Advertisement

Responsive Advertisement

Indian Economic/Chapter - 1/MCQ Question and Answer /Class - 12 in Hindi Medium

भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

अध्याय : 1 - स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए

Q1. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, भारतीय अर्थव्यवस्था थी:

(a) विकसित

(b) अल्पविकसित

(c) गतिहीन

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q2. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, जोतें थीं:

(a) खंडित

(b) बड़ी

(c) छोटी

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)



Q3. वह खेती जो परिवार की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करती है उसे कहा जाता है:

(a) गतिहीन खेती

(b) निर्वाह खेती

(c) व्यापारिक खेती

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) निर्वाह खेती


Q4. हस्तशिल्प के पतन का कारण थाः

(a) ब्रिटिश प्रशुल्क नीति

(b) मानव-निर्मित मशीनों से प्रतियोगिता

(c) माँग के स्वरूप में परिवर्तन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q5. स्वेज नहर खोली गई थीः

(a) 1867 में

(b) 1868 में

(c) 1869 में

(d) 1870 में

उत्तर : (c) 1869 में


Q6. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, भारत शुद्ध निर्यातक थाः

(a) प्राथमिक उत्पादों का

(b) औद्योगिक उत्पादों का

(c) पूँजीगत वस्तुओं का

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (a) प्राथमिक उत्पादों का


Q7. उच्च शिशु मृत्यु दर प्रतीक है:

(a) अत्यधिक निर्धनता का

(b) खराब स्वास्थ्य सेवाओं का

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q8. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, समाज में लिंग-पूर्वाग्रह को दर्शाया जाता था:

(a) जन्म दर से

(b) साक्षरता दर से

(c) मृत्यु दर से

(d) जीवन प्रत्याशा से

उत्तर : (b) साक्षरता दर से


Q9. औपनिवेशिक शासन के दौरान, भारत की जनांकिकीय रूपरेखा दर्शाती है:

(a) उच्च जन्म दर

(b) उच्च मृत्यु दर

(c) उच्च शिशु मृत्यु दर

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q10. स्वातंत्रता प्राप्ति के समय, जनसंख्या का अधिकाश भाग कार्यरत था:

(a) कृषि क्षेत्र में

(b) व्यापार और वाणिज्य में

(6) खनन क्षेत्र में

(d) औद्योगिक क्षेत्र में

उत्तर : (a) कृषि क्षेत्र में


Q11. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, सबसे बड़े नियोक्ता के साथ-साथ देश के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का प्रमुख योगदान था?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) सेवा

(d) निर्माण

उत्तर : (a) कृषि


Q12. भारत में रेलवे का आरंभ हुआ था:

(a) 1850 में

(b) 1853 में

(c) 1854 में

(d) 1855 में

उत्तर : (a) 1850 में


Q13. औपनिवेशिक शासन के अंतर्गत भारत का कौन-सा उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ था?

(a) चीनी उद्योग

(b) लौह एवं इस्पात उद्योग

(c) हस्तशिल्प उद्योग

(d) कागज उद्योग

उत्तर : (c) हस्तशिल्प उद्योग


Q14. स्वतंत्रता के समय, प्राथमिक क्षेत्र में जनसंख्या का अनुपात कार्यरत थाः

(a) लगभग 40%

(b) लगभग 60%

(c) लगभग 65%

(d) लगभग 70%

उत्तर : (d) लगभग 70%


Q15. गतिहीन अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जो दर्शाती है:

(a) आय में कम वृद्धि

(b) आय में अधिक वृद्धि

(c) उत्पादकता का निम्न स्तर

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)




B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था एक ............... थी।(सामंती अर्थव्यवस्था / अर्द्ध-सामंती अर्थव्यवस्था)

उत्तर : अर्द्ध-सामंती अर्थव्यवस्था


Q2. भू-राजस्व की जमींदारी प्रणाली ............. नामक मध्यस्थों के माध्यम से कार्य करती थी। (जागीदार / जमींदार)

उत्तर : जमींदार


Q3. ब्रिटिश शासन में राष्ट्रीय आय का आकलन ..................   ने किया था। (कुछ व्यक्तियों / ब्रिटिश सरकार)

उत्तर : कुछ व्यक्तियों


Q4. .................... खेती का वह रूप है जिसमें परिवार की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फसलों का उत्पादन किया जाता है। (व्यापारिक खेती / निर्वाह खेती)

उत्तर : निर्वाह खेती


Q5. ................  आधारिक संरचना में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आवासीय सुविधाओं को शामिल किया जाता है (आर्थिक / सामाजिक)

उत्तर : सामाजिक


Q6. औपनिवेशिक शासन के दौरान, भारत ब्रिटेन (की/को) तैयार वस्तुओं का .................  था। (शुद्ध निर्यातक / शुद्ध आयातक)

उत्तर : शुद्ध निर्यातक


Q7. जनांकिकीय परिवर्तन के इतिहास में ..................  को 'महा विभाजन वर्ष' माना जाता है। (सन् 1921 / सन् 1931)

उत्तर : सन् 1921


Q8. व्यावसायिक ढाँचे से अभिप्राय .....................  का अर्थव्यवस्था के प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक क्षेत्रों में वितरण से है। (जनसंख्या / कार्यशील जनसंख्या)

उत्तर : कार्यशील जनसंख्या


Q9. ...................  एक उत्पादन गतिविधि के रूप में अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है। (पशुपालन / भंडारण)

उत्तर : पशुपालन


Q10. स्वतंत्रता के द्वितीयक तथा ............  क्षेत्रों का विकास अपने शैशव काल में था।(प्राथमिक / तृतीयक)

उत्तर : तृतीयक




C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. स्वतंत्रता के समय जोतें खंडित थीं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. औपनिवेशिक शासन की विभेदमूलक प्रशुल्क नीति के कारण भारत में हस्तशिल्प उद्योग नष्ट हो गया।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. प्रति व्यक्ति आय से अभिप्राय देश में कुल कार्यबल की प्रति व्यक्ति आय से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. भारत में ब्रिटिश वस्तुओं के बाजार को बढ़ावा देने के लिए औपनिवेशिक शासन द्वारा रेलवे को विकसित किया गया। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. वर्ष 1921 के बाद से भारत की कुल जनसंख्या में कभी भी गिरावट नहीं आई है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q6. शिशु मृत्यु दर से अभिप्राय प्रति 1,000 जन्मे बच्चों में से 2 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु दर से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q7. मलमल एक प्रकार का सूती कपड़ा है जिसकी उत्पत्ति बंगाल में हुई थी। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q8. कृषि के व्यापारीकरण से अभिप्राय स्वयं उपभोग के लिए खेती करने के स्थान पर बाजार में.बेचने के लिए खेती करने से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q9. स्वतंत्रता के समय, भारतीय अर्थव्यवस्था में केवल भारी एवं आधारभूत उद्योगों को विकसित किया गया था। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q10. ब्रिटिश काल के दौरान, भारत को ब्रिटिश उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करने वाला एक उपनिवेश माना जाता था। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य




D. मिलान-संबंधी/कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:


कॉलम I  

कॉलम II

(a) भू-राजस्व की जमींदारी प्रणाली

(i) वह अर्थव्यवस्था जिसमें प्रति व्यक्ति आय बहुत कम होती है।

(b)गतिहीन अर्थव्यवस्था

(ii) अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील जनसंख्या का वितरण

(c)पिछदीकुई अर्थव्यवस्था

(iiii) यह मध्यस्थों के माध्यम से कार्य करती है

(d)व्यावसायिक ढाँचा

(iv) वह अर्थव्यवस्था जिसमें आय में बहुत कम या कोई भी वृद्धि नहीं होती है




उत्तर : (a) - (iii) , (b) - (iv) , (c) - (i) , (d) - (ii)



II. निम्नलिखित घटनाओं के कालानुक्रमिक क्रम को दर्शाने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए:

(i) महा विभाजन वर्ष

(ii) बंगाल का महान अकाल जिससे बड़ी संख्या में जीवन की हानि हुई

(ii) बॉम्बे (मुंबई) से थाने तक चलने वाली पहली रेलगाड़ी

(iv) स्वेज नहर का खुलना


विकल्पः

(a) (iv), (ii), (i), (ii)

(b) (i), (iv), (iii), (ii)

(c) (ii), (iii), (iv), (i)

(d) (iii), (i), (iv), (ii)

उत्तर : (c) - (ii), (iii), (iv), (i)




E. अभिकथन एवं तर्क

I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : ब्रिटिश शासन के दौरान भारत को व्यापार में आधिक्य प्राप्त हुआ।

तर्क (R) : ब्रिटिश ने व्यापार आधिक्य का उपयोग भारत में अपने प्रशासनिक खर्चों को पूरा करने के लिए किया।


विकल्पः

(i) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(ii) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(iii) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(iv) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (ii) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है



II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : ब्रिटिश ने भारत से ब्रिटेन निर्यात होने वाले कच्चे माल पर कोई प्रशुल्क नहीं लगाया था।

तर्क (R) : औपनिवेशिक शासन के दौरान, भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र का पतन हुआ।


विकल्पः

(i) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(ii) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(iii) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(iv) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (ii) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है




E. स्थिति-आधारित प्रश्न

नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:


ब्रिटिश हित कई प्रकार के थे। पहला मुख्य उद्देश्य एकाधिकार व्यापार की स्थिति को प्राप्त करना था। बाद में यह महसूस किया गया कि मुक्त व्यापार भारत को ब्रिटिश वस्तुओं के लिए प्रमुख बाजार और कच्चे माल का एक स्रोत बना देगा, परंतु ब्रिटिश पूँजीपति, जिन्होंने भारत में निवेश किया था, अथवा जिन्होंने बैंकिंग या शिपिंग सेवाओं का विक्रय किया था, प्रभावी रूप से एकाधिकार के विशेषाधिकार प्राप्त करते रहे। भारत ने ब्रिटिश उच्च मध्य वर्ग के एक बड़े हिस्से के लिए रोचक तथा आकर्षक रोजगार प्रदान किए, तथा उनके द्वारा भेजे गए प्रेषण ने ब्रिटेन के भुगतान शेष तथा बचत करने की क्षमता में सराहनीय योगदान दिया। अंततः भूगोल, सैन्य-तंत्र तथा सैन्य जनशक्ति के रूप में भारत पर नियंत्रण वैश्विक शक्ति ढाँचे का एक मुख्य तत्त्व था। ब्रिटिश को भारत के आर्थिक विकास से आपत्ति नहीं थी, यदि विकास के कारण उनके बाजार के आकार में वृद्धि होती, परंतु उन क्षेत्रों के विकास में सहायता नहीं की जिनके विकास से उनके आर्थिक हितों को क्षति होती अथवा राजनीतिक सुरक्षा को हानि होती। अतएव, उन्होंने कपड़ा उद्योग को सुरक्षा तब तक नहीं दी जब तक उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर के बजाय जापान नहीं बन गया, तथा तकनीकी शिक्षा को भी बढ़ावा नहीं दिया। उन्होंने संपत्ति की कुछ ब्रिटिश अवधारणाओं को प्रस्तुत किया, परंतु निहित स्वार्थों को पूरा करने के लक्ष्य से उन्हें बढ़ावा नहीं दिया।



Q1. ब्रिटिश द्वारा ...............  (विभेदमूलक प्रशुल्क / शोषक प्रशुल्क) नीति के कारण भारतीय हस्तशिल्प का पतन हुआ।

उत्तर : विभेदमूलक प्रशुल्क


Q2. ब्रिटिश ने भारत में अपने बाजार को बढ़ाने के उद्देश्य से .................  (रेलवे / बंदरगाहों) को शुरू किया।

उत्तर : रेलवे


Q3. औपनिवेशिक शासन के दौरान निम्न में से कौन-सा कृषि क्षेत्र की गतिहीनता का कारण नहीं है?

(a) जमींदारी प्रथा

(b) ग्रेट ब्रिटेन को बिना प्रशुल्क के निर्यात

(c) नकदी फसलों के उत्पादन हेतु कृषि में निवेश 

(d) छोटी एवं खंडित जोतें

उत्तर : (b) ग्रेट ब्रिटेन को बिना प्रशुल्क के निर्यात


Q4. भारत से ब्रिटिश को किए गए व्यापार में .................  (स्वेज / स्विस) नहर के खुलने के कारण वृद्धि हुई।

उत्तर : स्वेज



economicsfast


www.elistudy.com


👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ