Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomic/CLASS-12 /Chapter-Money/mcq Question In Hindi Medium

प्रारंभिक 
समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 4 - मुद्रा [Money]

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Questions)

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. वस्तु विनिमय प्रणाली वह प्रणाली है जिसमें

(a) वस्तु के बदले वस्तु का लेन-देन होता है 

(b) वस्तु का विनिमय नहीं होता

(c) वस्तु का विनिमय घरेलू मुद्रा से किया जाता है 

(d) वस्तु का विनिमय विदेशी मुद्रा से किया जाता है

उत्तर : (a) वस्तु के बदले वस्तु का लेन-देन होता है 


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु विनिमय प्रणाली की विशिष्ट विशेषता है?

(a) विनिमय का एक सामान्य माध्यम 

(b) आवश्यकताओं का दोहरा संयोग

(c) लेखे की एक सामान्य इकाई

(d) अस्थगित भुगतानों का माप

उत्तर : (b) आवश्यकताओं का दोहरा संयोग


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा की सामान्य रूप से स्वीकृत परिभाषा है?

(a) कोई भी वस्तु जिसका साधारणतया मूल्य संचय के रूप में प्रयोग किया जाता है

(b) कोई भी वस्तु जिसका सोने की एक निश्चित दर पर विनिमय किया जाता है

(c) कोई भी वस्तु जिसे बैंक स्वीकार करने को तैयार है

(d) कोई भी वस्तु जो सामान्य रूप से वस्तुओं तथा सेवाओं के विनिमय के रूप में स्वीकार की जाती है

उत्तर : (d) कोई भी वस्तु जो सामान्य रूप से वस्तुओं तथा सेवाओं के विनिमय के रूप में स्वीकार की जाती है


Q4. वह मुद्रा, जो प्राप्तकर्ता तथा अदाकर्ता के बीच परस्पर विश्वास पर आधारित होने के कारण विनिमय के माध्यम के रूप में स्वीकार की जाती है, कहलाती है:

(a) पूर्ण-काय मुद्रा

(b) साख मुद्रा

(c) आदेश मुद्रा

(d) न्यास मुद्रा

उत्तर : (d) न्यास मुद्रा


Q5. पूर्ण-काय मुद्रा वह मुद्रा होती है जिसका मौद्रिक मूल्य और वस्तु मूल्य:

(a) बाजार में बराबर होता है

(b) सरकार द्वारा बराबर घोषित किया जाता है

(c) बाजार में अलग-अलग होता है

(d) RBI द्वारा बराबर घोषित किया जाता है

उत्तर : (a) बाजार में बराबर होता है


Q6. वह मुद्रा, जो सरकार के आदेश द्वारा जारी की जाती है, कहलाती है:

(a) पूर्ण-काय मुद्रा

(b) साख मुद्रा

(c) आदेश मुद्रा

(d) न्यास मुद्रा

उत्तर : (c) आदेश मुद्रा


Q7. जब मुद्रा का मौद्रिक मूल्य मुद्रा के वस्तु मूल्य से अधिक होता है, वह कहलाती है:

(a) पूर्ण-काय मुद्रा

(b) साख मुद्रा

(c) आदेश मुद्रा

(d) न्यास मुद्रा

उत्तर : (b) साख मुद्रा


Q8. स्थगित भुगतानों के माप के रूप में मुद्रा के कारण उत्पत्ति हुई है:

(a) वस्तु बाजार की

(b) वित्तीय बाजार की

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) वित्तीय बाजार की


Q9. निम्न में से कौन-सा मुद्रा पूर्ति के M1 माप का घटक है?

(a) सावधि जमा

(b) माँग जमा

(c) वाणिज्यिक बैंकों के नकद कोष 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) माँग जमा


Q10. बैंक मुद्रा वह मुद्रा होती है जोः

(a) RBI द्वारा जारी की जाती है

(b) सरकार द्वारा जारी की जाती है

(c) साख सृजन के रूप में सृजित की जाती है 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) साख सृजन के रूप में सृजित की जाती है 


Q11. भारत में मुद्रा की पूर्ति कौन करता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) वाणिज्यिक बैंक

(c) सरकार

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q12. माँग जमाओं में शामिल हैं:

(a) चेक जमाएँ

(b) जमाएँ जो माँगने पर निकलवाई जा सकती हैं

(c) एक अवधि के लिए निश्चित जमाएँ 

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)


QQ13. भारत मुद्रा पूर्ति को मापने के चार विकल्प हैं: M1 , M2 , M3 , और M4 इनमें से M1 =

(a) जनता के पास करेंसी

(b) जनता के पास करेंसी + माँग जमाएँ

(c) जनता के पास करेंसी + माँग जमाएँ + रिजर्व बैंक के पास अन्य जमाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) जनता के पास करेंसी + माँग जमाएँ + रिजर्व बैंक के पास अन्य जमाएँ


Q14. मुद्रा की पूर्तिः

(a) एक प्रवाह चर है

(b) एक स्टॉक चर है

(c) एक वास्तविक चर है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) एक स्टॉक चर है


Q15. भारत में सिक्के जारी किए जाते हैं:

(a) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(c) वित्त मंत्रालय द्वारा

(d) शहरी विकास मंत्रालय द्वारा

उत्तर : (c) वित्त मंत्रालय द्वारा


Q16. मुद्रा की उत्पत्ति ने:

(a) एक व्यक्ति की क्रय तथा विक्रय गतिविधियों को पृथक कर दिया है

(b) एक व्यक्ति की क्रय तथा विक्रय गतिविधियों को समायोजित कर दिया है

(c) क्रय तथा विक्रय के क्षेत्र को विस्तृत कर दिया है

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q17. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोट जारी करने के लिए अपनाई जाती है?

(a) आनुपातिक प्रणाली

(b) साधारण जमा प्रणाली

(c) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

(d) स्थिर न्यास जारी करने की प्रणाली

उत्तर : (c) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली


Q18. उच्च शक्ति मुद्रा बराबर है:

(a) केवल RBI द्वारा पूर्ति की गई मुद्रा के

(b) अर्थव्यवस्था में मुद्रा की कुल पूर्ति के

(c) लोगों के पास रखे नोटों तथा सिक्कों के

(d) लोगों के पास रखी मुद्रा (नोट तथा सिक्के), वाणिज्यिक बैंकों की तिजोरी नकद के साथ-साथ RBI के पास ने सकट कोषों के

उत्तर : (d) लोगों के पास रखी मुद्रा (नोट तथा सिक्के), वाणिज्यिक बैंकों की तिजोरी नकद के साथ-साथ RBI के पास ने सकट कोषों के


B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks)

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. एक वस्तु जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्य रूप से स्वीकार की जाती है ...................  कहलाती है। (वस्तु / मुद्रा)

उत्तर : मुद्रा


Q2. वह प्रणाली जिसमें वस्तु का विनिमय वस्तु से किया जाता है, ...................... के रूप में जानी जाती है। (वस्तु विनिमय प्रणाली / मौद्रिक विनिमय प्रणाली)

उत्तर : वस्तु विनिमय प्रणाली


Q3. मुद्रा के विकास ने .....................  को सुविधाजनक एवं सरल बना दिया है। (वर्तमान भुगतानों / ठेका संबंधी भुगतानों)

उत्तर : ठेका संबंधी भुगतानों


Q4. मुद्रा का मुख्य लक्षण .....................  है। (तरलता / ठोसपन)

उत्तर : तरलता


Q5. कागजी नोटक .................  मूल्य वही है जो उस पर अंकित होता है। (मौद्रिक / वस्तु)

उत्तर : मौद्रिक


Q6. .........................  मुद्रा विनिमय के माध्यम के रूप में स्वीकार की जाती है क्योंकि यह प्राप्तकर्ता तथा अदाकर्ता के बीच परस्पर विश्वास पर आधारित होती है। (आदेश / न्यास)

उत्तर : न्यास


Q7. वस्तु विनिमय प्रणाली में एक व्यक्ति द्वारा क्रय तथा विक्रय ................  समय पर किया जाता था। (एक ही /अलग-अलग)

उत्तर : एक ही


Q8. ................... से अभिप्राय एक निश्चित समय पर देश में लोगों के पास कुल मुद्रा के स्टॉक से है।

(मुद्रा की पूर्ति / मुद्रा की माँग)

उत्तर : मुद्रा की पूर्ति



C. सत्य अथवा असत्य (True or False)

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. वस्तु-वस्तु अर्थव्यवस्था उस अर्थव्यवस्था को कहते हैं जिसमें वस्तु विनिमय प्रणाली का प्रचलन होता है।  (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. वस्तु विनिमय प्रणाली में स्थगित भुगतान वस्तुओं के रूप में किए जाते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. साख मुद्रा की स्थिति में मौद्रिक मूल्य वस्तु मूल्य से कम होता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. विनिमय के विस्तार से वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजारों का विस्तार हुआ है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. आदेश मुद्रा में सभी नोट तथा चेक सम्मिलित होते हैं जिसे लोग एक देश में कानूनी तौर पर

विनिमय के माध्यम के रूप में स्वीकार करने के लिए बाध्य होते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. मुद्रा की पूर्ति में, सरकार के पास रखे स्टॉक को सम्मिलित किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


7. वणिज्यिक बैंक माँग जमाओं के द्वारा मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि करते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


8. केवल निवल माँग जमाओं को ही मुद्रा की पूर्ति का एक भाग माना जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. सही कथनों का मिलान कीजिए 

I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए


कॉलम I  

कॉलम II

(a) पूर्ण-काय मुद्रा

(i) मौद्रिक मूल्य > वस्तु मूल्य

(b) सावधि जमाएँ

(ii) चेक द्वारा निकाली जाने वाली जमाएँ

(c) वस्तु विनिमय प्रणाली

(iii) वस्तु का विनिमय मुद्रा से किया जाता है


(d) सकल माँग जमाएँ

(iv) अंतर-बैंकिंग दावे शामिल नहीं होते

(e) उच्च शक्ति मुद्रा

(v) अर्थव्यवस्था में आधार मुद्रा


उत्तर : (e) उच्च शक्ति मुद्रा - (v) अर्थव्यवस्था में आधार मुद्रा


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें  


कॉलम I  

कॉलम II

(a) किसी देश की सरकार

(i) विधि ग्राह्य

(b) मुद्रा की पूर्ति

(ii) चेक

(C) RBI

(iii) मुद्रा की पूर्तिकर्ता

(d) न्यास मुद्रा

(iv) मुद्रा का प्रमुख पूर्तिकर्ता

(e) नोट एवं सिक्के

(v) एक स्टॉक अवधारणा

उत्तर : (a) - (iii), (b) - (v),(c) -(iv), (d) - (ii), (e) - (i)


economicsfast.blogspot.com

www.elistudy.com


  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 8 न्यून (अभावी) माँग और अधि माँग की समस्या बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 9 सरकारी बजट तथा अर्थव्यवस्था बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 10 विदेशी विनिमय दर बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 11 भुगतान शेष बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ