भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 11. भारत और इसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. चीन में दी ग्रेट लीप फॉरवर्ड (GLF) अभियान केंद्रित थाः
(a) विस्तृत औद्योगिकीकरण पर
(b) नई कृषि रणनीति पर
(c) निजीकरण पर
(d) आर्थिक सुधारों पर
उत्तर : (a) विस्तृत औद्योगिकीकरण पर
Q2. GDP में क्षेत्रीय भागीदारी के रूप में, भारत तथा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्थाएँ वर्तमान में अधिक निर्भर करती है.
(a) प्राथमिक क्षेत्र पर
(b) द्वितीयक क्षेत्र पर
(c) तृतीयक क्षेत्र पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) तृतीयक क्षेत्र पर
Q3. GDP में क्षेत्रीय भागीदारी के रूप में, चीन की अर्थव्यवस्था अधिक निर्भर करती है:
(a) प्राथमिक क्षेत्र पर
(b) द्वितीयक क्षेत्र पर
(c) तृतीयक क्षेत्र पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) द्वितीयक क्षेत्र पर
Q4. निम्नलिखित में से किस देश ने एक शिशु नीति अपनाई है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) चीन
Q5. जनसंख्या की वृद्धि दर निम्न में से किस देश में अधिक है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) पाकिस्तान
Q6. निम्न में से किस देश में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) चीन
Q7. स्वतंत्रता के पश्चात, भारत तथा पाकिस्तान दोनों निर्भर थे:
(a) संवृद्धि की रणनीति के रूप में 'मिश्रित-अर्थव्यवस्था' पर
(b) संवृद्धि की रणनीति के रूप में 'पूँजीवाद' पर
(c) संवृद्धि की रणनीति के रूप में 'समाजवाद' पर
(d) संवृद्धि की रणनीति के रूप में स्वतंत्र अर्थव्यवस्था' पर
उत्तर : (a) संवृद्धि की रणनीति के रूप में 'मिश्रित-अर्थव्यवस्था' पर
Q8. HDI की सीमित उपयोगिता है, क्योंकिः
(a) यह अन्य संकेतकों की तुलना में साक्षरता पर अधिक बल देता है
(b) यह स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त संकेतक शामिल नहीं करता है
(c) यह स्वतंत्रता संकेतकों के लिए उत्तरदायी नहीं हैं
(d) यह मानव अधिकारों के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : (c) यह स्वतंत्रता संकेतकों के लिए उत्तरदायी नहीं हैं
Q9. स्वतंत्रता संकेतक संबंधित है:
(a) राजनैतिक स्वतंत्रता से
(b) शिक्षा प्राप्त करने की स्वतंत्रता से
(c) स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने की स्वतंत्रता से
(d) दोनों (a) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)
Q10. भारत, चीन तथा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्थाओं के तुलनात्मक प्रदर्शन के विश्लेषण के लिए, निम्नलिखित में से कौन- सा सही है?
(a) 1980 के दशक की शुरुआत में चीन ने GDP वृद्धि में एक निर्णायक उपलब्धि हासिल की
(b) नई आर्थिक नीति के साथ भारत ने अपनी GDP वृद्धि में एक उलटाव का अनुभव किया
(c) पाकिस्तान में हुए आर्थिक सुधार भारत में हुए आर्थिक सुधारों के लगभग समान थे
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q11. आर्थिक सुधारों की शुरुआत के बाद कौन-सी अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (b) पाकिस्तान
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
Q1. भारत एवं पाकिस्तान की विकास की रणनीति में __________ क्षेत्र को संवृद्धि की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए द्वितीयक भूमिका दी गई। (सार्वजनिक / निजी)
उत्तर : निजी
Q2. स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान ने विकास के ___________ मॉडल को अपनाया। (मिश्रित-अर्थव्यवस्था /समाजवादी-अर्थव्यवस्था)
उत्तर : मिश्रित-अर्थव्यवस्था
Q3. GDP की वृद्धि एवं संरचनात्मक परिवर्तन के क्षेत्रों में __________ भारत से काफी आगे निकल गया है। (चीन / पाकिस्तान)
उत्तर : चीन
Q4. सकल घरेलू उत्पाद में प्रतिशत योगदान के रूप में पाकिस्तान की तुलना में भारत की उद्योग पर निर्भरता ___________ (अधिक / कम)
उत्तर : अधिक
Q5. __________ शहरीकरण का अच्छा संकेत दे रहा है। (भारत / पाकिस्तान)
उत्तर : पाकिस्तान
Q6. चीन में वर्ष __________ में एक शिशु नीति को अपनाया गया था। (1978 / 1979)
उत्तर : 1979
Q7. अंतर्राष्ट्रीय निर्धनता रेखा प्रतिदिन ______________ पर निर्धारित होती है।
(US$3.20 / US $3.50)
उत्तर : US$3.20
Q8. ___________ में लोकतांत्रिक राजनीतिक संरचना है।
(चीन / भारत)
उत्तर : भारत
Q9. ___________ से अभिप्राय सामूहिक कृषि की पद्धति से है। (कम्यून पद्धति / सामुदायिक पद्धति)
उत्तर : कम्यून पद्धति
Q10. चीन की सफलता का श्रेय चीन की _____________ स्थिरता को जाता है।
(सामाजिक / राजनीतिक)
उत्तर : राजनीतिक
C. सत्य अथवा असत्य
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए:
Q1. ग्रेट लीप फॉरवर्ड अभियान पाकिस्तान में शुरू किया गया था। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q2. चीन भारत एवं पाकिस्तान तीनों देश अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्र के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र पर निर्भर थे। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q3. ग्रेट लीप फॉरवर्ड मार्क्स द्वारा शुरू किया गया था। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q4. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि में महत्त्वपूर्ण उछाल के साथ, विकास का ढाँचा चीन में संरचनात्मक परिवर्तन दिखाने में विफल रहा है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q5. देश आर्थिक संवृद्धि को गति देने के लिए द्विपक्षीय संबंध बनाते हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q6. भारत में सेवा क्षेत्र का विस्तार वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ तेजी से एकीकरण के कारण हुआ है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q7. चीन में कम्यून पद्धति उद्योग से संबंधित है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q8. पाकिस्तान में हुए आर्थिक सुधार भारत में हुए आर्थिक सुधारों से भिन्न थे। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q9. प्रेषाधन पर अत्यधिक निर्भरता के कारण पाकिस्तान की संवृद्धि दर कम हो गई है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q10. GDP में क्षेत्रीय भागीदारी के अनुसार, चीनी अर्थव्यवस्था ज्यादातर द्वितीयक क्षेत्र पर निर्भर करती है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
उत्तर : (b) महान सर्वहारा सांस्कृतिक क्रांति - (i) 1965
II. निम्नलिखित घटनाओं के कालानुक्रमिक क्रम को दर्शाने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए:
(i) चीन में एक शिशु नीति
(ii) पाकिस्तान में आर्थिक सुधार
(iii) भारत में नई आर्थिक नीति
(iv) चीन में कृषि में कम्यून पद्धति
विकल्पः
(a) (ii), (iv), (iii), (i)
(b) (iv), (ii), (i), (iii)
(c) (ii), (iv), (i), (iii)
(d) (iv), (i), (ii), (iii)
उत्तर : (d) - (iv) , (i) , (ii) , (iii)
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए महान सर्वहारा सांस्कृतिक क्रांति की शुरुआत की गई।
तर्क (R) : ग्रेट लीप फॉरवर्ड विकास की गति को तीव्र करने में विफल रहा।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
अभिकथन (A): भारत और पाकिस्तान की तुलना में चीन में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है।
तर्क (R) : चीन का एक बहुत बड़ा भौगोलिक क्षेत्र है।
विकल्प:
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
पाकिस्तान ने घरेलू वित्तीय असंतुलन और बाहरी घाटे को कम करने के प्रयास में 1988 में आर्थिक स्थिरीकरण और संरचनात्मक सुधार नीतियों को अपनाया। हालाँकि स्थिरता और अनुक्रमण के संदर्भ में इन नीतियों के कार्यान्वयन में समस्याएँ रही हैं। 1988-1996 की अवधि संरचनात्मक सुधारों में कमजोर प्रयासों के बीच अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के बार-बार किए गए प्रयासों की विशेषता थी। चूँकि नीतिगत उपाय, अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे इसलिए पाकिस्तान अर्थव्यवस्था निर्धनता, कम वृद्धि, कम बचत तथा कम निवेश के दुश्चक्र में फंसती रही जिससे विकास और निर्धनता उन्मूलन में बाधा उत्पन्न हुई।
Q1. _________ (कृषि / सेवा क्षेत्र) की पाकिस्तान में GVA/GDP में सबसे अधिक हिस्सेदारी है जबकि __________ (कृषि/सेवा क्षेत्र) सबसे बड़ा नियोक्ता है।
उत्तर : सेवा क्षेत्र , कृषि
Q2. _________ (चीन / भारत) में पाकिस्तान की तुलना में अधिक जनसंख्या का घनत्व है।
उत्तर : भारत
Q3. भारत का चीन की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का __________ (अधिक / कम) हिस्सा है।
उत्तर : अधिक
Q4. पाकिस्तान में भारत की तुलना में निर्धनों की संख्या ___________ (कम / अधिक) है।
उत्तर : कम
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
0 टिप्पणियाँ