Advertisement

Responsive Advertisement

Microeconomics/Balance of Payments/mcq question and answer/Class-12/in Hindi Medium

 

प्रारंभिक  समष्टि-अर्थशास्त्र

अध्याय : 11 - भुगतान शेष

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए :


Q1. भुगतान शेष मापा जाता है:

(a) निर्यात तथा आयात की दृश्य मदों के अंतर से

(b) निर्यात तथा आयात की अदृश्य मदों के अंतर से

(c) स्वर्ण के बाहरी तथा आंतरिक प्रवाह के अंतर से

(d) सभी विदेशी विनिमय प्राप्तियों तथा विदेशी विनिमय भुगतानों के अंतर से

उत्तर : (d) सभी विदेशी विनिमय प्राप्तियों तथा विदेशी विनिमय भुगतानों के अंतर से


Q2. व्यापार शेष मापा जाता है:

(a) वस्तुओं के निर्यात तथा आयात के अंतर से 

(b) सेवाओं के निर्यात तथा आयात के अंतर से

(c) पूँजी के निर्यात तथा आयात के अंतर से 

(d) सभी निर्यातों तथा सभी आयातों के अंतर से

उत्तर : (a) वस्तुओं के निर्यात तथा आयात के अंतर से 


Q3. व्यापार शेष के सौदों को निम्नलिखित में से कौन-से वर्ग में बाँटा जाता है?

(a) दृश्य मदें

(b) अदृश्य मदें

(c) पूँजीगत अंतरण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (a) दृश्य मदें


Q4. चालू खाते में रिकॉर्ड किया जाता है:

(a) वस्तुओं के आयात तथा निर्यात से संबंधित मदों को

(b) गैर-कारक तथा कारक आय से संबंधित मदों को

(c) चालू हस्तांतरण से संबंधित मदों को

(d) उपरोक्त सभी को

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी को


Q5. निम्न में से कौन-सी मद भुगतान शेष के पूँजी खाते से संबंधित है?

(a) विदेशी निवेश

(b) ऋण

(c) अप्रवासी भारतीयों की प्राप्तियाँ 

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी को


Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी मद व्यापार शेष में शामिल नहीं की जाती है?

(a) ब्याज तथा लाभांश का भुगतान 

(b) पर्यटकों के द्वारा किया गया व्यय

(c) शेष विश्व से लिया गया उधार 

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी को


Q7. यदि दृश्य मदों के निर्यातों का मूल्य दृश्य मदों के आयातों के मूल्य से अधिक होता है तो शेष संबंधित होता है:

(a) भुगतान शेष के चालू खाते से

(b) भुगतान शेष के पूँजी खाते से

(c) व्यापार शेष से

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) व्यापार शेष से


Q8. एक-पक्षीय हस्तांतरण होते हैं:

(a) एक तरफा भुगतान

(b) व्युत्क्रम भुगतान

(c) कारक आय

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (a) एक तरफा भुगतान


Q9. भुगतान शेष में आधिक्य तब होता है

(a) प्राप्तियाँ = भुगतान

(b) प्राप्तियाँ < भुगतान

(c) प्राप्तियाँ > भुगतान

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (c) प्राप्तियाँ > भुगतान


Q10. भुगतान शेष असंतुलन में होता है जबः

(a) चालू खाते के शेष तथा पूँजी खाते के शेष का जोड़ शून्य के बराबर नहीं होता है

(b) चालू खाते के शेष तथा पूँजी खाते के शेष का जोड़ कोई धनात्मक संख्या होती है

(c) चालू खाते के शेष तथा पूँजी खाते के शेष का जोड़ कोई ऋणात्मक संख्या होती है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q11. भुगतान शेष में असतुलन के कारणः

(a) RBI के सरकारी कोषों में वृद्धि होती है

(b) RBI के सरकारी कोषों में कमी होती है

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q12. स्वायत्त (Autonomous) मदें उन सौदों से संबंधित होती हैं जिनकाः

(a) निर्धारण लाभ को ध्यान में रखकर किया जाता है

(b) संबंध भुगतान शेष की संतुलन की स्थिति से नहीं होता

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q13. समायोजक (Accommodating) मदें भुगतान शेष के खाते की वे मदें हैं:

(a) जिनका निर्धारण लाभ को ध्यान में रखकर नहीं किया जाता है

(b) जिनका संबंध देश के भुगतान शेष की धनात्मक अथवा ऋणात्मक स्थिति से होता है

(c) जिनके कारण RBI के सरकारी कोषों में वृद्धि या कमी होती है

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q14. भुगतान शेष में असंतुलन के कारण का संबंध है:

(a) स्वायत्त मदों से

(b) समायोजक मदों से

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) न ही (a) और न ही (b)

उत्तर : (a) स्वायत्त मदों से


Q15. व्यापार शेष एक भाग है:

(a) भुगतान शेष के चालू खाते का

(b) भुगतान शेष के पूँजी खाते का

(c) सरकारी कोष खाते का

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (a) भुगतान शेष के चालू खाते का


Q16. अदृश्य मदों के शेष से अभिप्राय है:

(a) निर्यात- आयात

(b) व्यापार शेष + गैर-कारक सेवाओं का शेष

(c) गैर-कारक सेवाओं का शेष + आय का शेष + हस्तांतरणों का शेष

(b) निर्यात - आयात + कारक सेवाओं का शेष

उत्तर : (c) गैर-कारक सेवाओं का शेष + आय का शेष + हस्तांतरणों का शेष


Q17. जब भुगतान शेष संतुलन में होता है तब:

(a) चालू खाता + पूँजी खाता = शून्य

(b) सरकारी कोष खाता चालू खाते का एक भाग होता है

(c) सरकारी कोष खाता पूँजी खाते का एक भाग होता है

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q18. यदि निर्यात =₹ 1,000 लाख, आयात =₹ 1,650 लाख, तब व्यापार शेष प्रकट करेगा:

(a)₹650 लाख का आधिक्य

(b) ₹650 लाख का घाटा

(c) ₹2,650 लाख का शेष

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) ₹650 लाख का घाटा


Q19. यदि व्यापार शेष (-)₹600 करोड़ है और निर्यातों का मूल्य ₹500 करोड़ है तो आयातों का मूल्य होगाः

(a)₹1,300 करोड़

(b) ₹300 करोड

(c) ₹1,100 करोड़

(d) ₹ 1,200 करोड़

उत्तर : (c) ₹1,100 करोड़


Q20. यदि व्यापार शेष ₹200 करोड़ का घाटा दर्शाता है और आयातों का मूल्य ₹ 900 करोड़ है तो निर्यातों का मूल्य होगा:

(a)₹200 करोड

(b) ₹500 करोड़

(c)₹700 करोड़

(d) ₹900 करोड़

उत्तर : (c)₹700 करोड़



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :


Q1. __________  केवल वस्तुओं के आयात एवं निर्यात का रिकॉर्ड रखता है।

(व्यापार शेष / भुगतान शेष)

उत्तर : व्यापार शेष


Q2. __________  खाते लेन-देन 'भावी दावों' को बढ़ावा नहीं देते हैं (चालू / पूँजी)

उत्तर : चालू


Q3. देश में विदेशी विनिमय का प्रवाह होता है जब हम वस्तुओं तथा सेवाओं का ___________  करते हैं

(निर्यात / आयात)

उत्तर : निर्यात


Q4. ________  = कर्मचारियों का पारिश्रमिक + निवेश आय। (कारक आय / हस्तांतरण आय)

उत्तर : कारक आय


Q5. सभी प्रकार की वस्तुओं के निर्यात तथा आयात को भुगतान शेष के _______  खाते में रिकार्ड किया जाता है। (चालू / पूँजी)

उत्तर : चालू


Q6. _________  खाता शेष में व्यापार शेष तथा अदृश्य मदों के शेष को सम्मिलित किया जाता है। (चालू / पूँजी)

उत्तर : चालू


Q7. पूँजीगत वस्तुओं के निर्यात एवं आयात को _________ खाते में शामिल नहीं किया जाता है। (चालू / पूँजी)

उत्तर : पूँजी


Q8. ________  मदों से अभिप्राय भुगतान शेष के उन सौदों से है जो लाभ कमाने के विचार से किए जाते हैं। (स्वायत्त / समायोजक)

उत्तर : स्वायत्त


Q9. जब भुगतान शेष _________  में होता है तो केंद्रीय बैंक के सरकारी कोषों में कोई संचलन नहीं होता है। (संतुलन / असंतुलन)

उत्तर : संतुलन


Q10. भुगतान शेष आधिक्य के कारण सरकारी कोषों में ___________  होती है (वृद्धि / कमी)

उत्तर : वृद्धि



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए :


Q1. सेवाएँ दृश्य नहीं होती हैं जब वे सीमा पार करती हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. भुगतान शेष खातों में अदृश्य मदों के व्यापार में चालू हस्तांतरणों से संबंधित मौद्रिक लेन-देन शामिल है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. पर्यटकों द्वारा व्यय व्यापार शेष में शामिल होता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. चालू खाते में शेष विश्व को किए गए सभी भुगतान नाम पक्ष में रिकॉर्ड किए जाते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. भुगतान शेष सदैव संतुलित होता है जब सरकारी कोष खाता पूँजी खाते का एक भाग होता है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q6. वित्तीय सौदे वास्तविक परिसंपत्तियों की अंतर्राष्ट्रीय बिक्री एवं खरीद से संबंधित हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q7. भुगतान शेष केवल वस्तुओं से संबंधित लेन-देनों को रिकॉर्ड करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q8. समायोजक मदें भुगतान शेष के संतुलन को पुनः प्राप्त करने के लिए की जाती हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q9. भुगतान शेष खातों में सरकारी कोषों में वृद्धि को ऋणात्मक चिह्न द्वारा दर्शाया जाता है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q10. उपहार, अनुदान एवं कर्मचारियों द्वारा भेजी गई राशि के रूप में एक-पक्षीय अंतरणों को चालू हस्तांतरण माना जाता हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. सही कथनों का मिलान कीजिए 

I. कॉलम । तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कथनों का चयन कीजिए :


कॉलम I

कॉलम II

(a) बाहरी वाणिज्यिक उधार

(i) ब्याज की रियायती दर पर उपलब्ध होता है

(b) वास्तविक परिसंपत्तियाँ

(ii) स्टॉक एवं बॉण्ड्स

(c) स्वायत्त मदें

(iii) भुगतान शेष की 'रेखा के नीचे की' मदों के रूप में वर्गीकृत की जाती हैं

(d) वस्तुओं तथा सेवाओं का निर्यात

(iv) भुगतान शेष खातों में धनात्मक मदों के रूप में दर्ज किया जाता है

(e) अनिवासी भारतीयों द्वारा घरेलू अर्थव्यवस्था में की गई जमाएँ

(v) चालू खाते का एक घटक


उत्तर : (d) वस्तुओं तथा सेवाओं का निर्यात - (iv) भुगतान शेष खातों में धनात्मक मदों के रूप में दर्ज किया जाता है



II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:

कॉलम I

कॉलम II

(a) व्यापार घाटा

(i) भुगतान शेष असंतुलन का कारण

(b) तैयार वस्तुएँ

(ii) वस्तुओं का निर्यात < वस्तुओं का आयात

(c) स्वायत्त मदें

(iii) अदृश्य मदों का एक अंग

(d) चालू हस्तांतरण

(iv) विदेशी संस्थागत निवेश

(e) पोर्टफोलियो निवेश

(v) वस्तुओं का निर्यात एवं आयात


उत्तर : (a) - (ii) , (b) - (V) , (c) - (i) , (d) - (iii) , (e) - (iv)





👉प्रारंभिक समष्टि-अर्थशास्त्र (Microeconomics) (class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️

  • अध्याय - 6 समग्र माँग एवं इसके घटक बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर
  • अध्याय - 7 अल्पकालीन संतुलन उत्पादन बहुवैकल्पिक प्रश्न और उत्तर






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ