प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र
अध्याय : 2 - राष्ट्रीय आय तथा संबंधित समुच्चय
A. बहुवैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Questions)
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. एक लेखा वर्ष के दौरान किसी देश की घरेलू सीमा में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं (जिसमें मूल्यह्रास भी शामिल होता है), के बाजार मूल्य को कहा जाता है:
(a) बाजार कीमत पर GDP
(b) बाजार कीमत पर GNP
(c) कारक लागत पर GDP
(d) कारक लागत पर GNP
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर GDP
Q2. राष्ट्रीय आय का प्राय: अनुमान लगाया जाता है:
(a) NDPFC के रूप में
(b) NNPMPके रूप में
(c) NDPMP के रूप में
(d) NNPFC के रूप में
उत्तर : (d) NNPFC के रूप में
Q3. घरेलू उत्पाद बराबर है:
(a) राष्ट्रीय उत्पाद + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(b) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(c) राष्ट्रीय उत्पाद : विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
उत्तर : (b) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q4. शुद्ध अप्रत्यक्ष कर अनुमानित किया जाता है:
(a) अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता
(b) आर्थिक सहायता - अप्रत्यक्ष कर
(c) अप्रत्यक्ष कर - आर्थिक सहायता
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (c) अप्रत्यक्ष कर - आर्थिक सहायता
Q5. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) बाजार कीमत पर NNP = बाजार कीमत पर GNP + मूल्यह्रास
(b) बाजार कीमत पर NDP = बाजार कीमत पर NNP – विदेशों से शुद्ध कारक आय
(c) कारक लागत पर NDP = बाजार कीमत पर NDP – अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता
(d) कारक लागत पर GDP = कारक लागत पर NDP + मूल्यह्रास
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर NNP = बाजार कीमत पर GNP + मूल्यह्रास
Q6. निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) राष्ट्रीय आय = कारक लागत पर NDP – विदेशों से शुद्ध कारक आय
(b) कारक लागत पर GNP = बाजार कीमत पर GNP + शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) राष्ट्रीय आय = घरेलू आय + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) कारक लागत पर GDP = कारक लागत पर NDP - मूल्यह्रास
उत्तर : (c) राष्ट्रीय आय = घरेलू आय + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q7. बाजार कीमत तथा कारक लागत की अवधारणाओं में अंतर का आधार है:
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) आर्थिक सहायता
(d) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
उत्तर : (d) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q8. निम्नलिखित में से किसके कारण कारक लागत प्राप्त होती है?
(a) बाजार कीमत - अप्रत्यक्ष कर
(b) बाजार कीमत - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) बाजार कीमत + अप्रत्यक्ष कर
(d) बाजार कीमत + शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
उत्तर : (b) बाजार कीमत - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q9. इनमें से किसमें मूल्यह्रास शामिल होता है?
(a) बाजार कीमत पर GNP में
(b) बाजार कीमत पर NNP में
(c) कारक लागत पर NNP में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर GNP में
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के सामान्य निवासी का उदाहरण है?
(a) भारत में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन में काम करने वाले विदेशी मजदूर
(b) भारत में स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यालय में काम करने वाले जर्मन निदेशक
(c) भारत में शेष विश्व का राजदूत
(d) शेष विश्व में भारत का राजदूत
उत्तर : (d) शेष विश्व में भारत का राजदूत
Q11. राष्ट्रीय आय में शामिल हैं:
(a) वृद्धावस्था पेंशन
(b) भारत में अनिवासी भारतीय द्वारा अपने परिवार को भेजी गई राशि
(c) शेष विश्व से हस्तांतरण भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (d) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक पीड़ित को दी गई वित्तीय सहायता है:
(a) हस्तांतरण भुगतान
(b) कारक आय
(c) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) हस्तांतरण भुगतान
Q13. राष्ट्रीय आय तथा घरेलू आय का अंतर होता है:
(a) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(b) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(c) स्थिर पूँजी का उपभोग
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (b) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q14. बाजार कीमत पर GNP मापा जाता है:
(a) बाजार कीमत पर GDP - मूल्यह्रास
(b) बाजार कीमत पर GDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
(c) बाजार कीमत पर GNP + आर्थिक सहायता
(d) कारक लागत पर NDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
उत्तर : (b) बाजार कीमत पर GDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
Q15. राष्ट्रीय आय से अभिप्राय है:
(a) केवल कारक आय से
(b) देश के केवल सामान्य निवासियों की आय से
(c) घरेलू आय तथा विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय के कुल जोड़ से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q16. राष्ट्रीय आय (NNPEO) बराबर है:
(a) GNPEC+ मूल्यह्रास
(b) GNPFC - मूल्यह्रास
(c) NNPMP - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)
Q17. निम्नलिखित में से कौन GDP को कल्याण का एक अनुपयुक्त सूचकांक बनाता है?
(a) गैर-मौद्रिक लेन-देन
(b) बाह्यताएँ
(c) GDP का वितरण तथा रचना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q18. बाह्यताओं का प्रभाव:
(a) धनात्मक होता है
(b) ऋणात्मक होता है
(c) धनात्मक भी हो सकता है और ऋणात्मक भी
(d) न तो धनात्मक होता है और न ही ऋणात्मक
उत्तर : (c) धनात्मक भी हो सकता है और ऋणात्मक भी
Q19. वास्तविक राष्ट्रीय आय से अभिप्राय है:
(a) चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(c) स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(b) कारक कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(d) पिछले 10 वर्षों की औसतन कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
उत्तर : (c) स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
Q21. करों में वृद्धि के कारण वस्तुओं की कीमत में वृद्धि को NNPMP के अनुमान में उपयुक्त समझा जाता है, क्योंकिः
(a) कर अनिवार्य भुगतान हैं
(b) कर हस्तांतरण भुगतान हैं
(c) कर परिवारों की आय में से दिए जाते हैं
(d) करों के कारण वस्तुओं की बाजार कीमतों में वृद्धि होती है जिन्हें अन्यथा कम कीमत पर बेचा जाएगा
उत्तर : (d) करों के कारण वस्तुओं की बाजार कीमतों में वृद्धि होती है जिन्हें अन्यथा कम कीमत पर बेचा जाएगा
Q1. एक लेखा वर्ष के दौरान किसी देश की घरेलू सीमा में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं (जिसमें मूल्यह्रास भी शामिल होता है), के बाजार मूल्य को कहा जाता है:
(a) बाजार कीमत पर GDP
(b) बाजार कीमत पर GNP
(c) कारक लागत पर GDP
(d) कारक लागत पर GNP
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर GDP
Q2. राष्ट्रीय आय का प्राय: अनुमान लगाया जाता है:
(a) NDPFC के रूप में
(b) NNPMPके रूप में
(c) NDPMP के रूप में
(d) NNPFC के रूप में
उत्तर : (d) NNPFC के रूप में
Q3. घरेलू उत्पाद बराबर है:
(a) राष्ट्रीय उत्पाद + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(b) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(c) राष्ट्रीय उत्पाद : विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
उत्तर : (b) राष्ट्रीय उत्पाद - विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q4. शुद्ध अप्रत्यक्ष कर अनुमानित किया जाता है:
(a) अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता
(b) आर्थिक सहायता - अप्रत्यक्ष कर
(c) अप्रत्यक्ष कर - आर्थिक सहायता
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (c) अप्रत्यक्ष कर - आर्थिक सहायता
Q5. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) बाजार कीमत पर NNP = बाजार कीमत पर GNP + मूल्यह्रास
(b) बाजार कीमत पर NDP = बाजार कीमत पर NNP – विदेशों से शुद्ध कारक आय
(c) कारक लागत पर NDP = बाजार कीमत पर NDP – अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता
(d) कारक लागत पर GDP = कारक लागत पर NDP + मूल्यह्रास
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर NNP = बाजार कीमत पर GNP + मूल्यह्रास
Q6. निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) राष्ट्रीय आय = कारक लागत पर NDP – विदेशों से शुद्ध कारक आय
(b) कारक लागत पर GNP = बाजार कीमत पर GNP + शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) राष्ट्रीय आय = घरेलू आय + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) कारक लागत पर GDP = कारक लागत पर NDP - मूल्यह्रास
उत्तर : (c) राष्ट्रीय आय = घरेलू आय + विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q7. बाजार कीमत तथा कारक लागत की अवधारणाओं में अंतर का आधार है:
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) आर्थिक सहायता
(d) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
उत्तर : (d) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q8. निम्नलिखित में से किसके कारण कारक लागत प्राप्त होती है?
(a) बाजार कीमत - अप्रत्यक्ष कर
(b) बाजार कीमत - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) बाजार कीमत + अप्रत्यक्ष कर
(d) बाजार कीमत + शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
उत्तर : (b) बाजार कीमत - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q9. इनमें से किसमें मूल्यह्रास शामिल होता है?
(a) बाजार कीमत पर GNP में
(b) बाजार कीमत पर NNP में
(c) कारक लागत पर NNP में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) बाजार कीमत पर GNP में
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के सामान्य निवासी का उदाहरण है?
(a) भारत में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन में काम करने वाले विदेशी मजदूर
(b) भारत में स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यालय में काम करने वाले जर्मन निदेशक
(c) भारत में शेष विश्व का राजदूत
(d) शेष विश्व में भारत का राजदूत
उत्तर : (d) शेष विश्व में भारत का राजदूत
Q11. राष्ट्रीय आय में शामिल हैं:
(a) वृद्धावस्था पेंशन
(b) भारत में अनिवासी भारतीय द्वारा अपने परिवार को भेजी गई राशि
(c) शेष विश्व से हस्तांतरण भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (d) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक पीड़ित को दी गई वित्तीय सहायता है:
(a) हस्तांतरण भुगतान
(b) कारक आय
(c) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) हस्तांतरण भुगतान
Q13. राष्ट्रीय आय तथा घरेलू आय का अंतर होता है:
(a) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(b) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
(c) स्थिर पूँजी का उपभोग
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (b) विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q14. बाजार कीमत पर GNP मापा जाता है:
(a) बाजार कीमत पर GDP - मूल्यह्रास
(b) बाजार कीमत पर GDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
(c) बाजार कीमत पर GNP + आर्थिक सहायता
(d) कारक लागत पर NDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
उत्तर : (b) बाजार कीमत पर GDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
Q15. राष्ट्रीय आय से अभिप्राय है:
(a) केवल कारक आय से
(b) देश के केवल सामान्य निवासियों की आय से
(c) घरेलू आय तथा विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय के कुल जोड़ से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q16. राष्ट्रीय आय (NNPEO) बराबर है:
(a) GNPEC+ मूल्यह्रास
(b) GNPFC - मूल्यह्रास
(c) NNPMP - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)
Q17. निम्नलिखित में से कौन GDP को कल्याण का एक अनुपयुक्त सूचकांक बनाता है?
(a) गैर-मौद्रिक लेन-देन
(b) बाह्यताएँ
(c) GDP का वितरण तथा रचना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q18. बाह्यताओं का प्रभाव:
(a) धनात्मक होता है
(b) ऋणात्मक होता है
(c) धनात्मक भी हो सकता है और ऋणात्मक भी
(d) न तो धनात्मक होता है और न ही ऋणात्मक
उत्तर : (c) धनात्मक भी हो सकता है और ऋणात्मक भी
Q19. वास्तविक राष्ट्रीय आय से अभिप्राय है:
(a) चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(c) स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(b) कारक कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
(d) पिछले 10 वर्षों की औसतन कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
उत्तर : (c) स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय से
Q21. करों में वृद्धि के कारण वस्तुओं की कीमत में वृद्धि को NNPMP के अनुमान में उपयुक्त समझा जाता है, क्योंकिः
(a) कर अनिवार्य भुगतान हैं
(b) कर हस्तांतरण भुगतान हैं
(c) कर परिवारों की आय में से दिए जाते हैं
(d) करों के कारण वस्तुओं की बाजार कीमतों में वृद्धि होती है जिन्हें अन्यथा कम कीमत पर बेचा जाएगा
उत्तर : (d) करों के कारण वस्तुओं की बाजार कीमतों में वृद्धि होती है जिन्हें अन्यथा कम कीमत पर बेचा जाएगा
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks)
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
Q1. देशीय/घरेलू आय = राष्ट्रीय आय - .................... l (शुद्ध निर्यात / विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय)
उत्तर : विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय
Q2. ........................ कारण सकल घरेलू उत्पाद तथा शुद्ध घरेलू उत्पाद में अंतर होता है।
(मूल्यह्रास / अप्रत्यक्ष कर)
उत्तर : मूल्यह्रास
Q3. आधार वर्ष एक आर्थिक सूचकांक में वर्षों की श्रृंखला का ................... वर्ष है (पहला / अंतिम)
उत्तर : पहला
Q4. वस्तुओं पर ...................... वस्तुओं की बाजार कीमत को बढ़ाते हैं। (प्रत्यक्ष कर / अप्रत्यक्ष कर)
उत्तर : अप्रत्यक्ष कर
Q5. कारक लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद ........................... l (मूल्यह्रास / शुद्ध अप्रत्यक्ष कर)
उत्तर : शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q6. ............. में वृद्धि केवल तभी संभव है जब अर्थव्यवस्था में वस्तुओं तथा सेवाओं के प्रवाह में वृद्धि हो। (मौद्रिक GDP / वास्तविक GDP)
उत्तर : वास्तविक GDP
Q7. घरेलू कारक आय राष्ट्रीय आय से अधिक होगी जब विदेशों से प्राप्त शुद्ध कारक आय ........................ हो। (धनात्मक / ऋणात्मक)
उत्तर : ऋणात्मक
C. सत्य अथवा असत्य (True or False)
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए
Q1. राष्ट्रीय आय में केवल एक देश के सामान्य निवासियों की आय को सम्मिलित किया जाता है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q2. भारत में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में काम करने वाले भारतीय भारत के सामान्य निवासी हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q3. हस्तांतरण आय राष्ट्रीय आय के आकलन में शामिल की जाती हैं क्योंकि ये कारक सेवाओं को अर्पित करने के लिए पुरस्कार हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q4. ब्याज परिवारों द्वारा उनकी पूँजी का उत्पादक इकाइयों द्वारा उपयोग करने के बदले में प्राप्त होता है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q5. चालू कीमतों पर GDP के कारण अर्थव्यवस्था में वस्तुओं तथा सेवाओं के प्रवाह में वृद्धि हो सकती है। (सत्य /असत्य)
उत्तर : सत्य
Q6. GDP अपस्फायक कीमत स्तर में परिवर्तन के कारण GDP में परिवर्तन को दिखाता है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
D. सही कथनों का मिलान कीजिए
I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए
उत्तर : (a) - (iv), (b) - (v), (c) - (ii), (d) - (i), (e) - (iii)
0 टिप्पणियाँ