Advertisement

Responsive Advertisement

Indian Economic/Chapter - 6/MCQ Question and Answer/Class -12 in Hindi Medium

 

भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

अध्याय : - 6. भारत में मानव पूँजी निर्माण

A. वहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. समय के एक निश्चित बिंदु पर एक राष्ट्र के 'कौशल और विशेषज्ञता' के भंडार को कहा जाता है:

(a) सामाजिक आधारिक संरचना

(b) मानव पूँजी

(c) भौतिक पूँजी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (b) मानव पूँजी


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में पूँजी निर्माण की समस्या है?

(a) प्रतिभा पलायन

(b) निम्न शैक्षिक मानक

(c) जनसंख्या में वृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q3. पढ़ने तथा लिखने की योग्यता को कहा जाता है:

(a) शिक्षा

(b) मानव पूँजी

(c) साक्षरता

(d) मानव विकास

उत्तर : (c) साक्षरता


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन उच्चतर माध्यमिक स्तर की पाठ्य-पुस्तकों की सामग्री की रचना करने में संलग्न है?

(a) UGC

(b) AICTE

(c) ICMR

(d) NCERT

उत्तर : (d) NCERT


Q5. उच्च शिक्षा के मार्गदर्शन तथा नियंत्रण की जिम्मेदारी होती  है:

(a) भारत सरकार की

(b) उच्च शिक्षा विभाग की

(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 


Q6. देश में तकनीकी शिक्षा संबंधी नियमों तथा अधिनियमों को लागू करने की जिम्मेदारी किसकी है?

(a) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की 

(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की

(c) अखिल भारतीय तकनीक शिक्षा परिषद की 

(d) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की

उत्तर : (c) अखिल भारतीय तकनीक शिक्षा परिषद की 


Q7. सन् 2017-18 में महिलाओं की प्राथमिक संपूर्ति दर थीः

(a) 93 प्रतिशत

(b) 94 प्रतिशत

(c) 96 प्रतिशत

(d) 97 प्रतिशत

उत्तर : (c) 96 प्रतिशत


Q8. भारत में साक्षर महिलाएँ हैं:

(a) 75 प्रतिशत

(b) 85 प्रतिशत

(c) 70 प्रतिशत

(d) 66 प्रतिशत

उत्तर : (d) 66 प्रतिशत


Q9. भारत में साक्षरता दर सन् 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग है:

(a) 74 प्रतिशत

(b) 56 प्रतिशत

(c) 65 प्रतिशत

(d) 60 प्रतिशत

उत्तर : (a) 74 प्रतिशत


Q10. मानव पूँजी निर्माण के कारण होता है:

(a) आगतों का कुशलतापूर्वक उपयोग 

(b) भौतिक पूँजी के स्टॉक में वृद्धि

(c) GDP संवृद्धि में वृद्धि

(d) दोनों (a) तथा (c)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)


Q11. समय के साथ, मानव पूंजी के स्टॉक में होने वाली वृद्धि की प्रक्रिया को कहते हैं:

(a) मानव पूँजी जोड़

(b) मानव पूँजी निर्माण

(c) मानव पूँजी वृद्धि

(d) मानव पूँजी स्टॉक

उत्तर : (b) मानव पूँजी निर्माण


Q12. मानव पूँजी के मौजूदा स्टॉक में वृद्धि करने का निम्नलिखित में से कौन-सा महत्त्वपूर्ण तरीका है?

(a) शिक्षा पर व्यय

(b) स्वास्थ्य पर व्यय

(c) नौकरी के दौरान प्रशिक्षण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q13. मानव पूँजी तथा मानव विकास:

(a) विपरीत अवधारणाएँ हैं।

(b) भिन्न अवधारणाएँ हैं

(c) दोनों का अर्थ समान है

(d) संबंधित अवधारणाएँ हैं किंतु निश्चित रूप से समरूप नहीं हैं

उत्तर : (d) संबंधित अवधारणाएँ हैं किंतु निश्चित रूप से समरूप नहीं हैं


Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा इस तथ्य को उजागर करता है कि मानव पूँजी निर्माण संवृद्धि और विकास की प्रक्रिया में योगदान देता है।

(a) भौतिक पूँजी की उच्च उत्पादकता 

(b) कौशल में नवीनता

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q15. शिक्षा तथा स्वास्थ्य में सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है क्योंकि:

(a) इन क्षेत्रों को बहुत अधिक स्थिर व्यय के साथ भारी मात्रा में निवेश की आवश्यकता होती है,

(b) निजी निवेशकों के लिए कीमत विनियमन ढाँचे के अंतर्गत निवेश करना कठिन होता है

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) दोनों (a) तथा (b)


Q16. निम्नलिखित में से किसके कारण देश में शिक्षा अभी भी एक चुनौतीपूर्ण समस्या है?

(a) निरक्षर व्यक्तियों की बड़ी संख्या

(b) शिक्षा का अपर्याप्त व्यावसायीकरण

(c) लिंग-भेद

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी




B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. ............... पूँजी से अभिप्राय उत्पादन के उत्पादित साधनों से है। (प्राकृतिक / भौतिक)

उत्तर : भौतिक


Q2. शिक्षा के मौद्रिक लाभ शिक्षा की लागत से कहीं ............ होते हैं। (अधिक / कम)

उत्तर : अधिक


Q3. स्थानांतरण मानव पूँजी निर्माण में ......................... है। (योगदान देता / योगदान नहीं देता)

उत्तर : योगदान देता


Q4. मानव पूँजी ................. हैं।(साध्य की प्राप्ति का एक साधन / अपने आप में एक साधन)

उत्तर : साध्य की प्राप्ति का एक साधन


Q5. देश में तकनीकी शिक्षा संबंधी नियमों तथा अधिनियमों को लागू करने की जिम्मेदारी .......................... की है।(अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद / विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)

उत्तर : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद


Q6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अंतर्गत .............. वर्ष की आयु के हरेक बच्चे को शिक्षा का

अधिकार है। (6 से 14 / 6 से 15)

उत्तर : 6 से 14


Q7. मानव पूँजी तथा मानव विकास दोनों ........................ अवधारणाएँ हैं।  (समरूप / संबंधित)

उत्तर : संबंधित


Q8. भौतिक पूँजी मानव पूँजी को ............... | (शामिल नहीं करती है / शामिल करती है)

उत्तर : शामिल नहीं करती है


Q9. बढ़ती जनसंख्या भारत में मानव पूंजी निर्माण के लिए एक ..................... है। (बाधा / उत्तेजक)

उत्तर : बाधा


Q10. शिक्षा उपकर .................. प्रतिशत की दर से सभी केंद्रीय करों पर लगाया जाता है। (2 / 3)

उत्तर : 2




C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. स्वास्थ्य पर किया जाने वाला व्यय मानव पूँजी निर्माण का एक महत्त्वपूर्ण निर्धारक तत्त्व है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2. शिक्षा उपकर सभी राज्य करों पर लागू किया गया है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q3. मानव पूँजी निर्माण भौतिक पूँजी की उत्पादकता को बढ़ाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q4. मानव पूँजी अपने स्वामी से पृथक होती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q5. मानव पूँजी तथा आर्थिक संवृद्धि के बीच कारण तथा परिणाम का कोई संबंध नहीं होता है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. आर्थिक संवृद्धि मानव पूँजी निर्माण को प्रभावित करती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. वित्तीय संसाधनों को प्राथमिक शिक्षा से तृतीयक शिक्षा की ओर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q8. शिक्षा आयोग की सिफारिश के अनुसार भारत सरकार को शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत व्यय करना चाहिए। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q9. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देश में स्कूली शिक्षा के लिए नियमन निकाय है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q10. शिक्षा पर भारत का वर्तमान व्यय सिफारिश स्तर के बराबर है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य




D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:


कॉलम I   

कॉलम II

(a) शिक्षा का अधिकार

(i) 2010

(b) UGC

(ii) विश्वविद्यालय शिक्षा का वित्त प्रबंध

(c) उच्चतर शिक्षा

(iii) समय के साथ विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट हुई है

(d) शिक्षा

(iv) पढ़ने तथा लिखने की योग्यता


उत्तर : (b) . UGC - (ii) विश्वविद्यालय शिक्षा का वित्त प्रबंध


II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:

कॉलम I   

कॉलम II

(a) तपस मजूमदार कमेटी

(i) बेरोजगारी का उच्चतर स्तर

(b) शिक्षा आयोग

(ii) स्वास्थ्य क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान से संबंधित नियमों और विनियमों को लागू करता है

(c) स्नातक युवा

(iii) 10 वर्षों के लिए शिक्षा व्यय की सिफारिश

(d) ICMR

(iv) सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय करने की


उत्तर : (a) - (iii) , (b) - (iv) , (c) - (i) , (d) - (ii)



E. अभिकथन एवं तर्क

I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : शिक्षा पर होने वाले व्यय में वृद्धि की आवश्यकता है

तर्क (R) : सरकार शिक्षा पर व्यय के सिफारिश स्तर को पूरा नहीं कर रही है।


विकल्प:

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है


उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:

अभिकथन (A) : मानव पूँजी तथा मानव विकास समरूपी अवधारणाएँ नहीं है।

तर्क (R) : मानव पूँजी मानव विकास को प्राप्त करने का साधन है।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है


उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है



F. स्थिति-आधारित प्रश्न

नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:


शिक्षा मानव पूँजी सिद्धांत का एक प्रमुख तत्त्व है क्योंकि इसे ज्ञान के विकास के प्राथमिक साधन के रूप में देखा जाता है और इस प्रकार यह श्रम की गुणवत्ता को निर्धारित करने का एक तरीका है। कई अध्ययनों ने व्यक्तियों को ज्ञान प्राप्त करने, रोजगार के अवसरों के ज्ञान खोलने, सामाजिक संपर्क विकसित करने, अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होने, स्वास्थ्य में सुधार तथा निर्धनता में कमी करने में सहायता करके मानव पूँजी बढ़ाने में मुख्य कारक के रूप में शिक्षा की आवश्यक भूमिका पर जोर दिया है।


जबकि भारत ने बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने में पर्याप्त प्रगति की है, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त नहीं हुई। पूरे भारत में सार्वजनिक प्राधिकरणों और सरकारों द्वारा यह स्वीकार किया जा रहा है कि देश के सार्वजनिक स्कूलों में सीखने का संकट है। इसी समय, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पर्याप्त मानव और वित्तीय संसाधनों का निवेश करने के लिए अधिकारियों की ओर से अधिक इच्छा है।


Q1. शिक्षा के अतिरिक्त, निम्न में से कौन-सा मानव पूँजी निर्माण का उपकरण है?

(a) नौकरी के दौरान प्रशिक्षण

(b) आधारिक संरचना में निवेश

(c) औद्योगिक संवृद्धि

(d) कृषि संवृद्धि

उत्तर : (a) नौकरी के दौरान प्रशिक्षण


Q2. .................... (शिक्षा का अधिकार / शिक्षा उपकर) प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा सुनिश्चित करने का कानूनी उपाय है।

उत्तर : शिक्षा का अधिकार


Q3. पहचान कीजिए कि निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) शिक्षा के क्षेत्र में अधिक निवेश की आवश्यकता के कारण शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी आवश्यक कर दी है

(b) भारत सरकार ने 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों की शिक्षा को एक अधिकार माना है

(c) शिक्षा के कारण सामाजिक विकास होता है परंतु इसकी आर्थिक विकास में कोई महत्त्वपूर्ण भूमिका नहीं होती है

(d) जहाँ तक साक्षरता दर का संबंध है, भारत विकसित देशों के समान है

उत्तर : (b) भारत सरकार ने 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों की शिक्षा को एक अधिकार माना है


Q4. ................ (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् / अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) का कार्य उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की पाठ्य-पुस्तकों की सामग्री की रचना करना है।

उत्तर : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्



economicsfast


👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ