्रश्नों की समिति संख्या

(iii) प्रश्नों का उचित क्रम

(iv) सरल और छोटे प्रश्न

उत्तर: (i) अवांछनीय प्रश्न


Q22. द्वितीयक आंकड़ों के प्रयोगकर्ता को नहीं जांच लेना चाहिए-

(i) आंकड़ों की अधिकता

(ii) आंकड़ों की विश्वसनीयता

(iii) आंकड़ों के विषय में विशेषज्ञ की राय

(iv) आंकड़ों की पर्याप्तता

उत्तर: (i) आंकड़ों की अधिकता


Q23. 200 खेतों के गांव में फसल के ढांचे को जानने के लिए एक अध्ययन किया आँकड़े गया। सर्वेक्षित 50 खेतों में से 50% केवल गेहूं उगाते थे। जनसंख्या और प्रतिदर्श को पहचानिए।

(i) जनसंख्या 50 और प्रतिदर्श 200

(ii) जनसंख्या 200 और प्रतिदर्श 50

(iii) जनसंख्या 250 और प्रतिदर्श 50

(iv) जनसंख्या 250 और प्रतिदर्श 150

उत्तर: (ii) जनसंख्या 200 और प्रतिदर्श 50


Q24. प्रतिदर्श विधि उपयुक्त होती है जब-

(i) समष्टि शिक्षित हो

(ii) आंकड़ों की मौलिकता की उच्च मात्रा आवश्यक हो।

(iii) अनुसंधान का क्षेत्र बहुत छोटा हो।

(iv) अनुसंधान का क्षेत्र बहुत बड़ा हो ।

उत्तर: (iv) अनुसंधान का क्षेत्र बहुत बड़ा हो ।


Q25. भारत की जनगणना विभाग द्वारा इनमें से कौन सी विधि का प्रयोग की जाती है?

(i) प्रतिदर्श विधि

(ii) द्वितीयक आंकड़ों का संकलन

(iii) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान विधि 

(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (iii) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान विधि 


Q26. इनमें से कौन सी विधि प्रतिदर्श की नहीं है?

(i) प्रश्नावली प्रतिदर्श

(ii) यादृच्छि प्रतिदर्श

(iii) व्यवस्थित प्रतिदर्श

(iv) कोटा प्रतिदर्श

उत्तर: (i) प्रश्नावली प्रतिदर्श


Q27. डाक प्रश्नावली विधि की मुख्य कमी यह है कि उत्तरदाता-

(i) प्रश्नों के उत्तर नहीं देते

(ii) प्रश्नों के उत्तर ध्यानपूर्वक नहीं पढ़ते

(iii) प्रश्नावली को वापस नहीं भेजते

(iv) उपरोक्त सभी

उत्तर: (iv) उपरोक्त सभी


Q28. प्रश्नावली में किस प्रकार के प्रश्न शामिल नहीं करने चाहिए।

(i) सरल

(ii) बहुविकल्पीय

(ii) व्यक्तिगत

(iv) विशिष्ट

उत्तर: (ii) व्यक्तिगत


Q29. भारत की जनगणना के आंकड़ें किससे संबंधित होते हैं

(i) उद्योग

(ii) राष्ट्रीय आय

(ii) कृषि

(iv) जनांकिकीय

उत्तर: (iv) जनांकिकीय


B. रिक्त स्थान की पूर्ति करो


Q1. अनुसंधान विधि की प्रक्रिया में एकत्रित किए गए मौलिक आंकड़े…….कहलाते हैं।

(प्राथमिक आंकड़े / द्वितीयक आंकड़े)

उत्तर: प्राथमिक आंकड़े


Q2. …….समय, धन और प्रयास की दृष्टि  से …….की अपेक्षा अधिक खर्चीले होते है।

(द्वितीय आंकड़े / प्राथमिक आंकड़े / प्रश्नावली)

 उत्तर: प्रथमिक आंकड़े/द्वितीयक आंकड़े


Q3. ……. एक व्यक्ति है जो अनुसंधानकर्ता को आंकड़े एकत्रित करने में सहायता करता है।

(प्रगणक / प्रश्नावली)

उत्तर: प्रगणक


Q4. ……..समष्टि से चयनित किया गया मदों का समूह है जो समष्टि के सभी अभिलक्षणों का प्रतिनिधित्व करता है। (अनुसंधनकर्ता / प्रतिदर्श)

उत्तर: प्रतिदर्श


Q5. डाक विधि में प्रश्नावली…….. के द्वारा भरी जाती है। (अनुसंधानकर्ता / सूचनादाता)

उत्तर: सूचनादाता



C. सत्य या असत्य

(True or False)


Q1. यदि हम दूसरे व्यक्तियों द्वारा एकत्रित किए गए आँकड़ों का प्रयोग करते हैं तो ये द्वितीयक आँकड़े कहलाते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर: सत्य


Q2 अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान वहाँ प्रयोग किए जाते हैं जहाँ अनुसंधान का क्षेत्र बहुत ही सीमित होता हो। (सत्य / असत्य)

उत्तर: असत्य


Q3. प्राथमिक आँकड़ों के संकलन में अपेक्षाकृत अधिक समय और अधिक धन लगता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर: सत्य


Q4. अन्वेषणकर्ता वह व्यक्ति होता है जो स्वतंत्र रूप से सांख्यिकीय अन्वेषण की योजना बनाता है तथा उसे संचालित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर: सत्य


Q5. अशुद्ध गणना होने के कारण उपगमन त्रुटियाँ उत्पन्न होती हैं।(सत्य / असत्य)

उत्तर: असत्यय


Q6. प्राथमिक आंकड़ों का संकलन द्वितीयक आंकड़ों की अपेक्षा अधिक मितव्ययी होता है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर: असत्य


Q7. यदि अनुसंधान का क्षेत्र बहुत बड़ा है तो जनगणना विधि उपयुक्त है। (सत्य / असत्य)

उत्तर: असत्य


Q8.  अप्रतिचयन त्रुटियां आंकड़ों के संग्रह से संबंधित हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर: सत्य



                          



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ