Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomic/Chapter-Budget and Economy/mcq question and answer/Class-12/in Hindi Medium

 प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 9 -सरकारी बजट तथा अर्थव्यवस्था

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. निम्नलिखित में से सरकारी बजट के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

(a) यह सरकार की अनुमानित वार्षिक आय तथा व्यय का विवरण है

(b) यह एक वित्तीय वर्ष में सरकार की वास्तविक आय तथा व्यय का ब्योरा है

(C) यह पंचवर्षीय योजनाओं के दौरान सरकार की उपलब्धियों का संपूर्ण विवरण प्रदान करता है

(d) यह घरेलू अर्थव्यवस्था के भुगतान शेष की स्थिति को दर्शाता है

उत्तर : (a) यह सरकार की अनुमानित वार्षिक आय तथा व्यय का विवरण है


Q2. सरकारी बजट के निम्नलिखित में से कौन-से उद्देश्य हैं?

(a) आय और संपत्ति का पुनःवितरण 

(b) आर्थिक स्थिरता

(c) सकल घरेलू उत्पाद संवृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी एक करेतर प्राप्ति (Non-tax Receipt) है?

(a) उपहार कर

(b) बिक्री कर

(c) दान

(d) उत्पादन कर

उत्तर : (c) दान


Q4. प्रगतिशील कर वह है जोः

(a) व्यक्ति की आय बढ़ने पर घटती दर पर वसूल किया जाता है

(b) व्यक्ति की आय बढ़ने पर बढ़ती दर पर वसूल किया जाता है

(c) व्यक्ति की आय का स्थिर प्रतिशत होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) व्यक्ति की आय बढ़ने पर बढ़ती दर पर वसूल किया जाता है


Q5. जिस संपत्ति का कोई कानूनी वारिस/उत्तराधिकारी नहीं होता, उस संपत्ति से सरकार द्वारा अर्जित की गई संप्राप्ति  को कहते हैं:

(a) दान

(b) एसचीट

(c) विशेष आंकन

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (b) एसचीट


Q6. एक कर, जिसका भार दूसरों के ऊपर डाला जा सकता है, उसे कहते हैं:

(a) अप्रत्यक्ष कर

(b) प्रत्यक्ष कर

(c) संपत्ति कर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) अप्रत्यक्ष कर


Q7. वह कर जिसका भार या कराधान उसी व्यक्ति पर पड़ता है जिस पर वह कानूनी तौर पर लगाया जाता है, कहलाता है।

(a) अप्रत्यक्ष कर

(b) प्रत्यक्ष कर

(c) मूल्य वृद्धि कर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) प्रत्यक्ष कर


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है?

(a) संपत्ति कर

(b) उत्पाद कर

(c) आय कर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) उत्पाद कर


Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है?

(a) आय कर

(b) उत्पाद शुल्क

(c) बिक्री कर

(d) सीमा शुल्क

उत्तर : (a) आय कर


Q10. वह कर जो उत्पादन की विभिन्न अवस्थाओं में होने वाली मूल्य वृद्धि पर लगाया जाता है, कहलाता है:

(a) निगम लाभ कर

(b) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत कर

(c) मूल्य वृद्धि कर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) मूल्य वृद्धि कर


Q11. उपहार कर एक कागजी कर है क्योंकिः

(a) यह एक अप्रत्यक्ष कर है

(b) यह एक प्रत्यक्ष कर है

(c) यह राजस्व आय के रूप में महत्त्वपूर्ण नहीं है

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (c) यह राजस्व आय के रूप में महत्त्वपूर्ण नहीं है


Q12. निम्नलिखित में से कौन-सी करेतर प्राप्ति नहीं है?

(a) शुल्क

(b) जुर्माना

(c) उपहार कर

(d) अनुदान और दान

उत्तर : (c) उपहार कर


Q13. भारत सरकार के बजट में निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्व व्यय का एक भाग है?

(a) ब्याज का भुगतान

(b) सुरक्षा के लिए खरीदी गई वस्तुएँ

(c) सरकार का वेतन बिल

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q14. पूँजीगत प्राप्ति सरकार की वह प्राप्ति है जिनसे:

(a) देयता उत्पन्न होती है

(b) परिसंपत्तियाँ कम होती हैं

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) न ही (a) और न ही (b)

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q15. निम्नलिखित में से सरकार की पूँजीगत प्राप्तियाँ कौन-सी हैं?

(a) ऋणों की वसूली

(b) उधार

(c) विनिवेश

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q16. पूंजीगत व्यय सरकार का वह अनुमानित व्यय है जो सरकार की:

(a) परिसंपत्ति में वृद्धि करते हैं

(b) देयता को कम करते हैं।

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) परिसंपत्ति तथा देयता को परिवर्तित नहीं करते हैं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q17. बजट घाटे से अभिप्राय उस स्थिति से है जिसमें सरकार का बजट व्ययः

(a) उसकी बजट प्राप्तियों से कम होता है

(b) उसकी बजट प्राप्तियों से अधिक होता है

(c) उसकी बजट प्राप्तियों के बराबर होता है 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) उसकी बजट प्राप्तियों से अधिक होता है


Q18. राजकोषीय घाटा =

(a) कुल व्यय – उधार को छोड़कर कुल प्राप्तियाँ

(b) राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ

(c) पूँजीगत व्यय - पूँजीगत प्राप्तियाँ

(d) राजस्व व्यय + पूँजीगत व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ

उत्तर : (a) कुल व्यय – उधार को छोड़कर कुल प्राप्तियाँ


Q19. निम्न में से किसके द्वारा बजट के घाटे को पूरा किया जा सकता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेकर 

(b) जनता से उधार लेकर

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) न ही (a) और न ही (b)

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q20. निम्न में से कौन-सा राजकोषीय घाटे का निहितार्थ है?

(a) हासकारी-प्रभाव

(b) स्फीतिकारी जाल

(c) सरकारी विश्वसनीयता का कटाव

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q21. बजट संतुलन में तब होता है जबः 

(a) कुल व्यय = कुल प्राप्तियाँ

(b) कुल व्यय < कुल प्राप्तियाँ

(c) कुल व्यय > कुल प्राप्तियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) कुल व्यय = कुल प्राप्तियाँ


Q22. बचत का बजट वह बजट है जिसमें:

(a) सरकार की अनुमानित आय < सरकार का अनुमानित व्यय

(b) सरकार की अनुमानित आय > सरकार का अनुमानित व्यय

(c) सरकार की अनुमानित आय = सरकार का अनुमानित व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) सरकार की अनुमानित आय > सरकार का अनुमानित व्यय


Q23. राजकोषीय घाटा तथा ब्याज भुगतान के अंतर को कहा जाता है:

(a) राजस्व घाटा

(b) प्राथमिक घाटा

(c) बजट घाटा

(d) पूँजीगत घाटा

उत्तर : (b) प्राथमिक घाटा


Q24. यदि प्राथमिक घाटा ₹3,500 तथा ब्याज का भुगतान ₹ 500 है तो राजकोषीय घाटा होगा:

(a) ₹2,900

(b) ₹4,000

(c) ₹4,100

(d) ₹4,200

उत्तर : (b) ₹4,000



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. सरकार की नीतियाँ तथा कार्यक्रम जो बजट में प्रस्तुत किए जाते हैं, सरकार की ................... नीति कहलाती (राजकोषीय / मौद्रिक)

उत्तर : राजकोषीय


Q2. .................... पक्ष में, बजटीय नीति सरकार की अनुमानित प्राप्तियों को प्रकट करती है।

(राजस्व / व्यय)

उत्तर : राजस्व


Q3. ............... प्राप्तियों से सरकार की कोई देयता उत्पन्न नहीं होती। (राजस्व / पूँजीगत)

उत्तर : राजस्व


Q4. ...............  उधार छोड़कर, कुल प्राप्तियों पर कुल व्यय की अधिकता है।

(बजट घाटा / राजकोषीय घाटा)

उत्तर : राजकोषीय घाटा


Q5. ................. कर वह कर प्रणाली है जिसमें करों का वास्तविक भार धनी व्यक्तियों की अपेक्षा निर्धन व्यक्तियों पर अधिक पड़ता है। (प्रगतिशील / प्रतिगामी)

उत्तर : प्रतिगामी


Q6. राजकोषीय अनुशासन से अभिप्राय एक ऐसी स्थिति से है जिसमें सरकार के आय और व्यय के बीच .....................  पाया जाता है। (संतुलन / असंतुलन)

उत्तर : संतुलन


Q7. राजकोषीय घाटा = ...................  + ब्याज का भुगतान। (राजस्व घाटा / प्राथमिक घाटा)

उत्तर : प्राथमिक घाटा


Q8. ................  बजट वह बजट है जिसमें सरकार की आय तथा व्यय दोनों बराबर होते हैं। 

(संतुलित /असंतुलित)

उत्तर : संतुलित


Q9. ऋणों की वसूली ....................  एक प्राप्ति है।  (राजस्व / पूँजीगत)

उत्तर : पूँजीगत


Q10. .................  व्यय सरकार के लिए परिसंपत्तियों का निर्माण करता है। (राजस्व / पूँजीगत)

उत्तर : पूँजीगत



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए:


Q1. राजस्व बजट सार्वजनिक निवेश के द्वारा GDP संवृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q2. वृद्धावस्था पेंशन पर किया जाने वाला व्यय राजस्व व्यय का एक उदाहरण है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. धनी तथा निर्धनों पर कर की एक स्थिर दर प्रगतिशील कर कहलाता है (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. राजकोषीय घाटे का अधिक होना इस बात का प्रतीक है कि सरकार को अधिक धन उधार लेना पड़ेगा। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. राजस्व घाटा राष्ट्रीय ऋणों को बढ़ाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. बेरोजगारी की समस्या का समाधान संतुलित बजट से हो सकता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q7. बचत का बजट वह बजट है जिसमें सरकार की अनुमानित प्राप्तियाँ उसके अनुमानित व्यय से

अधिक होती हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q8. प्राथमिक घाटा बजटीय व्यय को प्रबंधित करने हेतु सरकार की उधार की आवश्यकता को प्रकट करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. मुद्रास्फीति की अवधि में घाटे का बजट वांछनीय होता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q10. पूँजीगत प्राप्तियाँ सरकार की परिसंपत्ति-देयता की स्थिति को प्रभावित करती हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:


कॉलम I

कॉलम II

(a) प्रगतिशील कर

(i) आय के बढ़ने के साथ-साथ कर की दर कम होती है

(b) राजस्व व्यय

(ii) सरकार की परिसंपत्ति-देयता की स्थिति को प्रभावित करता है

(c) संपदा कर

(iii) एक अप्रत्यक्ष कर

(d) राजस्व घाटा

(iv) राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ

(e) देश की सुरक्षा

(v) निजी वस्तुएँ


उत्तर : (d) राजस्व घाटा - (iv) राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ

II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:

कॉलम I

कॉलम II

(a) विनिवेश

(i) सरकारी व्यय > सरकारी प्राप्तियाँ

(b) पूँजीगत व्यय

(ii) उत्पाद का मूल्य-मध्यवर्ती उपभोग का मूल्य

(c) मूल्य वृद्धि

(iii) पूँजीगत प्राप्तियाँ

(d) घाटे का बजट

(iv) राज्य सरकारों को दिए गए ऋण

(e) उधार

(v) मौजूदा निवेश को कम करना


उत्तर : (a) - (v) , (b) - (iv) , (c) - (ii) , (d) - (i) , (e) - (iii)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ