Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomics/Problem of Deficient Demand and Excess Demand /mcq /Class-12/in Hindi Medium

प्रारंभिक  समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 8 - न्यून (अभावी) मांग और अधि मांग की समस्या

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए :

Q1. पूर्ण रोजगार संतुलन से अभिप्राय:

(a) AD = AS (संसाधनों के पूर्ण प्रयोग के साथ) की स्थिति से है

(b) शून्य बेरोजगारी की स्थिति से है

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) AD = AS (संसाधनों के पूर्ण प्रयोग के साथ) की स्थिति से है


Q2. प्राकृतिक बेरोजगारी उत्पन्न होती है:

(a) उत्पादन के कारकों के अभाव के कारण

(b) तकनीक में परिवर्तन होने पर समायोजित करने में लगने वाले समय के कारण

(c) एक नौकरी से दूसरी नौकरी में हस्तांतरित होने में लगने वाले समय के कारण

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q3. संघर्षात्मक बेरोजगारी उत्पन्न होती है:

(a) श्रम की अगतिशीलता के कारण 

(b) उत्पादन क्षमता के अभाव के कारण

(c) निम्न मजदूरी दर के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) श्रम की अगतिशीलता के कारण


Q4. संरचनात्मक बेरोजगारी उत्पन्न होती है:

(a) तकनीक में परिवर्तन के कारण

(b) कारकों (श्रम के अतिरिक्त) के अभाव के कारण

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q5. अभावी माँग के कारण उत्पन्न होता है:

(a) अवस्फीतिक अंतराल

(b) स्फीतिक अंतराल

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) अवस्फीतिक अंतराल


Q6. अधि माँग से अभिप्राय उस स्थिति से है जब:

(a) AD> AS (पूर्ण रोजगार के अनुरूप)

(b) AD < AS (पूर्ण रोजगार के अनुरूप)

(c) बिना बिके हुए स्टॉक में वृद्धि होती है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) AD> AS (पूर्ण रोजगार के अनुरूप)


Q7. अधि माँग के कारण:

(a) स्फीतिक अंतराल उत्पन्न होता है

(b) कीमतों में वृद्धि होती है

(c) रोजगार स्तर में वृद्धि होती है

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)


Q8. निम्नलिखित में से किसके कारण समग्र माँग (AD) में कमी नहीं होती है:

(a) निजी उपभोग व्यय में कमी

(b) निर्यातों में कमी

(c) आयातों में कमी

(d) सरकारी व्यय में कमी

उत्तर : (c) आयातों में कमी


Q9. निम्नलिखित में से किसके कारण समग्र माँग (AD) में वृद्धि होती है:

(a) आयातों में कमी

(b) निवेश व्यय में वृद्धि

(c) सरकारी व्यय में वृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q10. स्फीतिक अंतराल:

(a) उत्पादन के स्तर को बढ़ाता है

(b) उत्पादन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है

(c) सामान्य कीमत स्तर को बढ़ाता है

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q11. यदि समग्र माँग (AD) के स्तर में वृद्धि करनी होती है (जिसका अर्थ है AD वक्र का ऊपर की ओर खिसकाव) तो:

(a) स्वायत्त निवेश में वृद्धि होनी चाहिए 

(b) स्वायत्त उपभोग व्यय में वृद्धि होनी चाहिए

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q12. अधि तथा न्यून माँग की स्थितियों को ठीक करने के लिए सरकार की आय और व्यय नीति को कहते हैं:

(a) मौद्रिक नीति

(b) राजकोषीय नीति

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) राजकोषीय नीति


Q13. अभावी माँग को ठीक करने के लिए राजकोषीय नीति के निम्नलिखित घटकों में से कौन-सा घटक अपनाया जा सकता है?

(a) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि

(b) कर दरों में कमी

(c) सरकारी ऋण में कमी

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q14. अभावी या अधि मांग को ठीक किया जा सकता है:

(a) राजकोषीय नीति के द्वारा

(b) मौद्रिक नीति के द्वारा

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q15. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए राजकोषीय नीति के निम्नलिखित में से कौन-से उपाय अपनाए जाने चाहिए?

(a) करों में वृद्धि

(b) सार्वजनिक व्यय में कमी

(c) सरकारी ऋण में वृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q16. अधि माँग को ठीक करने के लिए मौद्रिक नीति के निम्नलिखित घटकों में से कौन-सा घटक अपनाया जा सकता है?

(a) बैंक दर में वृद्धि

(b) नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि

(c) सीमांत आवश्यकता में वृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q17. अवस्फीतिक अंतराल की स्थिति को ठीक करने के लिए केंद्रीय बैंकः

(a) सीमांत आवश्यकता बढ़ा देता है। 

(b) सीमांत आवश्यकता कम कर देता है

(c) नकद आरक्षित अनुपात बढ़ा देता है 

(d) दोनों (b) तथा (c) महा।

उत्तर : (b) सीमांत आवश्यकता कम कर देता है


Q18. गृहस्थों पर कर भार को बढ़ाकर, सरकार की प्रवृत्ति होती है।

(a) अभावी माँग की स्थिति को ठीक करने की 

(b) स्फीतिक अंतराल की स्थिति को ठीक करने की

(c) अधि माँग की स्थिति को ठीक करने की 

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q19. मजदूरी-कीमत जाल परिणाम है: सालमा

(a) स्फीतिक अंतराल का

(b) अवस्फीतिक अंतराल का

(c) गतिरोध मुद्रा-स्फीति का

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (a) स्फीतिक अंतराल का


B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :


Q1. अल्परोजगार संतुलन की स्थिति में अर्थव्यवस्था में _________ क्षमता होती है। (प्रयुक्त / अप्रयुक्त)

उत्तर : अप्रयुक्त


Q2. ____________ बेरोजगारी से अभिप्राय ऐसी स्थिति से है जब लोग बेरोजगार रहने का चयन करते हैं। (ऐच्छिक / अनैच्छिक)

उत्तर : ऐच्छिक


Q3. ___________  बेरोजगारी नौकरी में परिवर्तन से एक गत्यात्मक अर्थव्यवस्था में पाई जाती है।

(संघर्षात्मक / संरचनात्मक)

उत्तर : संघर्षात्मक


Q4. कर दरों में ____________  से लोगों की प्रयोज्य आय कम रह जाती है। (वृद्धि / कमी)

उत्तर : वृद्धि


Q5. __________ माँग वर्तमान संसाधनों पर माँग के दबाव को सृजित करता है। (न्यून / अधि)

उत्तर : अधि


Q6. आयात समग्र माँग के __________  घटक होते हैं। (धनात्मक / ऋणात्मक)

उत्तर : ऋणात्मक


Q7. ____________ अंतराल को 'पूर्ण रोजगार स्तर के आगे की नियोजित समग्र माँग' तथा 'पूर्ण रोजगार के अनुरूप समग्र माँग' के बीच अंतर द्वारा मापा जाता है। (स्फीतिक / अवस्फीतिक)

उत्तर : स्फीतिक


Q8. ___________ की स्थिति में अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी अथवा अल्प-रोजगार होता है। 

(स्फीतिक अंतराल / अवस्फीतिक अंतराल)

उत्तर : अवस्फीतिक अंतराल


Q9. _____________ नीति से अभिप्राय सरकार की आय तथा व्यय नीति से है। (राजकोषीय / मौद्रिक)

उत्तर : राजकोषीय


Q10. अर्थव्यवस्था में साख की उपलब्धता को कम करने के लिए, RBI द्वारा विपरीत रेपो दर को _____________ जाता है। (बढ़ाया / घटाया)

उत्तर : बढ़ाया


D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:

 

कॉलम I

कॉलम II

(a) अल्परोजगार संतुलन

(i) अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी का न होना

(b) अनैच्छिक बेरोजगारी

(ii) अर्थव्यवस्था में अतिरिक्त क्षमता का न होना।

(c) बेरोजगारी की समस्या

(iii) अनैच्छिक बेरोजगारी की समस्या

(d) पूर्ण रोजगार

(iv) शून्य बेरोजगारी की एक स्थिति

(e) बेरोजगारी की प्राकृतिक दर

(v) बेरोजगारी की अधिकतम दर जो अर्थव्यवस्था में सदैव पाई जाती है


उत्तर : (d) पूर्ण रोजगार - (iii) अनैच्छिक बेरोजगारी की समस्या


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:


कॉलम I

कॉलम II

(a) पूर्ण रोजगार संतुलन

(i) अर्थव्यवस्था में स्फीतिक अंतराल

(b) संरचनात्मक बेरोजगारी

(ii) अल्परोजगार संतुलन

(c) माँग की अधिकता

(iii) देश के केंद्रीय बैंक द्वारा अपनाई जाती है

(d) माँग की कमी

(iv) उत्पादन की तकनीक में परिवर्तन

(e) मौद्रिक नीति

(v) अतिरिक्त क्षमता का न होना


उत्तर : (a) - (v) , (b) - (iv) , (c) - (i) , (d) - (ii) , (e) - (iiii)



economicsfast


👉प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र (Microeconomics) (class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️

  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ