Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomic/Class-12/Chapter- Banking mcq Question In Hindi Medium

प्रारंभिक 
समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 5 - बैंकिंग 

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए



Q1. वाणिज्यिक बैंक के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) देश का नोट जारी करने वाला प्राधिकारी

(b) नकद कोषों के आधार पर साख का सृजन करता है

(c) सामान्य जनता की जमाएँ स्वीकार करता है

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q2. वाणिज्यिक बैंक मुद्रा का सृजन करते हैं:

(a) समय जमाओं के माध्यम से

(b) माँग जमाओं के माध्यम से

(c) ट्रेजरी बिलों के माध्यम से

(d) विनिमय बिलों के माध्यम से

उत्तर : (b) माँग जमाओं के माध्यम से


Q3. इनमें से कौन-सी अवधारणा बैंकिंग व्यवस्था से संबंधित नहीं है?

(a) बैंक दर

(b) राजकोषीय घाटा

(c) साख निर्माण

(d) नकद आरक्षित अनुपात

उत्तर : (b) राजकोषीय घाटा


Q4. बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्डः

(a) उपभोक्ता व्यय को बढ़ाते हैं

(b) अर्थव्यवस्था में समग्र माँग के स्तर को बढ़ाते हैं

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q5. वाणिज्यिक बैंकों का मुख्य उद्देश्य है:

(a) सामाजिक कल्याण

(b) लाभ अर्जित करना

(c) लोगों को सेवाएँ प्रदान करना

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) लाभ अर्जित करना


Q6. अधिकतम साख जो वाणिज्यिक बैंक कानूनी तौर पर सृजित कर सकते हैं, आधारित होता है:

(a) स्वर्ण कोषों पर

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के नकद कोषों पर

(c) वैधानिक तरलता अनुपात पर

(d) सावधि जमाओं पर

उत्तर : (b) भारतीय रिजर्व बैंक के नकद कोषों पर


Q7. सावधि जमाएँ वे जमाएँ हैं:

(a) जिनके बदले में किसी भी समय चेक जारी नहीं किया जा सकता है

(b) जिनके बदले में जमाकर्ता को कोई ब्याज नहीं दिया जाता है

(c) जो मुद्रा की पूर्ति के M1 माप का एक भाग है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) जिनके बदले में किसी भी समय चेक जारी नहीं किया जा सकता है


Q8. माँग जमाओं का वह प्रतिशत जो वाणिज्यिक बैंकों को अपनी तरल परिसंपत्तियों के रूप में कानूनी तौर पर रखना पड़ता है, को कहते हैं:

(a) CRR

(b) रेपो दर

(c) SLR

(d) विपरीत रेपो दर

उत्तर : (c) SLR


Q9. वैधानिक तरलता अनुपात के अनुसार वाणिज्यिक बैंकों को अपनी तरल परिसंपत्तियों को

(a) नकद कोषों के माध्यम से उत्पन्न करने की आवश्यकता है

(b) स्वर्ण कोषों के माध्यम से उत्पन्न करने की आवश्यकता है

(c) अनुमोदित प्रतिभूतियों के कोषों के माध्यम से उत्पन्न रखने की आवश्यकता है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q10. केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है जोः

(a) देश की संपूर्ण बैंकिंग प्रणाली को नियंत्रित करता है

(b) करेंसी जारी करता है

(c) सरकार के बैंक का कार्य करता है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q11. भारत में केंद्रीय बैंक है।

(a) पडाल रिजर्व सिस्टम

(b) फेडरल सिस्टम

(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया


Q12. साख नियंत्रण से अभिप्राय है:

(a) केवल साख का संकुचन

(b) केवल साख का विस्तार

(c) मुद्रा पूर्ति का विस्तार एवं संकुचन 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) मुद्रा पूर्ति का विस्तार एवं संकुचन 


Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा साख नियंत्रण का उपाय नहीं है?

(a) CRR

(b) SLR

(c) बैंक दर

(d) प्रतिबंधित तरलता

उत्तर : (d) प्रतिबंधित तरलता


Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा मौद्रिक नीति के साख नियंत्रण का एक मात्रात्मक उपाय नहीं है?

(a) खुले बाजार की क्रियाएँ

(b) नकद आरक्षित अनुपात

(c) नैतिक प्रभाव

(d) रेपो दर

उत्तर : (c) नैतिक प्रभाव


Q15. साख नियंत्रण के एक उपाय के रूप में खुले बाजार की क्रियाएँ की जाती हैं:

(a) देश के केंद्रीय बैंक के द्वारा

(b) देश के वाणिज्यिक बैंक के द्वारा

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) देश के केंद्रीय बैंक के द्वारा


Q16. सीमांत आवश्यकता में वृद्धि होने से, अर्थव्यवस्था में साख की उपलब्धताः

(a) बढ़ जाती है

(b) कम होती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) कम होती है


Q17. यदि मुद्रा-स्फीति को रोकना है तो RBI:

(a) SLR को बढ़ाता है तथा CRR को कम करता है

(b) SLR को कम करता है तथा CRR को बढ़ाता है

(c) CRR तथा SLR दोनों को बढ़ाता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) CRR तथा SLR दोनों को बढ़ाता है


Q18. यदि मंदी को रोकना है तो:

(a) बैंक दर को कम करने की आवश्यकता है 

(b) CRR को कम करने की आवश्यकता है

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) रेपो दर को कम करने की तथा CRR को बढ़ाने की आवश्यकता है

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q19. विपरीत रेपो दरः

(a) ब्याज आय सृजित करती है

(b) मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए बढ़ती है

(c) एक नीति दर नहीं है

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. वाणिज्यिक बैंक .................  के माध्यम से मुद्रा की पूर्ति में योगदान देते हैं।

(नकदी में ऋण / माँग जमाओं में ऋण)

उत्तर : माँग जमाओं में ऋण


Q2. .....................  जमाओं की उत्पत्ति तब होती है जब बैंकों द्वारा लोगों को ऋण दिया जाता है।

(प्राथमिक / गौण)

उत्तर : गौण


Q3. अंतिम ऋणदाता का अर्थ है कि जब किसी वाणिज्यिक बैंक को कहीं से भी ऋण प्राप्त नहीं होता है तब वह ....................  से अंतिम ऋणदाता के रूप में ऋण की मांग करता है। (सहकारी बैंक / केंद्रीय बैंक)

उत्तर : केंद्रीय बैंक


Q4. .....................  का संबंध वाणिज्यिक बैंकों की तुरंत ऋण आवश्यकता से है। (बैंक दर / रेपो दर)

उत्तर : बैंक दर


Q5.माँग जमाएँ = प्राथमिक जमाएँ + ........................ । (बैंक जमाएँ / गौण जमाएँ)

उत्तर : गौण जमाएँ


Q6. खुले बाजार में प्रतिभूतियों को बेचने से RBI अर्थव्यवस्था से / में तरलता (नकदी) को .....................  है। (सोख लेता / छोड़ता)

उत्तर : सोख लेता


Q7. साख की राशनिंग अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रित करने का एक .........................उपाय है। (मात्रात्मक / गुणात्मक)

उत्तर : गुणात्मक


Q8. सरकार के परामर्शदाता के रूप में केंद्रीय बैंक ............... को नियंत्रित करने संबंधी नीतियों का निर्माण करता है। (पूंजी बाजार / मुद्रा बाजार)

उत्तर : मुद्रा बाजार


Q9. केंद्रीय बैंक घरेलू मुद्रा की विनिमय दर को नियंत्रित करने के लिए ...................... को संचालित करता है।(प्रबंधित तरणशीलता / गंदी तरणशीलता)

उत्तर : प्रबंधित तरणशीलता


Q10. वाणिज्यिक बैंकों की तरल परिसंपत्तियाँ, जो उन्हें अपनी कुल जमाओं के एक न्यूनतम प्रतिशत के रूप में अपने पास रखने की आवश्यकता होती है .................. कहलाती है। (नकद आरक्षित अनुपात / वैधानिक तरलता अनुपात)

उत्तर : वैधानिक तरलता अनुपात



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. भारत में CRR को वाणिज्यिक बैंकों द्वारा निर्धारित किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q2. बैंक RBI के पास अपनी नकद जमाओं से कई गुना अधिक मुद्रा उधार देते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. CRR जितना अधिक होगा मुद्रा को सृजित करने की क्षमता भी उतनी ही अधिक होगी।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था की संवृद्धि तथा स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रित करने के लिए RBI द्वारा खुले बाजार की क्रियाओं को संचालित

किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q6. जब मुद्रा की पूर्ति को बढ़ाना होता है तो CRR को बढ़ा दिया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q7. केंद्रीय बैंकों का प्रमुख कार्य साख सृजन करना है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q8. सीमांत आवश्यकता साख नियंत्रण का एक मात्रात्मक उपाय है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट असीमित विधि ग्राह्य होते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q10. साख की राशनिंग से मुद्रा की पूर्ति कम हो जाती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. सही कथनों का मिलान कीजिए 
I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए


कॉलम I  

कॉलम II

(a) SLR

(i) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा निर्धारित की जाती है

(b) प्राथमिक जमाएँ

(ii) व्युत्पन्न जमाएँ

(c) वाणिज्यिक बैंक

(iii) सरकार का परामर्शदाता

(d) केंद्रीय बैंक

(iv) 'समाशोधन गृह' की सुविधाएँ प्रदान करता है

(e) गौण जमाएँ

(v) बैंकों की कुल माँग जमाओं का एक भाग नहीं है

उत्तर : (d) केंद्रीय बैंक–(iv) 'समाशोधन गृह' की सुविधाएँ प्रदान करता है

II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:


कॉलम I  

कॉलम II

(a) माँग जमाएँ

1 / CR

(b) केंद्रीय बैंक

(ii) RBI द्वारा निर्धारित की जाती है

(c) मुद्रा गुणक

(iii) पुनः खरीद दर

(d) रेपो दर

1 / CR X नकद कोष

(e) CRR

(v) देश का सर्वोच्च बैंक

उत्तर : (a) - (iv) , (b) - (v) , (c) - (i) , (d) - (iii) , (e) - (ii)

economicsfast.blogspot.com


 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ