Advertisement

Responsive Advertisement

Indian Economic /Chapter - 4 /mcq and Answer/ in Hindi Medium Class -12

भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

अध्याय : - 4 . 1991 से आर्थिक सुधार: नई आर्थिक नीति

A. वहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. भारत में आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।

(a) वर्ष 1990 में

(b) वर्ष 1991 में

(c) वर्ष 1992 में

(d) वर्ष 1993 में

उत्तर : (b) वर्ष 1991 में


Q2. उदारीकरण का अर्थ है:

(a) सार्वजनिक क्षेत्र की अधिक भूमिका

(b) निजी क्षेत्र पर सरकारी नियंत्रण में कमी

(c) बिना नियंत्रणों के मुक्त अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) निजी क्षेत्र पर सरकारी नियंत्रण में कमी


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय सुधारों का एक तत्त्व नहीं हैं?

(a) कर सुधार

(b) सार्वजनिक व्यय में सुधार

(c) ब्याज दर में परिवर्तन

(d) सार्वजनिक ऋण पर नियंत्रण

उत्तर : (c) ब्याज दर में परिवर्तन


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा निजीकरण का एक घटक नहीं है?

(a) सार्वजनिक क्षेत्र का संकुचन

(b) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश

(c) सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों की बिक्री 

(d) सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के शेयरों की खरीद

उत्तर : (d) सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के शेयरों की खरीद


Q5. निम्नलिखित में से अर्थव्यवस्था के वित्तीय क्षेत्र का एक तत्त्व कौन-सा है?

(a) बैंकिंग तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान 

(b) स्टॉक एक्सचेंज बाजार

(c) विदेशी विनिमय बाजार

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर का एक उदाहरण है?

(a) आय कर

(b) संपत्ति कर

(c) वस्तु एवं सेवा कर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) वस्तु एवं सेवा कर


Q7. भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने की निम्नलिखित में से कौन-सी एक रणनीति है?

(a) आंशिक परिवर्तनीयता

(b) प्रशुल्कों में कमी

(c) विदेशी निवेश की अंश सीमा में वृद्धि 

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q8. भारतीय अनुभव के संदर्भ में, सरकार द्वारा नियंत्रण लगाए गए थेः

(a) निजी एकाधिकारी फर्मों के विस्तार को रोकने के लिए

(b) बड़े औद्योगिक घरानों का देश के वित्तीय साधनों पर नियंत्रण रोकने के लिए

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q9. नई आर्थिक नीति के अंतर्गत अर्थव्यवस्था के उदारीकरण ने RBI की भूमिका को बदल दिया थाः

(a) वित्तीय क्षेत्र के नियामक के स्थान पर सहायक के रूप में

(b) सरकारी ऋण के नियंत्रक के स्थान पर प्रबंधक के रूप में

(c) दोनों (a) तथा (b)

(b) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) वित्तीय क्षेत्र के नियामक के स्थान पर सहायक के रूप में


Q10. नई आर्थिक नीति के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र संबंधी सुधारों में निम्नलिखित में से कौन शामिल है?

(a) औद्योगिक लाइसोंसेंग का उन्मूलन 

(b) उत्पादन क्षेत्र से आरक्षण हटाना

(c) सार्वजनिक क्षेत्र का संकुचन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q11. नई आर्थिक नीति के अंतर्गत बाहरी क्षेत्र संबंधी सुधारों में शामिल हैः

(a) विदेशी विनिमय सुधार

(b) विदेशी व्यापार नीति संबंधी सुधार

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q12. विश्व व्यापार संगठन परवर्ती थाः

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का

(b) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का

(c) व्यापार और सीमा शुल्क महासंधि का 

(d) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक का

उत्तर : (c) व्यापार और सीमा शुल्क महासंधि का 



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. सन् 1991 से पहले सरकार ने घरेलू अर्थव्यवस्था में ................ उद्यमों पर कई प्रकार के नियंत्रण लगाए थे। (सार्वजनिक / निजी)

उत्तर : निजी


Q2. वित्तीय क्षेत्र के ................. के रूप में, RBI देश में व्यापारिक बैंकों की ब्याज दर स्वयं निर्धारित किया करत था। (नियामक / सहायक)

उत्तर : नियामक


Q3. कर सुधार ............  सुधार का प्रमुख घटक है। (मौद्रिक / राजकोषीय)

उत्तर : राजकोषीय


Q4. ................ कर उन करों को कहते हैं जिनका भार अन्य व्यक्तियों पर टाला जा सकता है।

(प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष)

उत्तर : अप्रत्यक्ष


Q5. ................ अभिप्राय अन्य देशों की मुद्राओं के रूप में भारतीय रुपये के मूल्य का घटना है। (पुनर्मूल्यन / अवमूल्यन)

उत्तर : अवमूल्यन


Q6. उदारीकरण तथा अहस्तक्षेप प्रणाली ...................... अवधारणाएँ हैं। (समान / भिन्न)

उत्तर : भिन्न


Q7. .................  से अभिप्राय नौ ऐसे लाभ अर्जित करने वाले उद्यमों से है जिनकी तुलना महाराजा विक्रमादित्य के दरबार के नौ दरबारियों से की जाती है जो प्रतिष्ठावान तथा अति बुद्धिमान व्यक्ति थे। (नवरत्नों / नौ रत्न)

उत्तर : नवरत्नों


Q8.  ................  का अर्थ 'सामाजिक हित' की अपेक्षा 'स्वहित' को श्रेष्ठता देना है।

(उदारीकरण / निजीकरण)

उत्तर : निजीकरण


Q9. आर्थिक सुधारों के अनुरूप, विदेशी व्यापार नीति को ..................... अवधि के लिए लागू किया गया था। (अल्प / दीर्घ)

उत्तर : दीर्घ


Q10. बहरी स्रोत ............... की प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण परिणाम है। गाने (उदारीकरण / वैश्वीकरण)

उत्तर : वैश्वीकरण



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. भारत में आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम की शुरुआत 24 जुलाई, 1991 को हुई थी। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. नई आर्थिक नीति ने LQP के स्थान पर LPG की नीति का प्रतिस्थापन किया था। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. द्विपक्षीय व्यापार समझौते विश्व के दो देशों के मध्य व्यापार समझौते को कहते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q4. उद्योग के नियमन के लिए लाइसेंसिंग (जैसे कि शराब के मामले में) आवश्यक है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. 1991 से पहले, गैर-कर राजस्व बढ़ाने के लिए, सरकार द्वारा भौतिक सुधारों की शुरुआत की गई थी। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. GDP में औद्योगिक क्षेत्र की बढ़ती हुई हिस्सेदारी अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक बदलाव के आधार पर आर्थिक संवृद्धि का संकेत है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. विमुद्रीकरण वर्ष 2015 की एक प्रमुख घटना थी। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q8. वैश्वीकरण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पूँजी की अपेक्षा श्रम के मुक्त आवागमन पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. संरचनात्मक परिवर्तन के साथ आर्थिक संवृद्धि को आर्थिक विकास कहा जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q10. हरित क्रांति के बावजूद, भारत को घरेलू माँग पूरी करने के लिए खाद्यान्नों का आयात करना पड़ा। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:



कॉलम I   

कॉलम II

(a) बाहरी स्रोत

(i) उदारीकरण की प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण परिणाम

(b) विदेशी विनिमय सुधार

ii) विदेशी मुद्रा के प्रति भारतीय रुपये का अवमूल्यन करने से आरंभ हुआ

(c)GST

(iii) एक प्रत्यक्ष कर

(d) सार्वजनिक क्षेत्र का संकुचन

(iv) निजीकरण का एक उपाय


उत्तर : (d) सार्वजनिक क्षेत्र का संकुचन - (ii) विदेशी मुद्रा के प्रति भारतीय रुपये का अवमूल्यन करने से आरंभ हुआ


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:

कॉलम I  

कॉलम II

(a) आंशिक परिवर्तनीयता

(i) प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन

(b) गैर-सीमा-शुल्क अवरोध

(ii) RBI द्वारा नियमित एवं नियंत्रित

(c) वित्तीय क्षेत्र

(ii) बाजार कीमत पर विदेशी करेंसी को खरीदना एवं बेचना

(d) प्रशुल्कों में कमी

(iv) कोटा अवरोध

उत्तर : (a) - (iii) , (b) - (iv) , (c) - (ii) , (d) - (i)


E. अभिकथन एवं तर्क

I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकशन (A): नई आर्थिक नीति के अंतर्गत, बाजार शक्तियों पर अधिक भरोसा किया गया।

तर्क (R) :अत्यधिक सरकारी नियंत्रण के कारण भष्टाचार, अनुचित देरी तथा अकुशलता का उदय हुआ।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य है तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य है तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है


II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए



अभिकथन (A) : नई आर्थिक नीति के अंतर्गत, RBI की भूमिका सहायक के स्थान पर नियामक में परिवर्तित हो गई थी।

तर्क (R) : अब ब्याज दर ढाँचा, निवेश का परिमाण तथा प्रतिरूप बाजार शक्तियों द्वारा निर्धारित होता है।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य है तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य है तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है



F. स्थिति-आधारित प्रश्न

नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:


ढाँचागत सुधारों का केंद्र-जोकि भारतीय विनिर्माण उद्योग की कुशलता तथा उत्पादकता को प्रोत्साहित करने के लिए थे-नीति के दो अन्य पहलुओं पर भी था। पहला सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से संबंधित है, जिनका नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नई निवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पारंपरिक बजटीय समर्थन को अचानक तथा काफी हद तक कम कर दिया गया था, तथा घाटे में चल रही सार्वजनिक उद्यमों को बताया गया कि वे परिचालन घाटे को पूरा करने के लिए निरंतर बजटीय समर्थन की आशा नहीं कर सकते। इससे भी महत्त्वपूर्ण यह है कि, भारतीय सरकार के बजटीय घाटे को कम करने के उपाय के तौर पर चयनित लाभकारी सार्वजनिक उद्यमों की इक्विटी के भाग को बेचने का निर्णय किया गया। औद्योगिक पुनर्गठन की नीति के सहायक के रूप में, तथा सार्वजनिक क्षेत्रों के लिए आरक्षित उद्योगों/क्षेत्रों में निजी निवेश के बढ़ते हुए क्षेत्रों के उद्घाटन के साथ सरकार ने यह घोषणा की कि बीमार उद्योगों के लिए सरकार 'निकास नीति' तैयार करेगी, जिससे छंटनी किए गए कारीगरों के लिए सुरक्षा जाल होगा। हालाँकि अभी तक उद्योगों के लिए सुस्पष्ट 'निकास नीति' तैयार नहीं हुई है, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के कई बीमार उद्योगों को औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) को इन इकाइयों के भविष्य से संबंधित निर्णय के लिए उल्लिखित कर दिया है।


Q1. सरकार ने घाटे में चल रहे सार्वजनिक उद्यमों का प्रबंध ................ (विनिवेश / उदारीकरण) के द्वारा किया है।

उत्तर : विनिवेश


Q2. विनिवेश सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को प्रबंधित करने का उपाय है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. सरकारी उद्यमों के संचालन में निजी क्षेत्र को शामिल करने की प्रक्रिया को कहा जाता हैः 

(a) उदारीकरण

(b) निजीकरण 

(c) वैश्वीकरण

(d) अबंध

उत्तर : (c) वैश्वीकरण


Q4. निजीकरण से अभिप्राय ................. (सामाजिक / स्व)  हित के ऊपर .............. (सामाजिक / स्व) को रखना है।

उत्तर : स्व , सामाजिक




economicsfast


👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ