Advertisement

Responsive Advertisement

Indian Economic/Chapter - 2/MCQ Question and Answer /Class - 12 in Hindi Medium

भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

अध्याय : - 2 भारत में पंचवर्षीय योजनाएँ

A. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. किस वर्ष में भारत की पहली पंचवर्षीय योजना आरंभ हुई थी?

(a) 1951

(b) 1947

(c) 1940

(d) 1955

उत्तर : (a) 1951


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को बनाने में संलग्न था?

(a) योजना आयोग

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद

(c) वित्त मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय

उत्तर : (a) योजना आयोग


Q3. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1947 में

(b) 1948 में

(c) 1950 में

(d) 1951 में

उत्तर : (c) 1950 में


Q4. योजना आयोग की स्थापना किनकी अध्यक्षता में हुई थी?

(a) पी०सी० महालनोबिस

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) वी के आर-वी. राव

(d) बी०आर० अम्बेडकर

उत्तर : (b) जवाहरलाल नेहरू


Q5. वह अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का उपयोग इस ढंग से किया जाता है जिससे सामाजिक कल्याण को अधिकतम किया जा सके, कहलाती है:

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) समाजवादी अर्थव्यवस्था


Q6. भारत में अंतिम पंचवर्षीय योजना कौन-सी थी?

(a) ग्यारहवीं योजना

(b) बारहवीं योजना

(c) तेरहवीं योजना

(d) चौदहवीं योजना

उत्तर : (b) बारहवीं योजना


Q7. तीन निरंतर वार्षिक योजनाएँ शुरू की गई थीं:

(a) 1 अप्रैल, 1963 से 31 मार्च, 1966 की अवधि के दौरान

(b) 1 अप्रैल, 1963 से 31 मार्च, 1969 की अवधि के दौरान

(c) 1 अप्रैल, 1963 से 31 मार्च, 1972 की अवधि के दौरान

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) 1 अप्रैल, 1963 से 31 मार्च, 1969 की अवधि के दौरान


Q8. औद्योगिक नीति प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ थाः 

(a) 1948 में

(c) 1991 में

(b) 1950 में

(d) 1995 में

उत्तर : (a) 1948 में


Q9. योजना आयोग, देश में भूतपूर्व केंद्रीय योजना प्राधिकारी, प्रतिस्थापित किया गया है।

(a) नीति आयोग द्वारा

(b) वित्त आयोग द्वारा

(c) केंद्रीय सांख्यिकी आयोग द्वारा

(d) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

उत्तर : (a) नीति आयोग द्वारा


Q10. वह अर्थव्यवस्था जिसमें आर्थिक निर्णय सामाजिक कल्याण को अधिकतम करने की दृष्टि से सरकार के किसी केंद्रीय अधिकारी द्वारा लिए जाते हैं, कहलाती है।

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) बाजार अर्थव्यवस्था

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

उत्तर : (b) समाजवादी अर्थव्यवस्था


Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में नियोजन के संदर्भ में सही है?

(a) भारत में नियोजन की रूपरेखा मिश्रित अर्थव्यवस्था है

(b) बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2012-17 थी

(c) भारत में नियोजन की शुरूआत सार्वजनिक क्षेत्र पर अत्यधिक निर्भरता के साथ हुई

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में नियोजन का एक दीर्घकालीन उद्देश्य नहीं है?

(a) GDP संवृद्धि

(b) आधुनिकीकरण

(c) जीवन की बेहतर गुणवत्ता

(d) न्यायोचित वितरण

उत्तर : (c) जीवन की बेहतर गुणवत्ता




B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks)

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. वह अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का उपयोग इस ढंग से किया जाता है जिससे लाभों को अधिकतम किया जा सके .................... कहलाती है। (पूँजीवादी अर्थव्यवस्था / समाजवादी अर्थव्यवस्था)

उत्तर : पूँजीवादी अर्थव्यवस्था


Q2. ......................... के उद्देश्य योजना-विशिष्ट होते हैं। (योजनाओं / नियोजन)

उत्तर : योजनाओं


Q3. ........................ वितरण तब उत्पन्न होता है जब आय का वितरण लोगों की योग्यताओं और कुशलताओं के अनुसार किया जाता है। (समान / न्यायोचित)

उत्तर : न्यायोचित


Q4.  ..................... अर्थव्यवस्था वह है जिसमें उत्पादन के साधनों पर निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का स्वामित्व होता है। ( पूँजीवादी / मिश्रित)

उत्तर : मिश्रित


Q5. ......................  प्राप्त होता/होती है जब वास्तविक GDP में एक लंबी अवधि में वृद्धि होती है। (विकास / संवृद्धि)

उत्तर : संवृद्धि


Q6. ................... से अभिप्राय अर्थव्यवस्था में वस्तुओं तथा सेवाओं के बढ़ते प्रवाह से है।

(GDP संवृद्धि / पूर्ण रोजगार)

उत्तर : GDP संवृद्धि


Q 7. सन् 1991 से पहले .................... क्षेत्र को अधिक महत्व दिया गया था। (सार्वजनिक / निजी)

उत्तर : सार्वजनिक




C. सत्य अथवा असत्य (True or False)

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. आर्थिक नियोजन देश के संसाधनों के उपयोग पर इस ढंग से केंद्रित है कि सामाजिक कल्याण को अधिकतम करने के साथ GDP संवृद्धि को अधिकतम किया जा सके। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. सामाजिक न्याय के साथ सम्मिलित आर्थिक संवृद्धि भारत में नियोजन का मुख्य लक्ष्य था।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. वह अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के साधनों का उपयोग इस ढंग से किया जाता है जिससे सामाजिक कल्याण को अधिकतम किया जा सके, पूँजीवादी अर्थव्यवस्था कहलाती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q4. आर्थिक विकास का तात्पर्य है आर्थिक संवृद्धि। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q5. व्यापक नियोजन संवृद्धि के केवल आर्थिक क्षेत्र को सम्मिलित करता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. आवास नियोजन के आर्थिक क्षेत्रों का मुख्य तत्व है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q7. दीर्घकालीन योजना को परिप्रेक्ष्यात्मक योजना कहा जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य



D. मिलान-संबंधी/कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:


कॉलम I  

कॉलम II

(a) व्यापक योजना

(i) केवल आर्थिक संवृद्धि

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(ii) कोई निजी संपत्ति नहीं

(C) नियोजन का लक्ष्य

(iii) न्यायोचित वितरण

(d) परिप्रेक्ष्यात्मक योजना

(iv) अल्पकालीन योजना

उत्तर : (C) नियोजन का लक्ष्य - (iii) न्यायोचित वितरण

II. निम्नलिखित घटनाओं के कालानुक्रमिक क्रम को दर्शाने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए:

(i) बारहवीं पंचवर्षीय योजना लिया
(ii) नीति आयोग की स्थापना
(iii) भारत में आर्थिक सुधारों की शुरुआत
(iv) योजना आयोग की स्थापना

विकल्पः
(a) (ii), (iv), (iii), (i)
(b) (iv), (iii), (i), (ii)
(c) (i), (iv), (ii), (iii)
(d) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर : (b) - (iv) , (iii) , (i) , (ii)



E. अभिकथन एवं तर्क

I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A): पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के अंतर्गत वस्तुओं का वितरण व्यक्तियों की क्रय-क्षमता के आधार पर होता है।

तर्क (R) : पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के केंद्रीय निर्णय बाजार शक्तियाँ नियंत्रित करती हैं।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है



I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : समाजवादी अर्थव्यवस्था आय की समानता को प्राप्त करती है।

 तर्क (R) : सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय आयोजकों ने भारत के लिए समाजवादी आर्थिक मॉडल का चुनाव किया।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है



F. स्थिति-आधारित प्रश्न

नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:


योजना की तैयारी में व्यापक राजनीतिक भागीदारी समझ आती है, यदि कोई यह महसूस करता है कि योजना न केवल आर्थिक व्यवहार के लिए निर्देश के रूप में है अपितु सामाजिक उन्नति की देश की विविध आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। फिर भी, देश समरूप राजनीतिक इकाई नहीं है; यह विभिन्न क्षेत्रीय, भाषाई, आर्थिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक समूहों से बना है। इन समूहों में से प्रत्येक के कई विशेष और प्रायः विरोधाभासी हितों को मान्यता दी जानी चाहिए तथा जहाँ तक संभव हो, उन्हें योजनाओं की रूपरेखा में समायोजित किया जाना चाहिए। राजनीतिक प्रक्रिया जो अंतिम दस्तावेज के निर्माण की ओर ले जाती है, निस्संदेह एक खुले समाज के कामकाज की एक प्रभावशाली अभिव्यक्ति है। अपने स्वभाव से यह आर्थिक विकास के लिए एक इष्टतम रणनीति के मानचित्र के दृष्टिकोण से कई समस्याएँ उत्पन्न करता है।



Q1. भारत में आर्थिक नियोजन के उद्देश्य से ....................... (नीति आयोग / योजना आयोग) की स्थापना की गई थी।

उत्तर : योजना आयोग


Q2. भारत के आयोजकों ने आर्थिक संवृद्धि के किस मॉडल को चुना था?

(a) समाजवादी

(c) पूँजीवादी

(b) मिश्रित

(d) साम्यवादी

उत्तर : (b) मिश्रित


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) आत्म-निर्भरता नियोजन का लक्ष्य नहीं है

(b) भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना था

(c) भारत जैसी दीर्घकालीन नियोजन प्रक्रिया को परिप्रेक्ष्यात्मक योजना कहा जाता है

(d) भारत में अंतिम पंचवर्षीय योजना 2013 में लागू की गई थी

उत्तर : (c) भारत जैसी दीर्घकालीन नियोजन प्रक्रिया को परिप्रेक्ष्यात्मक योजना कहा जाता है


Q4. ................ (जवाहरलाल नेहरू / पी०सी० महालनोबिस) भारतीय योजना के निर्माता थे।

उत्तर : पी०सी० महालनोबिस




👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ