भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 9. आधारिक संरचना
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक आधारिक संरचना के रूप में जाना जाता है?
(a) यातायात
(b) शिक्षा
(c) संचार
(d) ऊर्जा
उत्तर : (b) शिक्षा
Q2. निम्नलिखित में से कौन वाणिज्यिक ऊर्जा का एक प्रकार नहीं है?
(a) ईधन की लकड़ी
(b) प्राकृतिक गैस
(c) कोयला
(d) बिजली
उत्तर : (a) ईधन की लकड़ी
Q3. निम्नलिखित में से कौन गैर-परंपरागत ऊर्जा के रूप में जाना जाता है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) कोयला
(c) बिजली
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर : (a) सौर ऊर्जा
Q4. आधारिक संरचना सुविधाजनक बनाती है:
(a) आऊटसोर्सिंग को
(b) औद्योगिक संयोजन को
(c) निवेश को
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q5. भारत में कौन-सा क्षेत्र ऊर्जा का अधिकतम उपभोग करता है?
(a) परिवहन
(b) उद्योग
(c) परिवार
(d) कृषि
उत्तर : (b) उद्योग
Q6. भारत में स्वास्थ्य आधारिक संरचना पक्षपात करता है।
(a) धनी वर्ग की
(b) निर्धन वर्ग की
(c) स्त्रियों का
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)
Q7. वैश्विक रोग भार (GBD) एक सूचक के रूप में आकलित करता है:
(a) संचारी रोगों के कारण मृत्यु को
(b) व्यक्ति द्वारा (रोग मुक्त) जीवन जीने की गुणवत्ता को
(c) व्यक्ति द्वारा जीवन जीने की मात्रा तथा गुणवत्ता को
(d) असंचारी रोगों के कारण मृत्यु को
उत्तर : (c) व्यक्ति द्वारा जीवन जीने की मात्रा तथा गुणवत्ता को
Q8. निम्न में से कौन-सी भारतीय चिकित्सा पद्धति नहीं है?
(a) आयुर्वेद
(b) एलोपैथी
(c) यूनानी
(d) सिद्ध
उत्तर : (b) एलोपैथी
Q9. निम्नलिखित में से किसके द्वारा आधारिक संरचना संवृद्धि तथा विकास में योगदान देती है?
(a) यह उत्पादकता को बढ़ाती है
(b) यह उत्पादन में संयोजन उत्पन्न करती है
(c) यह बाजार के आकार को कम करती है
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)
Q10. ऊर्जा के परंपरागत स्रोत के रूप में कोयले के संदर्भ में, सही कथन को चुनिए।
(a) भारत कोयले के उत्पादन में अपूर्ण है
(b) भारत में हाल ही के वर्षों में कोयले की कमी हुई हैp
(c) कोयले के मुख्य उपभोक्ता ताप विद्युत स्टेशन तथा स्टील प्लांट हैं
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)
Q11. भारत में बिजली उत्पादन के संदर्भ में सही कथन को चुनिए।
(a) भारत में निजी क्षेत्र ऊर्जा सृजन में मुख्य योगदान करता है
(b) भारत में सरकार ने ऊर्जा सृजन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र को प्रतिबंधित किया है
(c) ऊर्जा सृजन लिए भारत मुख्यतया तापीय ऊर्जा पर निर्भर है
(d) हाल ही के वर्षों में ऊर्जा के नए तथा नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन में महत्त्वपूर्ण वृद्धि हुई है
उत्तर : (c) ऊर्जा सृजन लिए भारत मुख्यतया तापीय ऊर्जा पर निर्भर है
Q12. निम्नलिखित में से भारत में शक्ति सृजन की उभरती चुनौती कौन-सी है?
(a) बिजली का अपर्याप्त उत्पादन
(b) क्षमता का कम उपयोग
(c) संचारण तथा वितरण की क्षति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भारत में स्वतंत्रता के पश्चात स्वास्थ्य सेवाओं के विकास को दर्शाता है?
(a) मृत्यु दर में कमी
(b) जीवन प्रत्याशा में वृद्धि
(c) जानलेवा बीमारियों पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
Q1. ................ आधारिक संरचना संवृद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाती है। (आर्थिक / सामाजिक)
उत्तर : आर्थिक
Q2. आर्थिक तथा सामाजिक आधारिक संरचना एक-दूसरे के/की ................... हैं। (पूरक / प्रतियोगी)
उत्तर : पूरक
Q3. ............. आर्थिक आधारिक संरचना का एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। (ऊर्जा / अस्पताल)
उत्तर : ऊर्जा
Q4. वायु ऊर्जा, ऊर्जा का एक .......................... स्रोत है। (परंपरागत / गैर-परंपरागत)
उत्तर : गैर-परंपरागत
Q5. निम्न आय वाले देशों के लिए ..................... आधारिक संरचना सबसे महत्त्वपूर्ण है। (आधारभूत / सेवा-संबंधी)
उत्तर : आधारभूत
Q6. भारत में .................... स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था है। (द्विस्तरीय / त्रिस्तरीय)
उत्तर : त्रिस्तरीय
Q7. ................... केंद्र लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में प्रशिक्षित करते हैं। (प्राथमिक / द्वितीयक)
उत्तर : प्राथमिक
Q8. भारत में ................. क्षेत्र का कुल स्वास्थ्य सेवा में 80 प्रतिशत से भी अधिक योगदान है।
(निजी / सार्वजनिक)
उत्तर : निजी
Q9. आधारिक संरचना बाजार के आकार में ................... करती है। (कमी / वृद्धि)
उत्तर : वृद्धि
Q10. ................. स्वास्थ्य सेवा केंद्र उत्कृष्ट एवं संपूर्ण सुसज्जित उपकरणों से परिपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र हैं।
(द्वितीयक / तृतीयक)
उत्तर : तृतीयक
C. सत्य अथवा असत्य
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए:
Q2. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आर्थिक आधारिक संरचना के तत्त्व हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q3. आधारिक संरचना उत्पादन में संयोजन उत्पन्न करती है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q4. गैर-वाणिज्यिक ऊर्जा वाली वस्तुएँ सामान्यतः ग्रामवासियों को निःशुल्क वस्तुओं के रूप में प्राप्त हो जाती है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q5. जल विद्युत स्टेशनों से ताप विद्युत स्टेशनों की ओर परिवर्तन इसलिए हुआ है क्योंकि कोयले का आयात करना बहुत सस्ता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q6. बिजली ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q7. भारत में शक्ति सृजन की चुनौती का सामना करने के लिए शक्ति सृजन में FDI को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए निर्देशपरक सेवा केंद्रों के रूप में कार्य करते हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q9. निजी क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरा है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : भारत में स्वास्थ्य आधारिक संरचना के विकास में निजी क्षेत्र अवरोधक है।
तर्क (R) : भारत में 70 प्रतिशत से अधिक अस्पताल निजी क्षेत्र द्वारा चलाए जाते हैं।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A): भारत के पास वैश्विक रोग भार का 20 प्रतिशत भाग है।
तर्क (R) : भारत में अधिकांश ग्रामीण जनसंख्या के पास आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
Q1. सही कथन का चयन कीजिए।
(a) निजी क्षेत्र की प्रस्तावना ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का एक तरीका है
(b) भारत में ऊर्जा उत्पादन में निजी क्षेत्र की कोई भागीदारी नहीं है
(c) भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भूमिका केवल बिजली के वितरण तक सीमित है
(d) परिवहन क्षेत्र भारत में ऊर्जा का अधिकतम उपभोग करता है
उत्तर : (a) निजी क्षेत्र की प्रस्तावना ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का एक तरीका है
Q2. संस्थापित क्षमता का कम उपयोग भारत में बिजली के अपर्याप्त उत्पादन का एक कारण है।
(सत्य अथवा असत्य)
उत्तर : सत्य
Q3. आर्थिक संवृद्धि के लिए, बिजली के उत्पादन की संवृद्धि दर आर्थिक संवृद्धि दर की अपेक्षा ...................... (अधिक / कम) होनी चाहिए।
उत्तर : अधिक
4. भारत में बिजली का वितरण ........................ (राज्य विद्युत बोर्ड / केंद्रीय विद्युत बोर्ड) द्वारा किया जाता है।
उत्तर : राज्य विद्युत बोर्ड
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
0 टिप्पणियाँ