भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 7. ग्रामीण विकास
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण साख का एक गैर-संस्थागत स्रोत है:
(a) सहकारी समितियाँ
(b) व्यापारिक बैंक
(c) महाजन (साहूकार)
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
उत्तर : (c) महाजन (साहूकार)
Q2. अल्पकालीन साख की आवश्यकता होती है।
(a) वर्तमान भूमि के रख-रखाव के लिए
(b) नई भूमि को खरीदने के लिए
(c) बीज तथा खाद को खरीदने के लिए
(d) मशीनरी को खरीदने के लिए
उत्तर : (c) बीज तथा खाद को खरीदने के लिए
Q3. किसानों द्वारा आपात बिक्री से अभिप्राय है।
(a) खराब फसल को बेचना
(b) कमीशन एजेंटों द्वारा फसल को बेचना
(c) सरकार द्वारा निश्चित न्यूनतम समर्थन कीमत पर फसल को बेचना
(d) किसानों द्वारा नकदी की सख्त जरूरत के कारण फसल को कटाई के तुरंत बाद बेचना
उत्तर : (d) किसानों द्वारा नकदी की सख्त जरूरत के कारण फसल को कटाई के तुरंत बाद बेचना
Q4. निम्नलिखित में से भारत में ग्रामीण विकास से संबंधित कौन-सी एक उभरती चुनौती है?
(a) साख का प्रावधान
(b) कृषि विपणन
(C) जैविक कृषि
(d) सिंचाई
उत्तर : (C) जैविक कृषि
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कृषि विपणन से संबंधित नहीं है?
(a) भंडारण
(b) परिरक्षण
(c) प्रसंस्करण
(d) रासायनिक खादों का प्रयोग
उत्तर : (d) रासायनिक खादों का प्रयोग
Q6. निम्नलिखित में से किससे विपणन प्रणाली में सुधार की आशा की जा सकती है?
(a) नियमित मंडियाँ
(b) यातायात में सुधार
(c) न्यूनतम समर्थन कीमत
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q7. न्यूनतम समर्थन कीमत (MSP) का अर्थ है:
(a) किसानों को फसल की न्यूनतम समर्थन कीमत दिलवाना
(b) किसानों को फसल की अधिकतम समर्थन कीमत दिलवाना
(c) खुदरा बाजार में फसल की न्यूनतम कीमत
(d) कृषि आगतों के लिए अधिकतम कीमत
उत्तर : (a) किसानों को फसल की न्यूनतम समर्थन कीमत दिलवाना
Q8. ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विलंबी चुनौती हैं:
(a) ग्रामीण विपणन की चुनौती
(b) ग्रामीण साख की चुनौती
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
Q9. दीर्घकालीन साख की आवश्यकता होती है:
(a) अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए
(b) मशीनरी खरीदने के लिए
(c) मौजूदा भूमि पर स्थायी सुधार करने के लिए
(d) दोनों (a) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)
Q10. सहकारी साख समितियाँ ध्यान केंद्रित करती हैं:
(a) किसानों को समय पर तथा शीघ्र साख सुनिश्चित करने पर
(b) साख एजेंसी के रूप में महाजनों की समाप्ति पर
(c) देश के सभी भागों में साख सुविधाएँ फैलाने पर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q11. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह संस्थाओं के लिए सर्वोच्च कोष प्रदान करने वाली एजेंसी के रूप में कार्य करता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में साखप्रदान करती हैं।
(b) साख प्रदान करने वाली प्रणाली में सुधार के लिए उचित उपाय अपनाना
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली के दोषों को उजागर करता है?
(a) संस्थागत साख को सदैव गिरवी रखी जाने वाली वस्तु से जोड़ा जाना
(b) राजनीतिक कारणों से ऋणों की वसूली में ढीलापन होना
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
Q13. निम्नलिखित में से किस कारण से जैविक खेती की आवश्यकता उत्पन्न होती है?
(a) यह पर्यावरण-मैत्रिक है
(b) यह मृदा के उपजाऊपन को बनाए रखती है
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
Q1. फसल को बोने तथा काटने के बीच परिपक्वता अवधि के कारण फसल की रख-रखाव की लागत ................. होती है। (अधिक / कम)
उत्तर : अधिक
Q2. भू-स्वामी, गाँव के व्यापारी तथा महाजन ............... साख के कुछ महत्त्वपूर्ण स्रोत हैं।
(संस्थागत / गैर-संस्थागत)
उत्तर : गैर-संस्थागत
Q3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, ................... स्रोतों का केवल एक काल्पनिक अस्तित्व था।
(संस्थागत / गैर-संस्थागत)
उत्तर : संस्थागत
Q4. स्वयं सहायता समूह और अति लघु साख कार्यक्रम ................ साख के संदर्भ में एक उभरता हुआ विषय है। (शहरी / ग्रामीण)
उत्तर : ग्रामीण
Q5. ............... खाद्य पदार्थ शीघ्र खराब हो जाते हैं। (जैविक / गैर-जैविक)
उत्तर : जैविक
Q6. कृषि विपणन प्रणाली के संदर्भ में ..................... एक महत्त्वपूर्ण प्रगतिशील कदम है।
(सहकारी विपणन / जैविक कृषि)
उत्तर : सहकारी विपणन
Q7. फसल उत्पादन का विविधीकरण बाजार जोखिम को ............... करता है।(अधिकतम / न्यूनतम)
उत्तर : न्यूनतम
Q8. व्यापारिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद ............... की अवधारणा को भारत में व्यवहार में लाया गया। (सामाजिक बैंकिंग / सांस्कृतिक बैंकिंग)
उत्तर : सामाजिक बैंकिंग
Q9. भारत में बागवानी में ऊँची फसल उत्पादकता के कारण ................... क्रांति हुई। (स्वर्णिम / हरित)
उत्तर : स्वर्णिम
Q10. ................. उर्वरकों का प्रयोग, मिट्टी के उपजाऊपन को नष्ट करता है। (जैविक / रासायनिक)
उत्तर : रासायनिक
C. सत्य अथवा असत्य
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए
Q1. ग्रामीण विकास का अर्थ है ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक एवं आर्थिक संवृद्धि के लिए एक नियोजित कार्यविधि। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q2. मध्यकालीन साख की आवश्यकता अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए होती है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q3. व्यापारिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा सहकारी समितियाँ भारत में साख के संस्थागत स्रोत हैं।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q4. शहरी साख पर ध्यान देते हुए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना सन् 1955 में हुई थी।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वह सर्वोच्च संस्था है जो ग्रामीण साख के क्षेत्र में नीति, नियोजन तथा संचालन संबंधी कार्य करती हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q6. संस्थागत साख स्रोतों ने किसानों को महाजनों के ऋण-जाल से निकालने में सराहनीय कार्य किया है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q7. कृषि विपणन में कोटि के अनुसार उत्पाद का वर्गीकरण करना शामिल नहीं होता हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q8. आपात बिक्री उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें किसान अपनी फसल को कटाई के तुरंत बाद बेचने के लिए विवश होते हैं, भले ही मौजूदा बाजार कीमत कितनी भी हो। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q9. सहकारी विपणन कृषि उत्पाद की वर्गीकरण प्रणाली के संदर्भ में एक महत्त्वपूर्ण प्रगतिशील कदम है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q10. भारत में रोजगार का महत्त्वपूर्ण गैर-कृषि क्षेत्र पशुपालन है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : वैकल्पिक विपणन माध्यम छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए आशा की किरण हैं।
तर्क (R) : वर्तमान बाजार माध्यम मध्यस्थों से छोटे तथा सीमांत किसानों के हितों को बचाने में असफल रहे हैं।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : ऑपरेशन फ्लड ने देश में दूध के उत्पादन को बढ़ाया है। ।
तर्क (R) : ऑपरेशन फ्लड सहकारी विपणन पर आधारित है।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
क्रांतिकारी, बिलियन-लीटर उपाय तथा दुनिया के सबसे बड़े डेयरी-कृषि विकास कार्यक्रम, 'ऑपरेशन फ्लड' ने भारत को एक संभावित डेयरी उद्योग वाले देश से ऐसे देश में परिवर्तित किया जिसमें बड़े पैमाने पर दूध और डेयरी उत्पाद का उत्पादन होता है।
'ऑपरेशन फ्लड' राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया था। इसने पूरे भारत में 700 से अधिक कस्बों तथा शहरों में उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं को जोड़ता हुआ राष्ट्रीय दूध जाल (ग्रिड) बनाया, जिससे कीमतों में मौसमी तथा क्षेत्रीय अंतर कम हुए तथा यह सुनिश्चित हुआ कि मध्यस्थों/बिचौलियों के हटने से जो कीमत उत्पादकों द्वारा दी जाती है, उसका अधिकांश भाग उत्पादकों को प्राप्त हो।
ग्रामीण दूध उत्पादकों की सहकारी समीतियाँ ऑपरेशन फ्लड की आधारशिला थी जिसने श्वेत क्रांति को सफल बनाया। ये दूध की पूर्ति करती हैं, सेवाएँ तथा आगत प्रदान करती है तथा सदस्यों को आधुनिक प्रबंधन तथा तकनीक उपलब्ध कराती हैं।
Q1. ऑपरेशन फ्लड को लागू किया गया था:
(a) 1965 में
(c) 1967 में
(b) 1966 में
(d) 1968 में
उत्तर : (b) 1966 में
Q2. ऑपरेशन फ्लड ............... (सहकारी विपणन / नियमित विपणन) मॉडल पर आधारित हैं।
उत्तर : सहकारी विपणन
Q3. ऑपरेशन फ्लड का आरंभ सबसे पहले .................... (गुजरात / आंध्र प्रदेश) में हुआ था।
उत्तर : गुजरात
Q4. ऑपरेशन फ्लड ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादक क्रियाओं के विविधीकरण का एक उदाहरण है।
(सत्य /असत्य)
उत्तर : सत्य
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
0 टिप्पणियाँ