Advertisement

Responsive Advertisement

Indian Economic/Chapter - Poverty/Mcq Question and Answer in Hindi Medium Class -12

 भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

अध्याय : - 5. निर्धनता (POVERTY)

A. वहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प का चयन कीजिए


Q1. निर्धनता का वर्णन किया जा सकता है:

(a) वित्त के अभाव द्वारा

(b) सामाजिक क्षमता के अभाव द्वारा

(c) वित्त के अभाव परंतु सामाजिक सुविधाओं की उपलब्धता द्वारा

(d) दोनों (a) तथा (b)

उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)


Q2. वह बिंदु (सामान्यतया प्रति व्यक्ति व्यय के रूप में) जो लोगों को निर्धन तथा गैर-निर्धन में विभाजित करता है, वह उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जो हैः

(a) सापेक्ष निर्धन

(b) निरपेक्ष निर्धन

(c) यदाकदा निर्धन

(d) दोनों (b) तथा (c)

उत्तर : (b) निरपेक्ष निर्धन


Q3. भारत में निर्धनता रेखा की सबसे पहली चर्चा की गई थीः

(a) दादाभाई नौरोजी द्वारा

(b) वी०के०आर०वी० राव द्वारा

(c) अमर्त्य सेन द्वारा

(d) पी०सी० महालनोबिस द्वारा

उत्तर : (a) दादाभाई नौरोजी द्वारा


Q4. निम्नलिखित में से भारत में निर्धनता का कारण कौन-सा है?

(a) संवृद्धि की निम्न दर

(b) मुद्रा-स्फीति

(c) पूँजी की अपर्याप्तता

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q5. पहली निर्धनता रेखा आधारित है:

(a) वयस्क जीवन निर्वाह लागत पर

(b) वयस्क जेल निर्वाह लागत पर

(c) कैलोरी उपभोग पर

(d) वयस्क कैलोरी उपभोग लागत पर

उत्तर : (b) वयस्क जेल निर्वाह लागत पर


Q6. वे व्यक्ति जो निर्धनता रेखा के ऊपर कभी नहीं जाते हैं, कहलाते हैं:

(a) चिरकालिक निर्धन

(b) गैर-निर्धन

(C) अल्पकालिक निर्धन

(d) निरंतर निर्धन

उत्तर : (a) चिरकालिक निर्धन


Q7. ग्रामीण निर्धन के अंतर्गत आता है:

(a) केवल भूमिहीन श्रमिक

(b) गली में सामान बेचने वाले

(C) कूड़ा उठाने वाले 

(d) ठेले पर सामान बेचने वाले

उत्तर : (a) केवल भूमिहीन श्रमिक


Q8. भारत में वर्तमान निर्धनता रेखा जिनकी अनुशंसा पर आधारित है, वे हैं:

(a) तेंदुलकर कमेटी

(b) रंगराजन कमेटी

(c) योजना आयोग

(d) नीति आयोग

उत्तर : (a) तेंदुलकर कमेटी


Q9. वह योजना जिसका उद्देश्य निर्धनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है वह हैः

(a) सार्वजनिक वितरण व्यवस्था

(b) प्रधानमंत्री जन धन योजना

(c) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

(d) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

उत्तर : (b) प्रधानमंत्री जन धन योजना


Q10. निम्नलिखित में से किस उपाय का उद्देश्य निर्धनता का सामना करना है?

(a) आय का वितरण

(b) GDP संवृद्धि

(c) जनसंख्या नियंत्रण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : (d) उपरोक्त सभी


Q11. निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम का पुनर्गठन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के रूप में नहीं हुआ?

(a) प्रधानमंत्री रोजगार योजना

(b) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

(c) ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम

(d) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

उत्तर : (d) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना


Q12. शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से लागू किया गया पहला कार्यक्रम थाः

(a) प्रधानमंत्री रोजगार योजना

(b) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

(c) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 

(d) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

उत्तर : (a) प्रधानमंत्री रोजगार योजना



B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए


Q1. उपभोग सीमा का अनुमान लगाते समय ................ उपभोग व्यय का ध्यान रखा जाता है।

(केवल निजी / निजी तथा सरकारी दोनों)

उत्तर : केवल निजी


Q2. .................. निर्धनता को जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं के संबंध में परिभाषित किया जाता है।

(सापेक्ष / निरपेक्ष)

उत्तर : निरपेक्ष


Q3. पूँजी का संचय किसी राष्ट्र की ...................... क्षमता में वृद्धि को सूचित करता है। (उत्पादन / उपभोग)

उत्तर : उत्पादन


Q4. ............... निर्धनता के माप के लिए निर्धनता रेखा का विकल्प है।

(व्यक्ति गणना अनुपात / निर्धनता अंतराल सूचकांक)

उत्तर : निर्धनता अंतराल सूचकांक


Q5. प्रधानमंत्री रोजगार योजना ....................  बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाई गई है।

(शिक्षित / अशिक्षित)

उत्तर : शिक्षित


Q6. भारत में पहली निर्धनता रेखा की प्रस्तावना ................. में हुई थी। (1979 / 1980)

उत्तर : 1979


Q7. भारत निर्धनों की पहचान करने के लिए .................. संयंत्र का प्रयोग करता है।

(मासिक प्रति व्यक्ति व्यय / मासिक वयस्क जेल निर्वाह लागत)

उत्तर : मासिक प्रति व्यक्ति व्यय


Q8. राष्ट्रीय ....................  आजीविका मिशन बैंक ऋण पर ब्याज सहायिकी प्रदान करता है। (ग्रामीण / शहरी)

उत्तर : शहरी


Q9. MGNREGA  .................. के अधिकार के सिद्धांत पर आधारित है। (कमाने / काम)

उत्तर : काम


Q10. निर्धनों के उपभोग की संपूर्ति का दृष्टिकोण ................ पंचवर्षीय योजना में प्रस्तावित किया गया।

(तीसरी / पाँचवी)

उत्तर : पाँचवी



C. सत्य अथवा असत्य

सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए


Q1. निर्धनता स्वयं को जन्म देती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q2.वे लोग जो निर्धनता रेखा के ऊपर कभी नहीं जाते हैं वे यदाकदा निर्धन कहलाते हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q3. उपभोग वस्तुओं तथा सेवाओं के वास्तविक प्रयोग को दिखलाता है, जबकि आय केवल खरीदने की क्षमता व्यक्त करती है।। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q4. शहरी तथा ग्रामीण जनसंख्या के लिए औसत कैलोरी आवश्यकता क्रमशः 2,045 तथा 2,435 निर्धारित की जाती है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q5. निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रम केवल रोजगार के अवसरों के सृजन पर केंद्रित है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q6. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में पुनर्गठित किया गया है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q7. MGNREGA के अंतर्गत, 100 दिनों की न्यूनतम अवधि के लिए काम प्रदान किया जाता है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q8. शहरी क्षेत्रों में निर्धनता रेखा को स्थापित करने के लिए कैलोरी आवश्यकता उच्च है। (सत्य / असत्य)

उत्तर : असत्य


Q9. दादाभाई नौरोजी ने निर्धनता रेखा को वयस्क जेल निर्वाह लागत के तीन-चौथाई अंश पर अनुमानित किया था। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q10. निर्धनता का वर्णन जीवन की आवश्यकताओं को कमाने की क्षमता के अभाव द्वारा किया जाता है।

(सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य





D. मिलान-संबंधी / कालक्रम-संबंधी प्रश्न

I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:


कॉलम I  

कॉलम II

(a) सापेक्ष निर्धनता

(i) निर्धनता रेखा के रूप में माप

(b) आय

(ii) विभिन्न वर्गों, प्रदेशों या देशों के मध्य निर्धनता

(c) उपभोग

(iii) यह केवल खरीदने की क्षमता व्यक्त करती है

(d) निरपेक्ष निर्धनता

(iv) एक व्यक्ति द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं के वास्तविक प्रयोग कोदिखाती है


उत्तर : (a) - (ii) , (b) - (iii) , (d) - (i)


II. निम्नलिखित घटनाओं के कालानुक्रमिक क्रम को दर्शाने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए:


(i) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

(ii) दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

(iii) प्रधानमंत्री जन धन योजना

(iv) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना


विकल्पः

(a) (ii), (iv), (iii), (i)

(b) (iv), (ii), (i), (iii)

(c) (ii), (iv), (i), (ii)

(d) (iv), (i), (ii), (iii)

उत्तर : (d) - (iv) , (i) , (ii) , (iii)



E. अभिकथन एवं तर्क

I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : निर्धनता ऋणग्रस्तता को बढ़ावा देती है।

तर्क (R) : निर्धन व्यक्ति अनियमित नौकरियों में संलग्न होते हैं, जिनका आर्थिक प्रतिफल निम्न होता है।


विकल्पः

(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है

उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है



II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:


अभिकथन (A) : निर्धनता रेखा निर्धनता का सबसे उपयुक्त माप है।

तर्क (R) : निर्धनता रेखा निर्धनता को बढ़ावा देने वाले सामाजिक कारकों की अवहेलना करती है।


विकल्प

(a) अभिकथन (A) तथा तक (R) दोनों सत्य है तथा तक (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है

(b) अभिकथन (A) तथा तक (R) दोनों सत्य है तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) अमिकथन (A) सत्य है परंतु सर्क (R) असत्य है

(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है।

उत्तर : (d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है।




F. स्थिति-आधारित प्रश्न

नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:


विश्व विकास रिपोर्ट 1990 ने एक निर्धनता उन्मूलन रणनीति का समर्थन किया जो वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा जाल बनाने के साथ-साथ निर्धनों के लिए आवश्यक सामाजिक सेवाओं के प्रावधान को बढ़ती हुई आर्थिक संवृद्धि से जोड़ती है। सामाजिक बीमा योजनाओं और सामाजिक सहायता भुगतान सहित कई सामाजिक सुरक्षा जाल कार्यक्रम विश्व भर के कई विकासशील देशों में निर्धनता उन्मूलन के उपकरण के रूप में कार्य करना जारी रखते हैं। ये सामाजिक सुरक्षा जाल तथा सुरक्षा कार्यक्रम निर्धनता में कमी तथा सामाजिक असमानताओं के विस्तार तथा संवेदना पर सकारात्मक प्रभाव दर्शाते हैं। हालाँकि इन कार्यक्रमों की एक प्रमुख चिंता उनकी दीर्घकालिक स्थिरता है।



Q1. भारत में निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रमों की शुरुआत ………… (तीसरी / पाँचवी) पंचवर्षीय योजना में की गई

उत्तर : तीसरी


Q2. भारत में निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रम आधारिक संरचना के विकास पर भी केंद्रित हैं। (सत्य / असत्य)

उत्तर : सत्य


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम निर्धनों को बीमा रक्षा प्रदान करता है? (सही विकल्प का चयन कीजिए)

(a) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

(b) प्रधानमंत्री जन धन योजना

(c) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

(d) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

उत्तर : (b) प्रधानमंत्री जन धन योजना


Q4. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ………….. (स्वयं सहायता समूह / निर्धनों के उपभोग की संपूर्ति) के दृष्टिकोण पर आधारित है।

उत्तर : स्वयं सहायता समूह



economicsfast



👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ