Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomic/Chapter-1/mcq question and answer/Class-12/in Hindi Medium

प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 1 - समष्टि-अर्थशास्त्र की कुछ मूल अवधारणाएँ

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. एक अर्थव्यवस्था में एक लेखा वर्ष की अवधि के दौरान सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का उपभोग कहलाता है:

(a) समग्र माँग

(b) समग्र पूर्ति

(c) समग्र उपभोग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) समग्र उपभोग


Q2. वस्तुओं का वर्गीकरण निर्भर करता है:

(a) वस्तुओं के उपभोग पर

(b) वस्तुओं के उत्पादन पर

(c) वस्तुओं के प्रथम प्रयोग पर

(d) वस्तुओं के अंतिम प्रयोग पर

उत्तर : (d) वस्तुओं के अंतिम प्रयोग पर


Q3. अंतिम वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है:

(a) उपभोक्ताओं द्वारा

(c) सरकार द्वारा

(b) उत्पादकों द्वारा

(d) उपरोक्त सभी द्वारा

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी द्वारा


Q4. वे वस्तुएँ जो मानवीय आवश्यकताओं को प्रत्यक्ष रूप से संतुष्ट करती हैं, कहलाती हैं:

(a) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(b) उपभोक्ता वस्तुएँ

(c) पूँजीगत वस्तुएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) उपभोक्ता वस्तुएँ


Q5. पूँजीगत वस्तुएँ वे वस्तुएँ हैं:

(a) जिनका उत्पादन प्रक्रिया में कई वर्षों तक प्रयोग किया जाता है

(b) जिनका उत्पादन प्रक्रिया में कुछ वर्षों तक प्रयोग किया जाता है

(c) जिनमें मूल्यह्रास की हानि शामिल होती है

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q6. परिवारों द्वारा अपने रसोईघर में उपयोग किया गया फूड प्रोसेसर उदाहरण है:

(a) पूँजीगत वस्तुओं का

(b) मध्यवर्ती वस्तुओं का

(c) उपभोग वस्तुओं का

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) उपभोग वस्तुओं का


Q7. चीनी के उत्पादन में गन्नाः

(a) एक अंतिम वस्तु है

(b) एक पूँजीगत वस्तु है

(c) एक मध्यवर्ती वस्तु है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) एक मध्यवर्ती वस्तु है


Q8. यदि एक कार टैक्सी-चालक द्वारा खरीदी जाती है तो वह कहलाएगी:

(a) एक पूँजीगत वस्तु

(b) एक मध्यवर्ती वस्तु

(c) एक अंतिम वस्तु

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q9. टी.वी., रेडियो, वाशिंग मशीन आदि उदाहरण हैं:

(a) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के 

(b) अर्ध-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के

(c) एकल-उपयोग उपभोक्ता वस्तुओं के 

(d) पूँजीगत वस्तुओं के

उत्तर : (a) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के 


Q10. निम्न में से कौन-सी अर्ध-टिकाऊ वस्तु है?

(a) रेडियो

(b) कपड़े

(c) दूध

(d) पेट्रोल

उत्तर : (b) कपड़े


Q11. पूँजी के स्टॉक में वृद्धि कहलाती है:

(a) पूँजीगत हानि

(b) पूँजीगत लाभ

(c) पूँजी निर्माण

(d) इसमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) पूँजी निर्माण


Q12. शुद्ध निवेश बराबर है।

(a) सकल निवेश + मूल्यहास

(b) सकल निवेश - मूल्यह्रास

(c) सकल निवेश x मूल्यह्रास

(d) सकल निवेश + मूल्यह्रास

उत्तर : (b) सकल निवेश- मूल्यह्रास


Q13. शुद्ध पूँजी निर्माण के कारणः

(a) उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है

(b) मूल्यह्रास में वृद्धि होती है

(c) लाभ में वृद्धि होती है

(d) लागत में वृद्धि होती है

उत्तर : (a) उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है


Q14. निम्न में से मूल्यह्रास का कौन-सा कारण है?

(a) सामान्य टूट-फूट

(b) बाढ़ के कारण हानि

(c) बाजार में आई गिरावट के कारण हानि 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) सामान्य टूट-फूट


Q15. निम्न में से अप्रत्याशित अप्रचलन का कौन-सा कारण है?

(a) माँग में परिवर्तन

(b) प्राकृतिक आपदाएँ

(c) तकनीक में परिवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) प्राकृतिक आपदाएँ


Q16. निम्न में से प्रत्याशित अप्रचलन का कारण कौन-सा है?

(a) प्राकृतिक आपदाएँ

(b) माँग में परिवर्तन

(c) तकनीक में परिवर्तन

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q17. मूल्यह्रास आरक्षित कोष की आवश्यकता होती है:

(a) माल-सूची स्टॉक के लिए

(b) विज्ञापन के लिए

(c) पुनःस्थापन निवेश के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) पुनःस्थापन निवेश के लिए


Q18. स्टॉक चर:

(a) में समयकाल होता है

(b) अगत्यात्मक चर

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q19. प्रति इकाई समय अवधि पर मापी जाने वाली मात्रा कहलाती है:

(a) स्टॉक चर

(b) प्रवाह चर

(c) माल-सूची

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) प्रवाह चर


Q20. 'परिवार की आय' किस चर का उदाहरण है?

(a) स्टॉक का

(b) प्रवाह का

(c) स्टॉक तथा प्रवाह दोनों का

(d) न ही स्टॉक का और न ही प्रवाह का

उत्तर : (b) प्रवाह का


Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक चर है?

(a) पूँजी पर व्याज

(b) दिल्ली तथा मनाली के बीच की दूरी

(c) मुद्रा का व्यय

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (b) दिल्ली तथा मनाली के बीच की दूरी


Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाह चर नहीं है?

(a) आय

(b) पूँजी निर्माण

(c) एक देश में मुद्रा की पूर्ति

(d) छत की टंकी से पानी का रिसाव

उत्तर : (c) एक देश में मुद्रा की पूर्ति


Q23. दिल्ली तथा आगरा के बीच 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली कार सम्मिलित करती है।

(a) केवल स्टॉक चरों को

(b) केवल प्रवाह चरों को

(c) स्टॉक तथा प्रवाह दोनों चरों को 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) स्टॉक तथा प्रवाह दोनों चरों को 


Q24. परिवारों द्वारा फर्मों को कारक सेवाएँ प्रदान किए जाने पर होता है।

(a) वास्तविक प्रवाह

(b) मौद्रिक प्रवाह

(c) सेवाओं का प्रवाह

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (a) वास्तविक प्रवाह


Q25. आय के चक्रीय प्रवाह का कारण है।

(a) सरकारी हस्तक्षेप

(b) वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन

(c) उत्पादक तथा परिवार क्षेत्र में परस्पर निर्भरता 

(d) मुद्रा का आविष्कार

उत्तर : (c) उत्पादक तथा परिवार क्षेत्र में परस्पर निर्भरता 



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. .................. वस्तुएँ वे वस्तुएँ हैं जो उत्पादन की सीमा रेखा को पार कर चुकी हैं और अपने अंतिम-प्रयोगकर्ताओं द्वारा प्रयोग के लिए तैयार हैं। (अंतिम / मध्यवर्ती)

उत्तर : अंतिम


Q2. राष्ट्रीय आय के अनुमान में केवल ....................... वस्तुओं के मूल्य को लेना चाहिए।

(मध्यवर्ती / अंतिम)

उत्तर : अंतिम


Q3. एक वस्तु को मध्यवर्ती वस्तु या अंतिम वस्तु के रूप में वर्गीकृत करते समय केवल इसके ............................. में रखा जाता है। (आरंभिक-उपयोग / अंतिम-उपयोग)

उत्तर : अंतिम-उपयोग


Q4. ..................... वह वर्ष है जिसके दौरान वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन का अनुमान घरेलू अर्थव्यवस्था में लगाया जाता है। (लेखांकन वर्ष / कैलेंडर वर्ष)

उत्तर : लेखांकन वर्ष


Q5. एकल-उपयोग उपभोग वस्तुओं की तुलना में, टिकाऊ उपभोग वस्तुओं का सापेक्ष मूल्य .................  होता है। (अधिक / कम)

उत्तर : अधिक


Q6. बिजली का सामान ......................  उपभोग वस्तुओं का उदाहरण है। (अर्ध-टिकाऊ / टिकाऊ)

उत्तर : अर्ध-टिकाऊ


Q7. गैर-टिकाऊ उपभोग वस्तुओं को .................  उपभोग वस्तुओं के रूप में भी जाना जाता है।

(दोहरे उपयोग / एकल-उपयोग)

उत्तर : एकल-उपयोग


Q8. ....................  वस्तुओं के अधिक उत्पादन के कारण अर्थव्यवस्था का उच्च स्तर पर कल्याण होता है। (उपभोग / पूँजीगत)

उत्तर : उपभोग


Q9. ................. से अभिप्राय वर्ष के दौरान पूँजीगत वस्तुओं के कुल उत्पादन से है। (सकल निवेश / शुद्ध निवेश)

उत्तर : सकल निवेश


Q10. ...............  अर्थव्यवस्था में उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है। (सकल निवेश / शुद्ध निवेश)

उत्तर : शुद्ध निवेश


Q11. मूल्यह्रास के अनुमान के लिए केवल .................. अप्रचलन को ध्यान में रखा जाता है। (प्रत्याशित / अप्रत्याशित)

उत्तर : प्रत्याशित


Q12. ...................  से अभिप्राय स्थिर परिसंपत्तियों के मूल्य में होने वाली कमी से है जब वह प्रयोग नहीं की जाती। (स्थिर पूँजी के उपभोग / पूँजीगत हानि)

उत्तर : पूँजीगत हानि


Q13. स्टॉक वह चर है जिसे समय के/की .................... मापा जाता है। (एक अवधि के दौरान / एक बिंदु पर)

उत्तर : एक बिंदु पर


Q14. स्थिर परिसंपत्तियों के मूल्य में हानि जो कि अप्रत्याशित अप्रचलन के कारण होती है उसे ..................... कहा जाता है। (पूँजीगत हानि / मूल्यह्रास)

उत्तर : पूँजीगत हानि


Q15. ............... से अभिप्राय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में मुद्रा के प्रवाह से है।

(मौद्रिक प्रवाह / वास्तविक प्रवाह)

उत्तर : मौद्रिक प्रवाह



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. उत्पादकों द्वारा अंतिम वस्तुओं पर किए जाने वाले व्यय को निवेश व्यय कहा जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य अंतिम वस्तुओं के मूल्य का एक भाग बन जाता है।  (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. अंतिम वस्तुओं तथा मध्यवर्ती वस्तुओं के बीच का अंतर वस्तुओं के आरंभिक उपयोग पर निर्भर करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. वे वस्तुएँ जिनका केवल एक ही बार उपयोग किया जाता है, गैर-टिकाऊ उपभोग वस्तुएँ कहलाती हैं।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. माल-सूची निवेश से उत्पादकों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है।  (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. कच्चे माल का स्टॉक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्पादकों को आगतों की निरंतर पूर्ति सुनिश्चित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. सकल निवेश = शुद्ध निवेश - मूल्यह्रास। (सत्य / असत्य)

त्तर : असत्य


Q8. प्रत्याशित अप्रचलन से अभिप्राय प्राकृतिक आपदाओं अथवा आर्थिक मंदी के कारण स्थिर परिसंपत्तियों के मूल्य में होने वाली गिरावट से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. स्थिर पूँजी के उपभोग को मूल्यह्रास आरक्षित कोष द्वारा प्रबंधित किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q10. प्रवाह, समय के एक निश्चित बिंदु पर मापी जाने वाली मात्रा है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q11. स्टॉक, प्रवाह को प्रभावित करता है: पूँजी का स्टॉक जितना अधिक होता है, वस्तुओं तथा सेवाओं

का प्रवाह भी उतना ही अधिक होता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q12. पूँजी निर्माण सभी मानव-निर्मित वस्तुओं का स्टॉक है जिनका आगे उत्पादन के लिए

प्रयोग किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q13. आय के चक्रीय प्रवाह से अभिप्राय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के मध्य उत्पादन, आय सृजन

तथा व्यय की न समाप्त होने वाली क्रियाओं के प्रवाह से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q14. मूल्य वृद्धि = उत्पाद का मूल्य - मध्यवर्ती वस्तुओं पर किया गया व्यय। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य

Q15. उपभोक्ताओं तथा उत्पादकों की दो-क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में कोई सरकार नहीं होती।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


D. सही कथनों का मिलान कीजिए 

I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए


कॉलम I  

कॉलम II

(a) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(i) अंतिम उपभोग के लिए फर्म X द्वारा फर्म Y से कमीजें खरीदना

(b) अंतिम वस्तुएँ

(ii) उत्पादन की सीमा रेखा को पार कर चुकी हैं

(c) पूँजीगत वस्तुओं का अधिक उत्पादन

(iii) लोगों के कल्याण का उच्चतर स्तर

(d) सकल निवेश

(iv) मौजूदा पूँजीगत स्टॉक में शुद्ध वृद्धि

(e) मौद्रिक व्यय

(v) एक स्टॉक अवधारणा


उत्तर : (b) अंतिम वस्तुएँ – (ii) उत्पादन की सीमा रेखा को पार कर चुकी हैं


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:


कॉलम I  

कॉलम II

(a) सीमेंट उत्पादन

(i) उत्पादकों की उत्पादकीय क्षमता को बढ़ाता है

(b) अंतिम वस्तुएँ

(ii) एक लेखा वर्ष के दौरान फर्मों द्वारा लाभ के लिए बेची जाती है

(c) स्थिर निवेश

(iii) उत्पादकों की स्थिर परिसंपत्तियाँ

(d) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(iv) राष्ट्रीय उत्पाद के अनुमान में शामिल की जाती है

(e) पूँजीगत वस्तुएँ

(v) एक प्रवाह चर

उत्तर :  (a) - (v) , (b) - (iv) , (c) - (i) , (d) - (ii) , (e) - (iii)


www.elistudy.com


👉प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र (Microeconomics) (class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️

  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर

👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ