Advertisement

Responsive Advertisement

शीत युद्ध काल और गुटनिरपेक्ष आंदोलन Class 12th CH-1st Political Science [Cold War Era and Non–aligned Movement] MCQ बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Questions)

भाग (1). MCQ बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. बाइंग सम्मेलन में किस सिद्धांत को अपनाया गया था और पहली NAM शिखर बैठक में स्वीकार नहीं किया गया था?

(a) पारस्परिक गैर-आक्रामकता

(b) एक दूसरे के मामलों में पारस्परिक गैर-हस्तक्षेप

(c) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व

(d) विदेशी आक्रमण के खिलाफ पारस्परिक रक्षा

उत्तर : (d) विदेशी आक्रमण के खिलाफ पारस्परिक रक्षा


2. पहला NAM सम्मेलन बेलग्रेड (यूगोस्लाविया) में आयोजित किया गया था?

(a) अक्टूबर, 1960 

(b) सितंबर, 1961

(c) नवंबर, 1962

(d) दिसंबर, 1959

उत्तर : (b) सितंबर, 1961


3. पाकिस्तान NAM में शामिल हुआ?

(a) 1977

(b) 1978

(c) 1979

(d) 1980

उत्तर : (c) 1979


4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश NAM का संस्थापक सदस्य नहीं है?

(a) यूगोस्लाविया

(b) इंडोनेशिया

(c) पाकिस्तान

(d) मिस्र

उत्तर : (c) पाकिस्तान


5. गुटनिरपेक्ष आंदोलन मुख्य रूप से किसकी पहल के माध्यम से अस्तित्व में आया?

(a) यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसेफ ब्रॉज़ टीटो

(b) भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू

(c) मिस के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


6. 1992 में किस गुटनिरपेक्ष आंदोलन देश की सदस्यता निलंबित कर दी गई थी?

(a) फिलिस्तीन

(b) रवांडा

(c) यूगोस्लाविया

(d) साइप्रस

उत्तर : (c) यूगोस्लाविया


7. NAM के पहले महासचिव कौन थे?

(a) फिदेल कास्त्रे

(b) जोसिप ब्रोज टिटो

(c) जैलसिंह

(d) जमाल अब्देल नासेर

उत्तर : (b) जोसिप ब्रोज टिटो


8. NAM के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

(a) एन.ए.एम. का कोई संविधान नहीं है

(b) एन.ए.एम. का कोई स्थायी सचिवालय नहीं है

(c) एन.ए.एम. का समन्वय ब्यूरो यूएन पर आधारित है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


9. 2012 का 16वाँ NAM शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) ईरान

(b) यूगोस्लाविया

(c) इंडोनेशिया

(d) मलेशिया

उत्तर : (a) ईरान


10. NAM के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

(a) राउल कास्त्रे

(b) होस्नी मुबारक

(c) निकोलस मादुरो 

(d) महमूद अहमद इनेजादी

उत्तर : (c) निकोलस मादुरो


11. निम्न में से जो गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों की विषम है उसकी पहचान करे-

(a) सम्प्रभुता को बनाए रखना

(b) संयुक्त राष्ट्र संघ को सहायता

(c) विश्व शांति को प्रोत्साहन

(d) उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद तथा नस्लवाद को बढ़ावा देना

उत्तर : (d) उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद तथा नस्लवाद को बढ़ावा देना


12. प्रथम गुटनिरपेक्ष आंदोलन में कितने देशों ने भाग लिया?

(a) दस

(b) पच्चीस

(c) सात

(d) पंद्रह

उत्तर : (b) पच्चीस


13. गुट-निरपेक्ष आंदोलन की 5 देशों ने मिलकर सर्वप्रथम सफल बैठक कब और कहाँ किए है?

(a) सन् 1961 में बेलग्रेड में

(b) सन् 1965 में दिल्ली में

(c) सन् 1962 में मिस्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) सन् 1961 में बेलग्रेड में


14. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रमुख नेता थे?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद 

(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर : (c) जवाहरलाल नेहरू


15. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ?

(a) बेलग्रेड

(b) सोवियत संघ

(c) अमेरिका

(d) भारत

उत्तर : (a) बेलग्रेड


16. शीतयुद्ध काल में गुटनिरपेक्ष आंदोलन को किस विकल्प के रूप में किसे जाना गया?

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

उत्तर : (c) तीसरे


17. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला सम्मेलन कब हुआ?

(a) 1955 में

(b) 1960 में

(c) 1996 में

(d) 1961 में

उत्तर : (d) 1961 में


18. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक देशों की संख्या कितनी थी?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

उत्तर : (c) 5


19. 18वाँ गुटनिरपेक्ष आंदोलन कब और कहा हुआ?

(a) 24-25 अक्टूबर, 2015 

(b) 25-26 जनवरी, 2018

(c) 25-26 अक्टूबर, 2019

(d) 25-26 अप्रैल, 2020

उत्तर : (c) 25-26 अक्टूबर, 2019


20. वर्तमान समय में गुटनिरपेक्ष आंदोलन में सदस्यों की संख्या से कौन-सा कथन सम्बंधित हैं?

(a) 120 विकासशील देश

(b) अतिरिक्त 17 देशों

(c) 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों पर्यवेक्षक

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


21. गुटनिरपेक्षता के पीछे बुनियादी विचार क्या था?

(a) मौजूदा असमानताओं को दूर करना

(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाना

(c) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए नव स्वतंत्र देशों को एक विकल्प देना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


22. निम्न में से कौन-सा गुटनिरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्य है।

(a) शीतयुद्ध की राजनीति का त्याग करना

(b) स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का अनुसरण

(c) सैन्य गठबंधनों से पर्याप्त दूरी

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


23. गुटनिरपेक्षता से अभिप्राय है-

(a) किसी देश का अन्य देशों द्वारा बनाये गये गुटों में शामिल न होकर उनसे दूरी बनाए रखना।

(b) उन गुटों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा या निंदा में बिना सोचे-समझे टिप्पणी न करना।

(c) विदेश नीतियों के निर्धारण के लिये स्वतंत्र होते है उस पर किसी गुट की नीतियों को अपनाने का दबाव नहीं होता है।

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


24. 'गुटनिरपेक्षता का अर्थ तटस्थता या बराबर दूरी नहीं है।' निम्न में के कौन-सा कथन तटस्थता को सही से परिभाषित नहीं करता?

(a) मुख्यतः युद्ध में शामिल होने की नीति का पालन करना।

(b) ऐसे देश के लिए यह जरूरी नहीं कि वह युद्ध को समाप्त करने में मदद करें।

(c) ऐसे देश युद्ध में भाग नहीं लेते और न ही युद्ध के सही या गलत होने के बारे में उनका कोई पक्ष होता हैं।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर : (a) मुख्यतः युद्ध में शामिल होने की नीति का पालन करना।


25. दो ध्रुवीय विश्व की समाप्ति के बाद गुटनिरपेक्ष आंदोलन और भी प्रासंगिकता हो जाता है क्योकि-

(a) छोटे व अल्पविकसित देशों को अपने हितों की रक्षा के लिए।

(b) अमेरिकी महाशक्ति को नियंत्रित कर सकता है।

(c) पर्यावरण जैसी समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण

भूमिका निभा सकता है।

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


26, अधिकांश गुटनिरपेक्ष देशों को 'न्यूनतम विकसित देशों की श्रेणी मे गया-

(a) इनमें शामिल अधिकतर देश आर्थिक रूप से पिछड़े थे।

(b) इनमें सम्मिलित देश गरीबी, बेरोजगारी आदि समस्याओं से जूझ रहे थे।

(c) इन देशों के पास अपने विकास हेतु कोई निश्चित योजना नहीं थी।

(d) उपरोक्त सभी।

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी।


27. निम्नलिखित घटनाओं में से सबसे अंत में कौन-सी घटना घटी?

(a) नाटो की स्थापना

(b) प्रथम विश्व युद्ध

(c) हिरोशिमा में परमाणु बम का गिराया जाना

(d) प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन

उत्तर : (d) प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन


28. निम्नलिखित कथनों की जांच करे और त्रुटि को पहचाने-

नाटो जून 1949 में अस्तित्व में आया और यह 11 राज्यों का संघ था।

(a) नाटो जून 1949 में अस्तित्व में आया

(b) यह 11 राज्यों का संघ था

(c) (a) और (b) दोनों में त्रुटि है

(d) कोई त्रुटि नहीं है

उत्तर : (c) (a) और (b) दोनों में त्रुटि है


29. हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम का कूट नाम क्या था?

(a) लिटिल बॉय

(b) फैटमैन

(c) कामों बम

(d) मिशन नागासाकी

उत्तर : (a) लिटिल बॉय


30. शीतयुद्ध के दौरान पूंजीवादी गुट में शामिल दो देश-

(a) फ्रांस और जर्मनी

(b) फ्रांस और इंग्लैण्ड

(c) फ्रांस और जापान 

(d) फ्रांस और इटली

उत्तर : (b) फ्रांस और इंग्लैण्ड


31. शीतयुद्ध के दौरान साम्यवादी गुट में शामिल दो देश थे-

(a) पोलैण्ड और उत्तर कोरिया 

(b) पोलैण्ड और फ्रांस

(c) जापान और उत्तर कोरिया 

(d) जापान और इटली

उत्तर : (a) पोलैण्ड और उत्तर कोरिया


32. क्यूबा मिसाइल संकट को हल करने में निम्न दो नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(a) जॉन एफ. कैनेडी तथा निकिता खुश्चेव

(b) जॉन एफ. कैनेडी तथा जवाहर लाल नेहरू

(c) निकिता खुश्चेव तथा सुकर्णों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) जॉन एफ. कैनेडी तथा निकिता खुश्चेव


33. नाटो का पूरा नाम निम्न में से कौन-सा है?

(a)उत्तर अंटलांटिक संधि संगठन

(b) अंटलांटिक संधि संगठन

(c) नेशनल अंटलांटिक संधि संगठन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (a) उत्तर अंटलांटिक संधि संगठन


34. निम्न में से NIEO का पूर्ण रूप कौन-सा है?

(a) नव अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था

(b) नव अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक व्यवस्था

(c) नव अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था

(d) नव अंतर्राष्ट्रीय विकास व्यवस्था

उत्तर : (c) नव अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था


35. निकिता खुश्चेव ने क्यूबा में मिसाइलें कब तैनात की?

(a) 1960 में

(b) 1961 में

(c) 1962 में

(d) 1963 में

उत्तर : (c) 1962 में


36. मित्र राष्ट्र की अगुवाई कौन कर रहा था?

(a) अमेरिका

(b) सोवियत संघ

(c) जापान

(d) जर्मनी

उत्तर : (a) अमेरिका


37. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद किन दो महाशक्तियों का उदय हुआ?

(a) भारत और चीन

(b) एशिया और अफ्रीका

(c) एशिया और यूरोप 

(d) अमेरिका और सोवियत संघ

उत्तर : (d) अमेरिका और सोवियत संघ


38. तीसरे विश्व के नाम से किन देशों को जाना जाता है?

(a) गुटनिरपेक्षता आन्दोलन में शामिल देश

(b) नाटो में शामिल देश

(c) वारसा में शामिल देश

(d) पश्चिमी यूरोप के देश

उत्तर : (a) गुटनिरपेक्षता आन्दोलन में शामिल देश


38. पूर्वी गठबंधन को और अन्य किस नाम से जाना जाता हैं?

(a) नाटो के नाम से 

(b) वारसा संधि के नाम से

(c) दक्षेश के नाम से 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (b) वारसा संधि के नाम से


40. धुरी राष्ट्रों में कौन-कौन से राष्ट्र शामिल नहीं थे?

(a) जर्मनी

(b) पोलैण्ड

(c) इटली

(d) जापान

उत्तर : (b) पोलैण्ड


41. निम्न में से जो अन्यो से विषम है उसकी पहचान करे-

(a) प्रथम विश्व युद्ध - 1914-1918

(b) द्वितीय विश्व युद्ध - 1939-1945

(c) शीतयुद्ध-1945-1989

(d) बर्लिन की दीवार - 1961-1962

उत्तर : (d) बर्लिन की दीवार - 1961-1962


42. दो महाशक्तियों के मध्य तनाव की ऐसी स्थिति है जिसमें युद्ध का माहौल बना रहता है परंतु वास्तव में कोई युद्ध नहीं होता है कहलाता है-

(a) विराम की स्थिति

(b) अलगाव की स्थिति

(c) शीतयुद्ध

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (c) शीतयुद्ध


43. मुख्य रूप से सोवियत संघ व अमेरिका के बीच लड़ा युद्ध कहलाता है-

(a) प्रथम विश्व युद्ध 

(b) द्वितीय विश्व युद्ध

(c) शीतयुद्ध

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (c) शीतयुद्ध


44. विश्व एकल ध्रुवीय कब बना-

(a) 1991

(6) 1992

(c) 1989

(d) 1993

उत्तर : (a) 1991


45. शीतयुद्ध के लिए उत्तरदायी दो महाशक्तियों थी?

(a) अमेरिका और रूस 

(b) यूरोप और एशिया

(c) जापान और उत्तरी कोरिया 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (d) उपरोक्त में से कोई नहीं


46. निम्न में से जो अन्यो से विषम है उसकी पहचान करे-

(a) उत्तर कोरिया (सोवियत रूस द्वारा समर्थित)

(b) दक्षिण कोरिया (संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित)

(c) उत्तरी वियतनाम (सोवियत रूस द्वारा समर्थित)

(d) दक्षिण बर्लिन (संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित)

उत्तर : (d) दक्षिण बर्लिन (संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित)


47. शीतयुद्ध के दौरान दोनों महाशक्तियाँ छोटे देशों पर अपना नियंत्रण क्यों बनाए रखना चाहती थीं।

(a) खनिज व तेल जैसे संसाधनों की प्रचुर प्राप्ति हेतु।

(b) महाशक्तियों की सेना व अस्त्र-शस्त्रों के लिए सैनिक अड्डा बनाने हेतु।

(c) आर्थिक सहायता हेतु जहाँ छोटे-छोटे सहयोगी मिलकर सैनिक खर्च उठाने को तैयार हो।

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


48. शीतयुद्ध के बाद अधिकतर मामलों में संयुक्त राष्ट्र-संघ द्वारा चुप्पी साध लेना एक नाटकीय फैसला था जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने की संज्ञा दी।

(a) वैश्वीकरण विश्व व्यवस्था 

(b) समकालीन विश्व व्यवस्था

(c) वर्तमान विश्व व्यवस्था 

(d) नई विश्व व्यवस्था

उत्तर : (d) नई विश्व व्यवस्था


49. किस व्यवस्था द्वारा विकसित और विकासशील देशों में मध्य व्यापार की शर्तों को सुधारने, विकास सहयोग में वृद्धि करने तथा विकसित देशों के सीमा शुल्कों में कमी करके विकासशील देशों की भागीदारी को बढ़ाना है।

(a) नव-अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था 

(b) सोवियत व्यवस्था

(c) पूंजीवादी व्यवस्था

(d) दक्षिणपंथी व्यवस्था

उत्तर : (a) नव-अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था


50. निम्न में से किसका सम्बंध सोवियत राजनीतिक प्रणाली की विशेषताएँ से नहीं हैं-

(a) कम्युनिस्ट पार्टी को प्राथमिकता देना

(b) अन्य किसी भी राजनीतिक दल के अस्तित्व को नहीं स्वीकारना

(c) नियंत्रित एवं नियोजित अर्थव्यवस्था का विकास

(d) पूंजीवादी संरचना

उत्तर : (d) पूंजीवादी संरचना


51. शीतयुद्ध के दौरान भारत दोनों खेमों में से किसी भी एक के साथ सम्मिलित क्यों नहीं हुआ?

(a) उसे अपनी संप्रभुता को बचाए एवं बनाए रखना था।

(b) उस समय आर्थिक विकास तथा क्षेत्रीय एकता एवं अखंडता की अधिक आवश्यकता थी।

(c) किसी भी पक्ष में सम्मिलित होकर भारत अपने विकास को अवरुद्ध होते नहीं देख सकता था।

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


52. निम्न में से कौन-सा पश्चिमी गुट द्वारा निर्मित सैन्य गठबंधन नहीं हैं।

(a) नाटो - पश्चिमी अटलांटिक संधि संगठन

(b) सीटो - दक्षिण-पूर्व एशियाई संधि संगठन

(c) सेंटो - केंद्रीय संधि संगठन

(d) वारसा पैक्ट

उत्तर : (d) वारसा पैक्ट


53. निम्न में से कौन-सा शीतयुद्ध काल के दौरान संयुक्त राज्य अमरीका और सोवियत संघ की विचारधाराओं में अंतर को स्पष्ट करता हैं।

(a) अमरीका पूंजीवाद के प्रसार पर तथा सोवियत संघ समाजवाद के प्रसार पर अधिक जोर दे रहा था।

(b) अमरीका उदार लोकतांत्रिक विचारधारा को प्राथमिकता देता था जबकि सोवियत संघ एक दल के शासन को प्राथमिकता देता था।

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (c) (a) और (b) दोनों


54. किन कारणों से भारत ने स्वयं को दोनों महाशक्तियों के गुटों से अलग रखा-

(a), शांतिपूर्ण विश्व के स्वप्न को साकार करने के लिए भारत ने गुट निरपेक्षता की नीति की वकालत की।

(b) शीतयुद्ध के तनावों को कम करने के लिए तथा दोनों गुटों के बीच मौजूदा मतभेदों को दूर करने की कोशिश की गई।

(c) भारत, अमरीका और सोवियत संघ के नेतृत्व में बने सैन्य गुटों से दूर रहना चाहता था। वह किसी एक गुट में शामिल होकर दूसरे गुट को नाराज नहीं करना चाहता था।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (b) शीतयुद्ध के तनावों को कम करने के लिए तथा दोनों गुटों के बीच मौजूदा मतभेदों को दूर करने की कोशिश की गई।




भाग (2). MCQ बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर


1. गुटनिरपेक्ष (NAM) शिखर सम्मेलन सितंबर 1998 में ____________ में आयोजित किया गया था?

(a) क्यूबा

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) भारत

(d) पाकिस्तान

उत्तर : (b) दक्षिण अफ्रीका


2. वर्तमान में, NAM में ____________ सदस्य और 17 पर्यवेक्षक देश हैं।

(a) 78

(c) 110

(b) 101

(d) 120

उत्तर : (b) 120


3. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 16वाँ शिखर सम्मेलन 26-31 अगस्त 2012 को _____________ में आयोजित किया गया था जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी भाग लिया था?

(a) शर्म अल शेख

(b) हवाना

(c) तेहरान

(d) जकार्ता

उत्तर : (c) तेहरान


4. 17वाँ गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन 13-16 सितंबर 2016 को _____________  में आयोजित किया गया था?

(a) ईरान

(b) मिस्र

(c) क्यूबा

(d) वेनेजुएला

उत्तर : (d) वेनेजुएला


5. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति का परिणाम यह हुआ कि वैश्विक राजनीति के मंच पर __________  का उदय हुआ।

(a) एक नई शक्तियों

(b) दो नई शक्तियों

(c) तीन नई शक्तियों

(d) चार नई शक्तियों

उत्तर : (b) दो नई शक्तियों


6. शीतयुद्ध के दौरान सोवियत संघ ____________ विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता था।
(a) पूंजीवादी
(b) उदारवादी
(c) समाजवादी/वामपंथी 
(d) सम्राज्यवादी/दक्षिणपंथी

उत्तर : (c) समाजवादी/वामपंथी

7. द्वितीय विश्व युद्ध तब समाप्त हुआ जब अमरीका ने जापान के ____________  नामक शहरों पर दो परमाणु बम गिराए।
(a) टोक्यो औरयोकोहामा 
(b) ओसाका और नागोया
(c) साप्पोरो और फुकुओका 
(d) हिरोशिमा और नागासकी
उत्तर : (d) हिरोशिमा और नागासकी

8. 'नाटो' का मुकाबला करने के लिए ____________  ने वारसा संधि की स्थापना की।
(a) पश्चिमी गठबंधन
(b) पूर्वी गठबंधन
(c) उत्तरी गठबंधन
(d) दक्षिणी गठबंधन
उत्तर : (b) पूर्वी गठबंधन

9. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 1961 में ____________ में हुआ था।
(a) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) अमेरिका
(d) बेलग्रेड
उत्तर : (d) बेलग्रेड

10. ______________  संकट के समय भारत ने सोवियत संघ के साथ मित्रता की संधि की।
(a) ईरान
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) बर्लिन
उत्तर : (b) बांग्लादेश

11. शीतयुद्ध के दौरान ______________ के सिद्धांत ने युद्ध नहीं होने दिया।
(a) टूमेन सिद्धांत
(b) मार्शल सिद्धांत
(c) पारस्परिक अवरोध 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (c) पारस्परिक अवरोध

12. शीतयुद्ध की शुरूआत ______________  की समाप्ति के बाद हुई।

(a) प्रथम विश्व युद्ध

(b) द्वितीय विश्व युद्ध

(c) अफगानिस्तान संकट

(d) बर्लिन की दीवार गिरने के बाद

उत्तर : (b) द्वितीय विश्व युद्ध


13. सोवियत संघ के बिखराव के साथ ही ___________ समाप्त हो गया।

(a) प्रथम विश्व युद्ध 

(b) द्वितीय विश्व युद्ध

(c) शीतयुद्ध

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (c) शीतयुद्ध


14. क्यूबा का जुड़ाव सोवियत संघ से था और सोवियत संघ उसे _____________  सहायता देता था।

(a) राजनीति

(b) सामाजिक

(c) कूटनीतिक और वित्तीय 

(d) सांस्कृतिक

उत्तर : (c) कूटनीतिक और वित्तीय





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ