Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomics/Foreign Exchange Rate/mcq question /Class-12/in Hindi Medium

 

प्रारंभिक  समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 10 - विदेशी विनिमय दर

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए :


Q1. अंतर्राष्ट्रीय विनिमय बाजार में एक करेंसी की अन्य करेंसियों के संबंध में कीमत, कहलाती है:

(a) संतुलन दर

(b) स्थिर विनिमय दर

(c) विनिमय दर

(d) नम्य विनिमय दर

उत्तर : (c) विनिमय दर


Q2 विनिमय दर की समंजनीय प्रणाली (या ब्रेटन वुड्स प्रणाली) के अनुसार

(a) विभिन्न करेंसियों को एक करेंसी (अमेरिकी डॉलर) के साथ संबंधित कर दिया गया

(b) अमेरिकी डॉलर का एक निश्चित कीमत पर स्वर्ण मूल्य निर्धारित कर दिया गया

(c) दो करेंसियों के बीच समता उनमें पाई जाने वाली स्वर्ण की मात्रा द्वारा निर्धारित की जाती थी

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q3. किस प्रणाली के अंतर्गत, विभिन्न देशों में प्रचलित विभिन्न करेंसयों के बीच समता की एक साझी इकाई स्वर्ण को माना जाता था?

(a) विनिमय दर की ब्रेटन वुड्स प्रणाली 

(b) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली

(c) नम्य विनिमय दर प्रणाली

(d) विनिमय दर की प्रबंधित तरणशीलता प्रणाली

उत्तर : (b) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली


Q4. निम्नलिखित में से जो विनिमय दर प्रणाली अधिकतर अनम्य है और जिसमें विनिमय दर में कुछ भी समायोजन करने की अनुमति नहीं होती, कहलाती है:

(a) नम्य (लचीली) विनिमय दर प्रणाली

(b) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली

(c) विनिमय दर की ब्रेटन वुड्स प्रणाली 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली


Q5. वह दर जिसका निर्धारण सरकार द्वारा किया जाता है, कहलाती है:

(a) नम्य विनिमय दर

(b) स्थिर विनिमय दर

(c) तरणशील विनिमय दर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) स्थिर विनिमय दर


Q6. जिस विनिमय दर पर विदेशी मुद्रा की माँग उसकी पूर्ति के बराबर हो जाए, उसे कहते हैं:

(a) विनिमय की समान दर

(b) टकसाली समता

(c) संतुलन विनिमय दर

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (c) संतुलन विनिमय दर


Q7. विदेशी मुद्रा की माँग तथा विनिमय दर में क्या संबंध पाया जाता है?

(a) विपरीत

(b) प्रत्यक्ष

(c) एक से एक

(d) कोई संबंध नहीं

उत्तर : (a) विपरीत


Q8. जब विदेशी विनिमय की पूर्ति में वृद्धि होती है, तब संतुलन विनिमय दरः

(a) बढ़ेगी

(b) घटेगी

(d) या तो बढ़ेगी या घटेगी

(c) परिवर्तित नहीं होगी

उत्तर : (b) घटेगी


Q9. विदेशी मुद्रा की माँग निर्भर करती है:

(a) अंतर्राष्ट्रीय ऋणों के पुनःभुगतान पर

(c) घरेलू अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर

(b) शेष विश्व में निवेश करने पर

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)


Q10. विदेशी मुद्रा के मूल्यह्रास के कारण, घरेलू अर्थव्यवस्था में विदेशी मुद्रा की प्रति

(a) बढ़ेगी

(b) परिवर्तित नहीं होगी

(c) या तो बढ़ेगी या घटेगी

(d) घटेगी

उत्तर : (d) घटेगी


Q11. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एक सोत है:

(a) विदेशी मुद्रा की मांग का

(b) विदेशी मुद्रा की पूर्ति का

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) विदेशी मुद्रा की पूर्ति का


Q12. जब प्रबंधित तरणशीलता के कारण विनिमय दर बढ़ती है तो उसे कहते हैं।

(a) अवमूल्यन

(b) मूल्यवृद्धि

(c) मूल्यह्रास

(d) पुनर्मूल्यन

उत्तर : (c) मूल्यह्रास


Q13. निम्न में से कौन-सा कार्य विदेशी विनिमय बाजार में किया जाता है?

(a) हस्तांतरण कार्य

(b) साख कार्य

(c) पूर्वोपाय कार्य

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q14. पूर्वोपाय संभव है।

(a) हाजिर बाजार में

(b) वायदा बाजार में

(c) प्रबंधित तरणशील प्रणाली में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) वायदा बाजार में


Q15. हाजिर बाजार वह बाजार है जिसमें:

(a) केवल चालू लेन-देन किए जाते हैं

(b) वायदा विनिमय दर निर्धारित होती है

(c) विनिमय दर तुरंत निर्धारित होती है 

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q16. वायदा बाजार वह बाजार होता है जिसमें:

(a) भविष्य निष्पादन के लिए विदेशी विनिमय का लेन-देन होता है

(b) वर्तमान लेन-देन होता है

(c) वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए लेन-देन होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) भविष्य निष्पादन के लिए विदेशी विनिमय का लेन-देन होता है


Q17. यदि पहले के ₹100 की तुलना में अब $ 1 खरीदने के लिए ₹ 120 की आवश्यकता होती है तो:

(a) घरेलू मुद्रा में मूल्यवृद्धि होती है

(b) घरेलू मुद्रा का मूल्यह्रास होता है

(c) आयात बिल के रुपये मूल्य में वृद्धि होगी 

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)


Q18. संतुलन विनिमय दर प्राप्त होती है जबः

(a) विदेशी विनिमय की पूर्ति > विदेशी विनिमय के लिए माँग

(b) विदेशी विनिमय की पूर्ति = विदेशी विनिमय के लिए माँग

(c) विदेशी विनिमय की पूर्ति < विदेशी विनिमय के लिए माँग

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (b) विदेशी विनिमय की पूर्ति = विदेशी विनिमय के लिए माँग


Q19. गंदी तरणशीलता संबंधित है:

(a) विनिमय दर की स्थिर प्रणाली से

(b) विनिमय दर की नम्य प्रणाली से

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) विनिमय दर की नम्य प्रणाली से



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :


Q1. विदेशी विनिमय से अभिप्राय __________ मुद्रा से है। (घरेलू / विदेशी)

उत्तर : विदेशी


Q2. __________ विनिमय दर को मुक्त विनिमय दर भी कहा जाता है। (स्थिर / नम्य)

उत्तर : नम्य


Q3. विदेशी करेंसी की माँग में कमी के कारण विनिमय दर में _____________  होती है। (कमी / वृद्धि)

उत्तर : कमी


Q4. ___________  केंद्रीय बैंक द्वारा विदेशी करेंसी के विक्रय तथा क्रय की वह प्रक्रिया है जिससे कि विनिमय दर को वांछित सीमाओं के अंदर प्रतिबंधित किया जाता है (प्रबंधित तरणशीलता / तरणशील विनिमय दर)

उत्तर : प्रबंधित तरणशीलता


Q5. विदेशी विनिमय के लिए माँग विदेशी विनिमय की दर से ___________  रूप से संबंधित होती है। (प्रत्यक्ष / विपरीत)

उत्तर : विपरीत


Q6. घरेलू करेंसी का ____________  विनिमय दर में वृद्धि की स्थिति है। (मूल्यवृद्धि / मूल्यह्रास)

उत्तर : मूल्यह्रास


Q7. ___________  के कारण विदेशी करेंसी की पूर्ति में वृद्धि होती है। (अवमूल्यन / पुनर्मूल्यन)

उत्तर : अवमूल्यन


Q8. शेष विश्व द्वारा प्रत्यक्ष क्रय विदेशी विनिमय की _________  का एक महत्त्वपूर्ण घटक है। (पूर्ति / माँग)

उत्तर : पूर्ति


Q9. ____________ विनिमय दर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में पूर्ति तथा माँग शक्तियों की स्वतंत्र अंतक्रिया द्वारा निर्धारित होती है। (स्थिर / नम्य)

उत्तर : नम्य


Q10. मुद्रा की मूल्यवृद्धि से अभिप्राय एक ऐसी स्थिति से है जब विदेशी मुद्रा के संबंध में घरेलू मुद्रा का मूल्य __________  है। (घटता / बढ़ता)

उत्तर : बढ़ता



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए :


Q1. विनिमय दर में वृद्धि का अर्थ है घरेलू करेंसी के संबंध में विदेशी करेंसी की मूल्यवृद्धि होना। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. एक करेंसी के टकसाली मूल्य से अभिप्राय उस करेंसी में निहित कागजी मूल्य से है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q3. घरेलू मुद्रा के मूल्यह्रास की स्थिति में, निर्यातों में वृद्धि होती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q4. विनिमय दर की ब्रेटन वुड्स प्रणाली को विनिमय दर की गंदी तरणशीलता प्रणाली से बदल

दिया गया है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q5. जब विदेशी मुद्रा (घरेलू मुद्रा के संदर्भ में) सस्ती हो जाती है तब एक यू०एस० डॉलर के लिए

कम रुपयों की आवश्यकता होगी। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q6. हाजिर बाजार दैनिक प्रकृति वाला होता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. प्रबंधित तरणशीलता में केवल स्थिर विनिमय दर प्रणाली के तत्त्व सम्मिलित होते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q8. विदेशी विनिमय बाजार में विदेशी मुद्रा के क्रेता इसे खरीदना चाहते हैं एवं विक्रेता इसे

बेचना चाहते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q9. विनिमय दर स्वर्ण के रूप में व्यक्त की गई मुद्रा की कीमत है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q10. बायदा विनिमय दर वह विनिमय दर होती है जिस पर वर्तमान में पूरा होने वाला लेन-देन का कारोबार खेता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य



D. सही कथनों का मिलान कीजिए 

I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए :


कॉलम I

कॉलम II

(a) विदेशी विनिमय का पूर्ति वक्र

(i) नीचे की ओर ढलान वाला वक्र

(b) घरेलू मुद्रा का मूल्यह्रास

(ii) घरेलू मुद्रा का मूल्य सरकार द्वारा जानबूझ कर कम किया जाता है

(c) अंतर्राष्ट्रीय ऋणों का पुनर्भुगतान

(iii) विदेश विनिमय की पूर्ति का एक स्रोत

(d) भारत से यू०एस० को किए गए निर्यात

(iv) भारत से विदेशी विनिमय की माँग रोमा

(e) घरेलू मुद्रा की मूल्यवृद्धि

(v) सरकार कोई भूमिका नहीं निभाती है


उत्तर : (e) घरेलू मुद्रा की मूल्यवृद्धि - (v) सरकार कोई भूमिका नहीं निभाती है


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:

कॉलम I

कॉलम II

(a) विनिमय दर

(i) विदेशी विनिमय की पूर्ति = विदेशी विनिमय की माँग

(b) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली

(ii) विदेशी मुद्रा के संबंध में घरेलू मुद्रा का मूल्य घटता है

(c) स्थिर विनिमय दर

(iii) घरेलू करेंसी का बाहरी मूल्य

(d) विनिमय की समता दर

(iv) सरकार द्वारा निर्धारित होती है

(e) करेंसी मूल्यह्रास

(v) स्थिर विनिमय दर प्रणाली का पुराना रूपांतर


उत्तर : (a) - (iii) , (b) - (v) , - (c) - (iv) , (d) - (i) , (e) - (ii)



👉प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र (Microeconomics) (class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️

  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ