Advertisement

Responsive Advertisement

PRACTICE PAPER (2021 - 2022) CLASS XII ECONOMICS

  PAPER (2021 - 2022)
C LASS : XII
SUBJECT : ECONOMICS


समय : 90 मिनट                                                      अधिकतम अंक : 40

सामान्य निर्देश-

1. इस प्रश्नपत्र में 60 प्रश्न है जिनमें से 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं ।

2. इस प्रश्नपत्र को 3 खंडों में बाँटा गया है

• खंड अ इसमें 24 प्रश्न है। कोई 20 प्रश्न करने हैं ।

• खंड ब इसमें 24 प्रश्न है। कोई 20 प्रश्न करने हैं।

• खंड स इसमें 12 प्रश्न है। कोई 10 प्रश्न करने हैं।

3. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

4. ऋणात्मक अंकन नहीं है।



खण्ड-अ

(24 प्रश्नों में से 20 प्रश्न हल करने हैं)


Q1. सरकार की बजटीय नीति को __________ भी कहा जाता है।

(a) आय तथा व्यय नीति                         

(b) राजकोषीय नीति

(c) मौद्रिक नीति                                          

(d) वित्तीय नीति



Q2. भुगतान शेष का चालू खाता केवल __________ को शामिल करता है। 

(a) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

(c) भारत को बाह्य प्रापणसेवाएँ

(b) IMF से उधार

(d) जियो में फेसबुक द्वारा निवेश



Q3. पहचानिए, निम्न में से कौन मुद्रा का सृजन करता है?

(a) नाबार्ड

(b) भारतीय रिजर्व बैंक

(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(d) एलआईसी



Q4. एपल के आई फोन के आयात को __________  तथा _________  में दर्ज किया जाता है।

(a) पूंजी खाता, जमा (क्रेडिट) पक्ष

(b) चालू खात, नामे (डेबिट) पक्ष

(c) पूंजी खाता, नामे (डेबिट) पक्ष

(d) चालू खाता, जमा (क्रेडिट) पक्ष



Q5. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये-


कथन 1 : भारतीय अर्थव्यवस्था विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य है।

कथन 2 : भारत ने व्यापार सरलता रैंक में सुधार किया है।


विकल्प :


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



Q6. एक वित्तीय संस्थान को बैंक बनने के लिए आवश्यक शर्त/शर्ते हैं:

(a) जमा स्वीकार करना

(b) ऋण देना

(c) मुद्रा नोटों की छपाई

(d) (a) और (b) दोनों



Q7. अभिषेक कहता है, "इस बाजार में विदेशी मुद्राओं का क्रय विक्रय होता है तथा यह एक निश्चित स्थान तक सीमित नहीं है"


यह उपरोक्त कथन अभिषेक द्वारा दिया गया था, इस कथन में किस बाजार को संदर्भित किया गया है?


(a) विदेशी विनिमय बाजार

(b) विदेशी पैसा बाजार

(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार

(d) अंतरराष्ट्रीय पैसा बाजार



8. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन 1 : बजट आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित आय तथा अनुमानित व्यय का विस्तृत विवरण होता है।

कथन 2 : बजट अनुमान सरकार के पिछले साल के वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।


विकल्प :


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है




9. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का अंत प्रवाह _________ व _______ पक्ष में दर्ज किया जाएगा।
i. चालू खाता
ii. पूंजी खाता
iii. नामे (डेबिट)
iv. जमा (क्रेडिट)


निम्न में से सही विकल्प चुनिये
(a) i व iii
(b) ii व iv
(c) ii व iii
(d) i व iv



10. पहचानिए निम्न में से कौन-सा कथन आरबीआई के संदर्भ में सही नहीं है।

(a) यह सरकार से जमाएँ स्वीकार करता है

(b) यह सरकार को ऋण देता है

(c) यह बैंक मुद्रा का सृजन करता है

(d) यह सभी करेंसी नोट जारी नहीं करता है



11. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना ___________ में की गई।

(a) 1950

(c) 1969

(b) 1952

(d) 1991



12. स्वतन्त्रता प्राप्ति की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्षण के संदर्भ में निम्न में से

कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) बाजार का आकार सीमित था

(b) कृषि गतिहीन थी

(c) कृषि आजीविका का मुख्य स्रोत थी

(d) उल्लेखनीय उपलब्धियों वाले उद्योग उपस्थित थे



13. निम्न में से कौन वैकल्पिक कृषि विपणन का उदाहरण नहीं है

(a)अपनी मंडी

(b) राईथु बाजार

(c) हदसपुर मंडी

(d) मदर डेरी



14. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन 1 : निर्धनता रेखा गरीब तथा गैर गरीब में भेद करती है।

कथन 2 : यह गरीब तथा अति गरीब में भी भेद करती है।


विकल्प :


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



15. निम्न कथनों को पढ़िये अभिकथन (A) तथा कारण (R)


अभिकथन (A) : मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर में वृद्धि की जाती है।

कारण (R) : "क्रेडिट की राशनिंग" में वह राशि और उद्देश्य निर्दिष्ट करना शामिल है जिसके लिए क्रेडिट दिया जाना है।


दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन कीजिए :


विकल्प :


(a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या है।

(b) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु कारण (R) असत्य है।

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु कारण (R) सत्य है।



16. हरित क्रांति से पहले भारत __________  से गेहूँ का आयात करता थे।

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) जापान

(d) रूस



16. हरित क्रांति से पहले भारत ___________ से गेहूँ का आयात करता थे।
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) रूस



Q17. स्तम्भ I तथा स्तम्भ II में दिये युग्मों में से सही युग्म चुनिये-


स्तम्भ ।

स्तम्भ ।I

A.  चालू खाता शेष

i.  वस्तुओं के निर्यात का आयात पर आधिक्य

B.  भुगतान संतुलन

ii.  विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह - विदेशी मुद्रा का अंतप्रवाह

C.  अदृश्यों के शुद्ध आयात

iii.  वस्तुओं का निर्यात वस्तुओं का आयात

D.  विदेशी ऋण तथा निवेश

iv.  पूंजीगत खाता




Q18. मदर डेयरी तथा अमूल __________ का उदाहरण है।
(a) सहकारी विपणन
(b) स्वयं सहायता समूह
(c) सूक्ष्म विपणन
(d) ग्रामीण साख के वैकल्पिक चैनल


Q19. निवारक औषधि डेंगू, मलेरिया के विरुद्ध जागरूकता अभियान पर व्यय का उदाहरण है।
(a) राजस्व प्रकृति आय
(b) पूंजीगत प्रकृति आय
(c) राजस्व प्रकृति व्यय
(d) पूंजीगत प्रकृति व्यय


20. निम्न में से क्या निर्धनता मापन से संबंधित नहीं है?
(a) निर्धनता रेखा
(b) मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय
(c) सेन सूचकांक
(d) जनसंख्या वृद्धि दर


Q21. निम्न में से किस अवस्था में साख सृजन असीमित हो सकता है?
(a) CRR 70% हो
(b) प्राथमिक जमाएँ शून्य हो
(c) द्वितीय जमाएँ शून्य हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q22. व्यापार संतुलन 500 करोड़ का घाटा दर्शाता है। निर्यात का मूल्य 700 करोड़ है। आयात का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 700 करोड़
(b) 1200 करोड़
(c) 900 करोड़
(d) 200 करोड़


Q23. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये।

कथन 1 : हरित क्रांति ने गरीब तथा अमीर किसानों के बीच की दूरी को बढ़ा दिया।
कथन 2 : हरित क्रांति के लाभ मुख्य रूप से गरीब राज्यों द्वारा लिए गए।

विकल्प :

(a) दोनों कथन सत्य है
(b) दोनों कथन असत्य है
(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है
(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है


Q24. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ही भारत कृषि वस्तुओं का था।
(a) शुद्ध आयातक
(b) शुद्ध निर्यातक
(c) कच्चा आयातक
(d) सकल आयातक


Q25. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)

कथन (A) : स्थिर विनिमय दर, अस्थिर नहीं होती है लेकिन तरणशील (नम्य) विनिमय दर अस्थिर होती है।
कारण (R) : स्थिर विनिमय दर प्रणाली में, विदेशी मुद्रा की मांग तथा विदेशी मुद्रा की पूर्ति विनिमय दर को प्रभावित नहीं करती है।

निम्न दिये गए विकल्पों में से सही चुनिये

(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।
(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



खण्ड-ब

(24 प्रश्नों में से 20 प्रश्न हल करने हैं)



Q26. मान लीजिये किसी अर्थव्यवस्था में आरंभिक जमाएँ 5000 करोड़ है तथा आरक्षित अनुपात 10% है तो अर्थव्यवस्था में कुल बैंक मुद्रा का सृजन होगा।

(a) 50000 करोड़
(b) 1500 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 2500 करोड़



Q27. निम्न कथनों को पढ़िये कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : 1950-1990 पूर्व सुधार काल में खेती योग्य भूमि में कमी हुई।

कारण (R) : पैकेज नीति के कारण बंजर भूमि कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित हो गई।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।
(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



28. निम्न में से गलत कथन को पहचानिए

(a) ऑपरेशन फ्लड दुग्ध उत्पादन से संबंधित है

(b) कृषि का विविधिकरण ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

(c) स्वयं सहायता समूह गैर संस्थागत ग्रामीण साख का स्रोत है

(d) सूक्ष्म वित्त प्रणाली ने बैंक तथा ग्रामीण ऋणी के बीच का अंतर कम कर दिया है



29. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : मानव पूंजी निर्माण एक स्थैतिक अवधारणा है।

कारण (R) : मानव पूंजी निर्माण के लिए सतत प्रयास तथा व्यय की आवश्यकता होती है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



30. स्तम्भ I तथा स्तम्भ II में दिये गए कथनों में से सही कथन युग्म का चयन कीजिये


स्तम्भ ।

स्तम्भ ।I

A बीस सूत्रीय कार्यक्रम

i 1982

B मनरेगा

ii 150 दिन का कुशल रोजगार

C जन धन योजना

iiii 2014

D निर्धनता आंकड़े

iv  भारतीय रिजर्व बैंक


विकल्प :

(a) A-i

(b) B-ii

(c) C-iii

(d) D-iv


31. निम्न कथनों में से पहचानिए जो निर्धनता के संदर्भ में सत्य नहीं है?

(a) निर्धनता आंकड़े NSSO द्वारा एकत्रित किए जाते हैं

(b) निर्धनता के आंकड़े योजना आयोग द्वारा जारी किए जाते हैं

(c) निर्धनता की पहचान निर्धनता रेखा के आधार पर की जाती है

(d) ग्रामीण क्षेत्र के लिए कैलोरी की मात्रा 2100 है



32. आर्थिक सुधार काल में, सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर __________  से अधिक रही है।

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) विनिर्माण क्षेत्र

(c) कृषि क्षेत्र

(d) उपरोक्त सभी



33. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : ब्रिटिश काल में कृषि उत्पादन तथा कृषि उत्पादकता अति न्यून थी।

कारण (R): ब्रिटिश सरकार टेरेस कृषि तथा सिंचाई सुविधा के लिए निवेश किया था।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।


34. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन 1: हरित क्रांति के आरंभ के पश्चात, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की साख आवश्यकताओं में विविधताएँ आई हैं।

कथन 2 : साख की आवश्कयता केवल उपभोग के लिए नहीं है बल्कि सामूहिक आगत क्रय करने के लिए भी लिया जाता है।


विकल्प :


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



35. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन । : साख सृजन, बैंक मुद्रा सृजित करने की प्रक्रिया है।

कथन 2 : बैंक मुद्रा का सृजन, द्वितीयक जमाओं के द्वारा किया जाता है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन । सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



36. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय व्यावसायिक ढांचा, कृषि के पक्ष में था।

(b) स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय जीवन प्रत्याशा 69 वर्ष थी।

(c) रेलवे का आरम्भ वर्ष 1850 में हुआ।

(d) स्वेज नहर को 1869 में खोला गया।



37. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : जब वस्तुओं तथा सेवाओं का शेष विश्व से आयात किया जाता है तो उनको भुगतान शेष के पूंजी खाते में दर्ज किया जाता है।

कारण (R) : इन आयातों के कारण घरेलू मांग में कमी आती है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



38. .............  तथा ..............  आरबीआई द्वरा जारी नहीं किए जाते हैं

i. एक रु का नोट

ii. सिक्के

iii. दो रु का नोट

iv. मुद्रा


विकल्प :


(a) iव ii

(b) iiव iii

(c) iव iii

(d) iव iv



39. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिलता था।

कारण (R): वहाँ उचित कृषि विपणन का अभाव था।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



40. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : कृषि आय तथा उत्पादकता को बढ़ाने के लिए एक कुशल तथा प्रभावी ग्रामीण साख प्रणाली अति महत्वपूर्ण है।

कारण (R) : आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने के लिए बाजार से आगतों का क्रय करना पड़ता है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



41. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : माँग जमाएँ मुद्रा पूर्ति का भाग नहीं होती है।

कारण (R) : माँग जमाओं में उपलब्ध राशि को वस्तुओं तथा सेवाओं के क्रय के लिए प्रयोग किया जा सकता है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



42. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन 1 : निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को निर्धन कहा जाता है।

कथन 2 : रोजगार अवसरों की कमी निर्धनता का एक कारण है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



43. निम्न में से किसका संबंध मानव पूंजी निर्माण से नहीं है?

(a) मानव पूंजी, भौतिक पूंजी की उत्पादकता में वृद्धि करती है।

(b) शिक्षा, मानव पूंजी निर्माण का एक महत्वपूर्ण कारक है।

(c) मानव पूंजी निर्माण तथा मानव विकास एक ही है।

(d) सूचना, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग लाती है।



44. यदि भुगतान शेष के चालू खाते में घाटा है तो व्यापार शेष ................. होगा।

(a) अधिशेष में

(b) घाटे में

(c) (a) या (b)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं



45. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन 1 : भारत सरकार ने निर्धनता उन्मूलन के लिए अनेक रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाये है।

कथन 2 : रोजगार रहित विकास के कारण निर्धनता में कोई विशेष कमी नहीं आई है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन । सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन । असत्य है



46. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : भुगतान संतुलन एक वर्ष में एक देश के नागरिकों तथा सरकार के द्वारा शेष विश्व के साथ किए सभी आर्थिक लेन देनों का विस्तृत विवरण है।

कारण (R) : भुगतान शेष में केवल विदेशी विनिमय के अंत प्रवाह तथा बाह्य प्रवाह को दर्ज करता है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



47. निम्न में से सही कथन पहचानिए।

(a) स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था एक कम्पायमान अर्थव्यवस्था थी।

(b) 85% जनसंख्या कृषि पर आश्रित थी।

(c) स्वतंत्रता के समय भारी तथा मूल उद्योगों का अभाव था।

(d) तटीय नहर योजना एक सफल योजना थी क्योंकि यह ब्रिटिश काल में यातायात का एक सुविधाजनक साधन थी।



48. स्तम्भ I में दी गई मदों को स्तम्भ II में दी गई मदों से सुमेलित कीजिये


स्तम्भ ।

स्तम्भ ।I

A  कोठारी आयोग

i प्राथमिक शिक्षा के लिए

B  मध्याह्न भोजन योजना

ii 6% जीडीपी का भाग शिक्षा पर व्यय

C प्रवासन

iii स्वामित्व का हस्तांतरण

D  भौतिक पूंजी

iv प्रतिभा पलायन


विकल्प :
(a) A-ii , B-i , C-iV , D-iii
(b) A-iii , B-iv , C-i , D-ii
(c) A-i , B-ii , C-iii , D-iv
(d) A-ii , B-iv , C-i , D-ii


खण्ड-स

(12 प्रश्नों में से 10 प्रश्न हल करने हैं)



प्रश्न 49-54 तक के उत्तर निम्नलिखित आंकड़ों के आधार पर दें।


निम्नलिखित काल्पनिक पाठ को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:


मुद्रास्फीति और अपस्फीति जैसे आर्थिक उतार-चढ़ाव को स्थिर करने के लिए बजटीय व्यय एक महत्वपूर्ण उपकरण है। मुद्रास्फीति के मामले में सरकारी खर्च में कटौती की जानी चाहिए क्योंकि इससे उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल आय में गिरावट आएगी। सरकार अधिक खर्च के माध्यम से अर्थव्यवस्था में अतिरिक्त मांग पैदा करती है। 


  वद्धावस्था पेंशन की पेशकश के साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे की आबादी को मुफ्त भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके सामाजिक न्याय की आर्थिक योजना के दीर्घकालिक उद्देश्य को पूरा किया जाता है।


 इस प्रकार सार्वजनिक व्यय आर्थिक स्थिरता को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उत्पादन करने के लिए विदेशी उत्पादन इकाई को आकर्षित करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन एक प्रमुख उपकरण रहे हैं, इस तरह के कार्यक्रम निवेश के लिए प्रलोभन को बढ़ावा देते हैं। संक्षेप में, भारत जैसे किसी भी कल्याणकारी राज्य में सार्वजनिक व्यय अपरिहार्य है। यह न केवल जीडीपी विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि अपने नागरिकों के सामाजिक कल्याण और कल्याण को भी बढ़ावा देता है। सरकार द्वारा किए गए सभी व्यय या तो पूंजीगत व्यय या राजस्व व्यय के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं।


49. निम्न में से कौन-सा बजट का उद्देश्य नहीं है

(a) आर्थिक विकास

(b) भुगतान शेष में आधिक्य सृजन

(c) आर्थिक स्थिरता

(d) आय का पुनर्वितरण



50. ________ प्राप्तियाँ तथा __________ प्राप्तियाँ सरकार की राजस्व प्राप्तियाँ होती हैं।

(a) कर, ऋण

(b) ऋण, उधार

(c) कर, गैर कर

(d) ऋण, गैर कर



51. पहचानिए निम्न में से कौन-सा राजस्व व्यव है।

(a) ब्याज का भुगतान

(b) राज्य सरकार को ऋण तथा अनुदान

(c) एक्सप्रेस वे का निर्माण

(d) ऋणों का भुगतान



52. रिक्त स्थान को भरिए, राजकोषीय घाटा = कुल व्यय -  कुल प्राप्तियाँ (________)

(a) उधार छोड़कर

(b) कर

(c) उधार सहित

(d) गैर कर प्राप्तियाँ



53. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन I : सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय, परिसंपत्तियों का निर्माण नहीं करते है।

कथन 2 : अनुदान संपत्तियों का निर्माण का सृजन कर सकते हैं पर फिर भी ये पूंजीगत व्यय का भाग है।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन । सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन । असत्य है



Q54. ___________  का सरकार के बजट से संबंध नहीं हैं।

(a) व्यापार आधिक्य

(b) प्राथमिक घाटा

(c) कर राजस्व

(d) पूंजीगत प्राप्तियाँ



प्रश्न 55-60 का उत्तर निम्नलिखित काल्पनिक पाठ के आधार पर देना है


 वर्ष 1991 में सरकार पर एक वित्तीय संकट आया जिसने सरकार को उन आर्थिक सुधारों के लिए मजबूर और प्रेरित किया जो काफी समय से लंबित थे। संकट खाड़ी युद्ध जैसे कई कारकों के कारण था जिसने तेल की कीमतों को बढ़ाया, मुद्रास्फीति की उच्च दर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भारी नुकसान और खाड़ी से कम प्रेषण, विदेशी भंडार हमेशा कम रहा और यह निर्यात संवर्धन की नीति की अनदेखी का परिणाम था। इसने सरकार को पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में इस स्थिति को हल करने के लिए आर्थिक नीति उपायों का एक नया सेट शुरू करने के लिए मजबूर किया। सरकार ने ऋण ने देने के लिए इंटरनेशनल बैंक ऑफ रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट [L.B.R.D.] जिसे विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष [I.M.E.] के रूप में जाना जाता है, से संपर्क किया ताकि वर्तमान संकट का सामना किया जा सके। वित्तीय सहायता अर्थव्यवस्था को खोलने और निजी क्षेत्र और विदेशी पूंजी प्रतिबंध हटाने की शर्त साथ आई थी। उपायों के इस सेट घोषणा 1991 में आर्थिक नीति रूप में गई थी।


नीति में उपाय ऐसे थे जो शीर्षकों के अंतर्गत आते थे : स्थिरीकरण के उपाय और संरचनात्मक सुधार के उपाय जो अर्थव्यवस्था की दक्षता में सुधार करते है और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में कठोरता को दूर करके अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाते हैं। उदारीकरण, निजीकरण और उसके परिणाम पर केंद्रित नीति वैश्वीकरण थी। विनिवेश की नीति को सार्वजनिक क्षेत्र के नुकसान को कम करने उपाय के के रूप में अपनाया गया था।


Q55. भारत द्वारा किस वर्ष में नई आर्थिक नीति अपनाई गई?

(a) 1991

(b) 1988

(c) 1996

(d) 2001



56.  निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन I : वित्तीय संकट, सरकार की प्रतिबंधात्मक नीतियों का अंतिम परिणाम था।

कथन 2 : वित्तीय संकट के अल्पकालीन समाधन के लिए सरकार ने संरचनात्मक सुधार के उपाय  अपनाए थे।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन । सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन । असत्य है



57. निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : भारत ने आर्थिक सुधार या नई आर्थिक नीति दबाव में अपनाई थी।

कारण (R) : वित्तीय संकट का सामना करने के लिए आर्थिक सहायता अर्थव्यवस्था को खोलने की शर्त के साथ आई थी।


विकल्प:

(A) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।


58. उपरोक्त पाठ तथा सामान्य ज्ञान के आधार पर, निम्न में से गलत कथन चुनिये

(a) 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने वित्तीय संकट का सामना किया।

(b) भारत ने वित्तीय संकट का सामना करने के लिए विश्व बैंक से ऋण लिया।

(c) आर्थिक सुधारों के बाद आयात प्रतिस्थानापन को निर्यात प्रात्साहन से बदल दिया गया।

(d) संकट काल में भारत सरकार को खाड़ी देशों से बड़ी मात्रा में अंतरण प्राप्तियाँ प्राप्त हुई।



59. निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्न दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये


कथन I : सुधार पूर्व काल में भारतीय उद्योग अधिक प्रतिस्पर्धात्मक तथा कुशल थे।

कथन 2 : सार्वजनिक उपक्रमों की हानियों को कम करने के लिए विनिवेश को अपनाया गया।


विकल्प:


(a) दोनों कथन सत्य है

(b) दोनों कथन असत्य है

(c) कथन । सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

(d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है



60.निम्न कथनों को पढ़िये - कथन (A) तथा कारण (R)


कथन (A) : आर्थिक सुधारों से पहले, सार्वजनिक क्षेत्र का उपभोक्ता वस्तुओं जैसे ब्रैड, टेलीफ़ोन आदि में भी एकाधिकार था।

कारण (R) : निजी क्षेत्र को लाइसेंस नीति से नियंत्रित किया गया। 


विकल्प:


(a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।



उत्तर (ANSWER)


1. (b) राजकोषीय नीति

2. (c) भारत को बाह्य प्रापणसेवाएँ

3. (c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

4. (b) चालू खाता, नामे (डेबिट) पक्ष

5. (a) दोनों कथन सत्य है

6. (a) जमा स्वीकार करना

7. (a) विदेशी विनिमय बाजार

8. (c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

9. (b) ii a iv

10. (c) यह बैंक मुद्रा का सृजन करता है

11. (b) 1952

12. (d) उल्लेखनीय उपलब्धियों वाले उद्योग उपस्थित थे

13. (d) मदर डेरी

14. (c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

15. (b) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही

व्याख्या नहीं है।

16. (b) अमेरिका

17. (d) D-iv

18. (a) सहकारी विपणन

19. (c) राजस्व प्रकृति व्यय

20. (d) जनसंख्या वृद्धि दर

21. (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22. (b) ₹ 1200 करोड़

23. (c)  कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

24.  (b) शुद्ध निर्यातक

25. (a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

करता है।

26. (a) 50000 करोड़

27. (d)  कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

28. (c) स्वम सहायता समूह गैर संस्थागत ग्रामीण साख का स्रोत है

29. (d)  कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

30. (c) C-iii

31. (d) ग्रामीण क्षेत्र के लिए कैलोरी की मात्रा 2100 है

32. (d) उपरोक्त सभी

33. (c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।

34. (a) दोनों कथन सत्य है

35. (a) दोनों कथन सत्य है

36. (b) स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय जीवन प्रत्याशा 69 वर्ष थी।

37. (d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

38. (a) iii

39. (a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

करता है।

40. (d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

41. (a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

करता है।

42. (a) दोनों कथन सत्य है 

43. (c)  मानव पूंजी निर्माण तथा मानव विकास एक ही है।

44. (c) (a) या (b)

45. (a) दोनों कथन सत्य है

46. (b) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

नहीं करता है।

47. (d) तटीय नहर योजना एक सफल योजना थी क्योंकि यह ब्रिटिश काल में यातायात का

एक सुविधाजनक साधन थी।

48. (a) A-ii; B-i; C-iv; D-iii

49. (b) भुगतान शेष में आधिक्य सृजन

50. (c) कर, गैर कर

51. (a) ब्याज का भुगतान

52. (a)  उधार छोड़कर

53. (b) दोनों कथन असत्य है

54. (a) व्यापार आधिक्य

55. (a) 1991

56. (c) कथन 1 सत्य है तथा कथन 2 असत्य है

57. (a)  दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

करता है।

58. (d) संकट काल में भारत सरकार को खाड़ी देशों से बड़ी मात्रा में अंतरण प्राप्तियाँ प्राप्त

हुई।

59. (d) कथन 2 सत्य है तथा कथन 1 असत्य है

60. (a) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या

करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ