भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 10. पर्यावरण एवं सतत (स्थायी) विकास
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
Q1. __________ संसाधन वे होते हैं जिनकी पूर्ति की जा सकती है। (नवीकरणीय / अनवीकरणीय)
उत्तर : नवीकरणीय
Q2. __________ संसाधनों के शोषण की दर तथा संसाधनों के पुनर्जनन की दर के बीच संतुलन की स्थिति है। (धारण क्षमता / अवशोषी क्षमता)
उत्तर : धारण क्षमता
Q3. ___________ प्रदूषण से रक्तचाप, दमा, साँस एवं हृदय संबंधी बीमारियाँ पैदा होती हैं। (वायु / जल)
उत्तर : वायु
Q4. थरमल पावर हाउस द्वारा छोड़ी राख जो पानी में मिल जाती है __________ प्रदूषण का एक उदाहरण है। (जल / मृदा)
उत्तर : जल
Q5. ____________ तब होता है जब पर्यावरण की धारण क्षमता को चुनौती मिलती है।
(पर्यावरण संकट / अपशिष्टों का अवशोषण)
उत्तर : पर्यावरण संकट
Q6. _____________ एक ग्रीनहाउस गैस है।(मिथेन / निओन)
उत्तर : मिथेन
Q7. ____________ यौगिक ओजोन परत में कमी का कारण है। (क्लोरीन / पोटेशियम)
उत्तर : क्लोरीन
Q8. ___________ एक ऐसी अवस्था को सूचित करता है जहाँ विश्व के तापमान में लगातार वृद्धि होती जा रही है। (वैश्विक उष्णता / ओजोन अवक्षय)
उत्तर : वैश्विक उष्णता
Q9. ___________ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण अवनति का मुख्य कारण है। (निर्धनता / पारंपरिक ज्ञान)
उत्तर : निर्धनता
Q10. ____________ को बिखरे कण कहा जाता है। (पराग / कार्बन मोनोक्साइड)
उत्तर : पराग
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए:
Q1. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम वर्ष 1986 में लागू किया गया था। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q2. CPCB ने बड़े तथा मध्यम पैमाने के उद्योगों की 17 श्रेणियों की पहचान बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के रूप में की है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q3. तीव्र औद्योगिकीकरण ने वायु प्रदूषण की समस्या को अत्यधिक बढ़ा दिया है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q4. सतत विकास के लिए पर्यावरण-मैत्रिक ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग की आवश्यकता है।(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q5. सभ्यता शहरीकरण के साथ बढ़ती है परंतु पर्यावरण की अवनति होती है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q6. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केवल वायु प्रदूषण से संबंधित मुद्दों को संबोधित करता है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q7. ओजोन अवक्षय रेफ्रीजेरेटर एवं एयर कंडिशनर जैसे ठंडे करने वाले भौतिक वस्तुओं के अत्यधिक प्रयोग के कारण होता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q8. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण पृथ्वी के बाहरी भाग का तापमान बढ़ता जा रहा है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q9. भारत में उपभोग क्रिया का विस्तार पर्यावरण अवनति का मुख्य कारण है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q10. पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसंख्या को नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
उत्तर : (c) भूमि की अवनति - (iii) भूमि के उपजाऊपन की क्षति
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : निर्धनता के कारण पर्यावरण अवनति होती है।
तर्क (R) : निर्धन व्यक्ति वनों से प्राप्त संसाधनों पर निर्भर करते हैं जिन्हें वे आजीविका अर्जित करने के लिए बेचते हैं।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : पर्यावरण अवनति एक विरोधाभासी स्थिति है।
तर्क (R) : शहरी क्षेत्रों में बढ़ती उत्पादन क्रियाएँ पर्यावरण अवनति का एक मुख्य कारण है।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
IQAir Visual की 2019 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में संकलित आँकड़ों के अनुसार, दुनिया के 30 शहरों में
से वायु प्रदूषण के सबसे खराब स्तर वाले 20 शहर भारत में हैं; 6 भारतीय शहर शीर्ष दस में हैं। वास्तव में, वायु
प्रदूषण भारत के कई हिस्सों में व्याप्त है, जिससे बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट पैदा होता है। जीवाश्म ईंधन से वायु प्रदूषण अकेले की आर्थिक लागत INR 10,700 बिलियन या देश की वार्षिक GDP का 5.4 प्रतिशत अनुमानित है। अनुमानित रूप से भारत में हर साल एक लाख लोगों की मृत्यु और 980,000 पूर्व-जन्म के लिए जीवाश्म ईंधन से वायु प्रदूषण जिम्मेदार है।
सभी के सभी शहरों में से वायु प्रदूषण के सबसे खराब स्तर इसके राजधानी क्षेत्र दिल्ली में देखा जाता है। इसके प्रभाव विनाशकारी हैं जिसमें हवा में कण पदार्थ सांद्रता की डिग्री (पर्यावरणीय), जीवन प्रत्याशा में कमी (स्वास्थ्य) और इस संकट को हल करने के लिए राज्य की उच्च लागत (आर्थिक) शामिल हैं।
Q1. उद्योगों तथा वाहनों से गैसों का बाहर निकलना वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है।
(सत्य अथवा असत्य)
उत्तर : सत्य
2. संकट को हल करने के लिए राज्य जो उच्च लागत वहन करते हैं वह उदाहरण है __________ (अवसर / सापेक्ष) लागत का।
उत्तर :अवसर
3. जीवाश्म ईंधन जिस जहरीली गैस का उत्सर्जन करते हैं वह है:
(a) मिथेन
(b) नियोन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) आर्गन
उत्तर : (c) कार्बन डाइऑक्साइड
4. वायु प्रदूषण से ___________ (उच्च रक्तचाप / व्यग्रता) होती/होता है।
उत्तर : उच्च रक्तचाप
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
0 टिप्पणियाँ