भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 8. रोजगार
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या = श्रम बल - ..................
(a) श्रम आपूर्ति
(b) कार्यबल
(c) कुल जनसंख्या
(d) सहभागिता दर
उत्तर : (b) कार्यबल
Q2. पुरुषों की तुलना में स्त्रियों को कम रोजगार प्राप्त होना संकेत है:
(a) आर्थिक पिछड़ेपन का
(b) सामाजिक पिछड़ेपन का
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
Q3. औपचारिक रोजगार के आँकड़े एकत्रित किए जाते हैं:
(a) श्रम मंत्रालय से
(b) मानव संसाधन तथा विकास मंत्रालय से
(c) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय से
(d) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय से
उत्तर : (a) श्रम मंत्रालय से
Q4. निम्नलिखित में से कृषि क्षेत्र में कौन-सी बेरोजगारी पाई जाती है?
(a) अदृश्य बेरोजगारी
(b) संरचनात्मक बेरोजगारी
(c) औद्योगिक बेरोजगारी
(d) शिक्षित बेरोजगारी
उत्तर : (a) अदृश्य बेरोजगारी
Q5. नियमित वेतनभोगी श्रमिक वह होता है:
(a) जो अकुशल होता है
(b) जिन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त नहीं होते
(c) जो मालिक की स्थायी वेतन-सूची में होता है
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (c) जो मालिक की स्थायी वेतन-सूची में होता है
Q6. वे लोग जो प्रचलित मजदूरी दर पर काम करने के योग्य तथा काम करने के इच्छुक होते हैं, कहलाते हैं:
(a) श्रम बल
(b) कार्यबल
(c) श्रम आपूर्ति
(d) सहभागिता दर
उत्तर : (a) श्रम बल
Q7. उत्पादन गतिविधि में वयस्क सहभागी जनसंख्या का प्रतिशत कहलाता है:
(a) श्रम बल
(b) कार्यबल
(c) श्रम आपूर्ति
(d) सहभागिता दर
उत्तर : (d) सहभागिता दर
Q8. श्रमिकों की वह संख्या, जो वास्तव में काम कर रहे हैं या काम करने के इच्छुक हैं, कहलाती हैं:
(a) कार्यबल
(b) श्रम बल
(c) श्रम आपूर्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) श्रम बल
Q9. जब काम करने के इच्छुक व्यक्तियों (वर्तमान मजदूरी पर) की संख्या बढ़ती या घटती है तो यह परिवर्तित करती है:
(a) कार्यबल का आकार
(b) श्रम बल का आकार
(c) श्रम आपूर्ति का आकार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (c) श्रम आपूर्ति का आकार
Q10. ................... से अभिप्राय वास्तव में काम करने वाले व्यक्तियों से हैं न कि उन व्यक्तियों से जो काम करने के इच्छुक है
(a) कार्यबल
(b) श्रम बल
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (a) कार्यबल
Q11. शहरी क्षेत्रों में महिला श्रमिकों का प्रतिशत कम है क्योंकिः
(a) भारत में महिला शिक्षा अभी भी व्यापक नहीं है
(b) शहरी क्षेत्रों में महिलाएँ नौकरी करना पसंद नहीं करती हैं
(c) महिलाओं के लिए नौकरी करना परिवारिक निर्णय द्वारा निश्चित होता है
(d) दोनों (a) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)
Q12. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रियों की सहभागिता की दर ऊँची होती है क्योंकिः
(a) निर्धनता स्त्रियों को शिक्षा प्राप्त करने से रोकती है तथा रोजगार की तलाश करने के लिए विवश करती है
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न परिवारिक आय के कारण परिवार को समर्थन देने की आवश्यकता होती है
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध नौकरियों में उच्च उत्पादकता की आवश्यकता होती है
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)
Q13. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के स्तर में वृद्धि को प्राप्त किया जाता है:
(a) अर्थव्यवस्था में अधिक रोजगार अवसरों द्वारा
(b) बेहतर तकनीक द्वारा
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
Q1. विभिन्न मजदूरी दरों के अनुरूप श्रम की आपूर्ति ........... कहलाती है। (श्रम आपूर्ति / श्रम बल)
उत्तर : श्रम आपूर्ति
Q2. ............... मजदूरों का नाम मालिकों की स्थायी वेतन-सूची पर लिखा जाता है। (अनियमित/ नियमित)
उत्तर : नियमित
Q3. .............. से अभिप्राय श्रमिकों की उस संख्या से है जो वास्तव में काम कर रहे हैं या काम करने के इच्छुक हैं। (कार्यबल / श्रम बल)
उत्तर : श्रम बल
Q4. हमारा अधिकांश कार्यबल ............. हैं। (ग्रामीण-आधारित / शहरी-आधारित)
उत्तर : ग्रामीण-आधारित
Q5. .............. क्षेत्रों में लोगों की सहभागिता दर ऊँची है। (शहरी / ग्रामीण)
उत्तर : ग्रामीण
Q6. भारत में ............. औपचारिक रोजगार का प्रमुख क्षेत्र है। (सार्वजनिक क्षेत्र / निजी क्षेत्र)
उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र
Q7. श्रमिकों के .............. से अभिप्राय उस स्थिति से है जिसमें व्यक्ति अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र में अधिक रोजगार प्राप्त करता है। (अनियमितीकरण / अनौपचारिकीकरण)
उत्तर : अनौपचारिकीकरण
Q8. ................... में श्रमिकों की सीमांत उत्पादकता शून्य होती है। (अल्पबेरोजगारी / छिपी बेरोजगारी)
उत्तर : छिपी बेरोजगारी
Q9. भारत में अधिकांश श्रमिकों के लिए .................. क्षेत्र रोजगार का मुख्य साधन है। (प्राथमिक / तृतीयक)
उत्तर : प्राथमिक
Q10. ..................... बेरोजगारी व्यवसायों की मौसमी प्रकृति के कारण उत्पन्न होती है । (मौसमी / अदृश्य)
उत्तर : मौसमी
C. सत्य अथवा असत्य
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए
Q1. भाड़े के मजदूर वे लोग होते हैं जो दूसरों के लिए काम करते हैं और स्वनियोजित नहीं होते हैं।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q2. कार्यबल से अभिप्राय श्रम बल के उस भाग से है जो वास्तव में कार्यरत है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q3. बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या = कार्यबल-श्रम बल। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q4. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कार्यबल का प्रतिशत कम है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q5. निर्धनता के साथ शिक्षा के निम्न स्तर के कारण स्त्रियों को छोटी आयु में ही धारणीय नौकरियाँ
तलाश करनी पड़ती हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q6. शहरी क्षेत्रों में रोजगार के स्रोत के रूप में द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र से आगे बढ़ गया है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q7. शिक्षा को उच्च प्राथमिकता दिए जाने का अर्थ है छोटी आयु में नौकरी की तलाश को निम्न
प्राथमिकता देना। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q8. औपचारिक क्षेत्र के श्रमिक बाजार की अनिश्चितताओं के कारण बहुत अधिक संवेदनशील हैं।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q9. भारत में शिक्षा प्रणाली रोजगार-प्रेरक नहीं है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q10. भारत, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सहायता से अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने का कार्य कर रहा है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : सार्वजनिक क्षेत्र औपचारिक रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र है।
तर्क (R) : राज्य तथा केंद्रीय दोनों सरकारें प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार अवसरों का प्रजनन करती हैं।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : हमारे देश में महिला श्रमिकों को कम आँका जाता है।
तर्क (R) : महिला रोजगार स्वयं महिला का निर्णय होता, बिना किसी सामाजिक एवं पारिवारिक हस्तक्षेप के l
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
तार्किक रूप से केवल चार प्रमुख मापदंड हैं जिनके अनुसार किसी व्यक्ति को बेरोजगार या अल्परोजगार कहा जा सकता है। हम किसी को या तो बेरोजगार या कम रोजगार वाले कह सकते हैं:
(i) वह वर्ष के दौरान जितने घंटों (या दिनों) के लिए रोजगार में लगा है, वे उन सामान्य या इष्टतम घंटों (या दिनों)
से कम है जिन्हें पूर्ण रोजगार के रूप में परिभाषित किया जाता है;
(ii) वह वांछित न्यूनतम प्रतिवर्ष आय से कम आय कमाता है;
(ii) वह वर्तमान में जितना काम कर रहा है, उससे अधिक काम करने का इच्छुक हैः वह या तो प्रत्यक्ष रूप से अधिक काम की खोज कर रहा है या वह अधिक काम करने के लिए उपलब्ध है यदि उसे वांछित प्रतिफल मिलें;
(iv) उसे अपने वर्तमान रोजगार से हटाया जा सकता है क्योंकि उत्पादन में उसका योगदान सामान्य उत्पादकता से कम है तथा यदि शेष श्रमिकों की उत्पादकता को तकनीकी तथा संगठनात्मक परिवर्तनों द्वारा सामान्य कर दिया जाए तो उस व्यक्ति को हटाने से उत्पादन कम नहीं होगा।
मैं इन मानकों को (i) समय मानक, (ii) आय मानक, (iii) उत्सुकता मानक तथा (iv) उत्पादकता मानक के रूप में परिभाषित करूंगा।
Q1. वे व्यक्ति जो प्रचलित मजदूरी दर पर काम करने को तैयार नहीं हैं वे बेरोजगार हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q2. भारत में बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण ................. (नौकरी-रहित संवृद्धि / कार्यबल का अनियमितीकरण)
उत्तर : नौकरी-रहित संवृद्धि
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में बेरोजगारी के आँकड़ों का स्रोत नहीं है?
(a) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(b) श्रम शक्ति सर्वेक्षण
(c) रोजगार कार्यालय
(d) श्रम मंत्रालय
उत्तर : (d) श्रम मंत्रालय
Q4. .............. (छिपा हुई / मौसमी) बेरोजगारी तब उत्पन्न होती है जब किसी काम को करने के लिए जितने
श्रमिकों की आवश्यकता होती है उससे अधिक श्रमिक काम पर लगे हुए होते हैं।
उत्तर : छिपा हुई
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
- अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
- अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
0 टिप्पणियाँ