Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomic Chapter-3 MCQ MCQ and Answer CLASS-12 in Hindi Medium

प्रारंभिक 
समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 3 - राष्टीय आय के आकलन की विधियाँ

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. पारिवारिक माल-सूची:

(a) राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं होती

(b) एक स्टॉक धारणा है

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q2. विदेशों में कार्यरत रिश्तेदार द्वारा भेजी गई राशिः

(a) को राष्ट्रीय आय में शामिल किया जाता है

(b) को राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है

(c) हस्तांतरण भुगतान है

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q3. वस्तुओं के स्वयं हेतु उत्पादन को राष्ट्रीय आय में सम्मिलित किया जाता है, क्योंकि

(a) वस्तुएँ स्पर्शीय होती है

(b) उनका मूल्यांकन करना संभव होता है

(c) सेवाओं की तुलना में वस्तुएँ अधिक उत्पादक होती हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) उनका मूल्यांकन करना संभव होता है


Q4. मूल्य वृद्धि से अभिप्राय है।

(a) टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन

(b) उत्पाद - मध्यवर्ती उपभोग

(c) गैर-टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन 

(d) मध्यवर्ती वस्तुओं पर किया गया व्यय

उत्तर : (b) उत्पाद - मध्यवर्ती उपभोग


Q5. सकल घरेलू पूँजी निर्माण कुल जोड़ है:

(a) स्थिर परिसंपत्तियों पर व्यय का

(b) सकल घरेलू स्थायी पूँजी निर्माण तथा स्टॉक में परिवर्तन का

(c) शुद्ध घरेलू स्थायी पूँजी निर्माण, माल-सूची निवेश तथा मूल्यह्रास का

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q6. मूल्य वृद्धि विधि देश की घरेलू सीमा के अंतर्गत निम्न में से किसके योगदान को मापती है?

(a) उपभोक्ता परिवारों के

(b) देश के निवासियों के स्वामित्व में उत्पादक उद्यमों के

(c) देश के गैर-निवासियों के स्वामित्व में उत्पादक उद्यमों के

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q7. आय विधि द्वारा राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाते समय निम्नलिखित में से किस मद को शामिल नहीं किया जाता?

(a) किराया

(b) मिश्रित आय

(c) स्थायी निवेश

(d) अवितरित लाभ

उत्तर : (c) स्थायी निवेश


Q8. निम्नलिखित में कौन-सा अंतिम उपभोग व्यय का तत्त्व नहीं है?

(a) भोजन पर परिवारों का व्यय

(b) सरकारी अतिम उपभोग व्यय

(c) शिक्षा पर परिवारों का व्यय

(d) कच्चे माल पर व्यय

उत्तर : (d) कच्चे माल पर व्यय


Q9. दोहरी गणना के फलस्वरूप राष्ट्रीय आय का

(a) अत्यधिक अनुमान लग जाता है 

(b) अल्प अनुमान लग जाता

(c) सही अनुमान लग जाता है

(d) पूरे वर्ष का अनुमान नहीं लगाया जाता है

उत्तर : (a) अत्यधिक अनुमान लग जाता है 


Q10. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता

(a) विदेशों में बसे आपके माता-पिता द्वारा उपहार के रूप मे भेजे गए चेक की प्राप्ति

(b) अनिवासी भारतीयो द्वारा अर्जित मजदूरी को भारत में अपने माता पिता को भेजना

(c) घरेलू उत्पादन पर उत्पादन शुल्क

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा हस्तांतरण भुगतान नहीं है?

(a) राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज

(b) सेवानिवृत्ति पेशन

(c) वृद्धावस्था पेंशन

(d) दान

उत्तर : (b) सेवानिवृत्ति पेशन


Q12. एक देश की बाजार कीमत पर GNP का अनुमान लगाते समय निम्नलिखित में से किस मद को शामिल नहीं किया जाता?

(a) उद्यमों की बिक्री

(b) अप्रत्यक्ष कर

(c) अप्रवासी भारतीयों से प्राप्तियों

(d) आर्थिक सहायता

उत्तर : (c) अप्रवासी भारतीयों से प्राप्तियों


Q13. सेवाओं के स्वलेखा उत्पादन को राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं किया जाता, क्योंकिः

(a) सेवाएँ और वस्तुएँ भिन्न-भिन्न होती हैं

(b) सेवाएँ उत्पादक नहीं होती हैं

(c) ऐसी सेवाओं के बाजार मूल्य को मापने में कठिनाई आती है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) ऐसी सेवाओं के बाजार मूल्य को मापने में कठिनाई आती है


Q14. एक लेखा वर्ष के दौरान अंतिम स्टॉक तथा आरंभिक स्टॉक के अंतर को कहा जाता है।

(a) स्टॉक में वृद्धि

(b) स्टॉक में परिवर्तन

(c) स्टॉक में कमी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) स्टॉक में परिवर्तन


Q15. कर्मचारियों के पारिश्रमिक में शामिल होता है:

(a) नकदी के रूप में मजदूरी और वेतन 

(b) किस्म के रूप में मजदूरी और वेतन

(c) सेवानिवृत्ति पर पेंशन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q16. प्रचालन अधिशेष

(a) लगान + लाभ + ब्याज

(b) लगान + ब्याज + कर्मचारियों का पारिश्रमिक

(c) NDPFC - कर्मचारियों का पारिश्रमिक – स्वनियोजितों की मिश्रित आया

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q17. निम्नलिखित में से किसे माल-सूची निवेश में शामिल नहीं किया जाता है?

(a) निर्मित वस्तुओं के स्टॉक में परिवर्तन को

(b) अर्ध-निर्मित वस्तुओं के स्टॉक में परिवर्तन को

(c) कच्चे माल के स्टॉक में परिवर्तन को 

(d) वर्ष के दौरान बिक्री में परिवर्तन को

उत्तर : (d) वर्ष के दौरान बिक्री में परिवर्तन को


Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतिम व्यय का एक भाग नहीं है?

(a) सरकार द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुएँ 

(b) शेष विश्व को निर्यात की गई उपभोक्ता वस्तुएँ

(c) किसानों द्वारा खरीदे गए बीज

(d) सरकारी स्थिर निवेश व्यय

उत्तर : (c) किसानों द्वारा खरीदे गए बीज


Q19. दोहरी गणना की समस्या से बचा जा सकता है:

(a) अंतिम उत्पाद विधि का प्रयोग करके

(b) मूल्य वृद्धि विधि का प्रयोग करके

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) न तो (a) और न ही (b)

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q20. निम्न में से कौन-सा कर्मचारियों के पारिश्रमिक के आकलन में अप्रासंगिक है?

(a) विद्यालय प्रधानाचार्य को प्रदान किया गया मुफ्त आवास

(b) ऐसे विद्यार्थियों को मुफ्त दी गई शिक्षा जिनके माता-पिता विद्यालय में काम करते हैं

(c) नकद मजदूरी तथा वेतन

(d) वृद्धावस्था पेंशन

उत्तर : (d) वृद्धावस्था पेंशन



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks)

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. ................... एक वर्ष की अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में उत्पादित अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का बाजार (GDPMP / NDPMP)

उत्तर : GDPMP


Q2. मूल्य वृद्धि विधि को ..................  भी कहा जाता है। (औद्योगिक उद्गम विधि / कारक भुगतान विधि)

उत्तर : औद्योगिक उद्गम विधि


Q3. उत्पाद का मूल्य = बिक्री, यदि वर्ष भर का समस्त उत्पाद वर्ष के दौरान उत्पादकों दारा ...................  (बेचा / स्टॉक किया)

उत्तर : बेचा


Q4. ............ के अंतर्गत भूमि, श्रम, पूँजी तथा उद्यमकर्ता शामिल हैं। (कारक आगतों / गैर-कारक आगतों)

उत्तर : कारक आगतों


Q5. ................. लाभ का वह भाग है जिसे भागीदारों में बाँटा जाता है। (वितरित लाभ / अवितरित लाभ)

उत्तर : वितरित लाभ


Q6. एक लेखा वर्ष के दौरान किसी देश की घरेलू सीमा के अंदर सृजित कारक आय का कुल जोड़

...................  (घरेलू आय / राष्ट्रीय आय)

उत्तर : घरेलू आय


Q7. पुरानी वस्तुओं की बिक्री तथा खरीद पर दिए जाने वाले कमीशन को राष्ट्रीय आय में शामि ......................... (किया जाता है / नहीं किया जाता है)

उत्तर : किया जाता है


Q8. दोहरी गणना की समस्या से बचने के लिए ......................  का प्रयोग किया जाता है। (मूल्य वृद्धि विधि / व्यय विधि)

उत्तर : मूल्य वृद्धि विधि


Q9. राष्ट्रीय आय के आकलन में आय कर को ............... माना जाता है। (कारक आय / हस्तांतरण आय) 

उत्तर : हस्तांतरण आय


Q10. ...................... निवेश से अभिप्राय वर्ष के दौरान स्टोर में परिवर्तन से है। (स्थायी / माल-सूची)

उत्तर : माल-सूची



C. सत्य अथवा असत्य (True or False)

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. आगतों के रूप में प्रयुक्त वस्तुओं को मध्यवर्ती वस्तुएँ कहा जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. मिश्रित आय के संबंध में उत्पादन के कारकों को बाजार से भाड़े पर लिया जाता है या खरीदा जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q3. सामान्य सरकारी क्षेत्र में उत्पादन केवल सामूहिक उपभोग के लिए किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q4. हस्तांतरण आय के फलस्वरूप अर्थव्यवस्था में कोई मूल्य वृद्धि नहीं होती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. मूल्य वृद्धि में उत्पादन में प्रयुक्त मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य शामिल किया जाता है। (सत्य / असल्य)

उत्तर : असत्य


Q6. वर्गीकृत कार्यों के अनुसार विधि, एक लेखा वर्ष की अवधि के दौरान किए गए कारक भुगतानों के संदर्भ में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. अवितरित लाभ फर्मे अपने पास भविष्य में आए किसी संकट का सामना करने के लिए रखती है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q8. गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का कई वर्षों तक बार-बार प्रयोग किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. खेती करने वाले परिवारों द्वारा स्वयं ही चावल का उत्पादन करने तथा उपभोग करने को राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q10. सेवानिवृत्ति पेंशन एक विलंबित मजदूरी जैसी होती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. सही कथनों का मिलान कीजिए 

I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए



कॉलम I  

कॉलम II

(a) जिन मकानों में मकान मालिक स्वयं रह रहे हैं उनका आरोपित किराया

(i) राष्ट्रीय आय के आकलन में सम्मिलित होता है

(b) शुद्ध निर्यात

(ii) एक लेखांकन वर्ष के दौरान आयातों तथा निर्यातों का अंतर

(c) सेवानिवृत्ति पेशन

(iii) वृद्धावस्था पेंशन

(d) पुरानी वस्तुओं पर किया जाने वाला व्यय

(iv) राष्ट्रीय आय के आकलन में सम्मिलित होता है

(e) विदेशों से उपहार

(v) कारक भुगतान


उत्तर : (a) जिन मकानों में मकान मालिक स्वयं रह रहे हैं उनका आरोपित किराया–(i) राष्ट्रीय आय के आकलन में सम्मिलित होता है 


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें                                     


कॉलम I  

कॉलम II

(a) वृद्धावस्था पेंशन

(i) निगम लाभ का एक घटक

(b) गैर-कारक आगतों का मूल्य

(ii) अंतिम स्टॉक - प्रारंभिक स्टॉक

(c) निगम कर

(iii) कारक भुगतान विधि

(d) स्टॉक में परिवर्तन

(iv) एक-तरफा भुगतान

(e) आय विधि

(v) मध्यवर्ती उपभोग


उत्तर : (a) - (iv) , (b) - (v) , (c) - (i) , (d) - (ii) , (e) - (iii)


economicsfast.blogspot.com

www.elistudy.com



  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 8 न्यून (अभावी) माँग और अधि माँग की समस्या बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 9 सरकारी बजट तथा अर्थव्यवस्था बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 10 विदेशी विनिमय दर बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 11 भुगतान शेष बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ