भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
अध्याय : - 3 कृषि, उद्योग तथा व्यापार [1950-1990]
A. वहुवैकल्पिक प्रश्न
सही विकल्प का चयन कीजिए
Q1. तकनीकी सुधारों के कारण कृषि क्षेत्र में उत्पादकताः
(a) बढ़ी है
(b) घटी है
(c) समान रही है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) बढ़ी है
Q2. जोतों की चकबंदी से अभिप्राय है।
(a) बिखरी हुई जोतों का एक जोत में परिवर्तन
(b) सरकार द्वारा छोटी जोतों का अधिग्रहण
(c) उच्च उत्पादन के लिए आगतों का प्रावधान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (a) बिखरी हुई जोतों का एक जोत में परिवर्तन
Q3. रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग सेः
(a) परती छोड़ने में वृद्धि होती है
(b) परती छोड़ने में कमी होती है
(c) कृषि के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल में वृद्धि होती है
(d) दोनों (b) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (b) तथा (c)
Q4. भारत में हरित क्रांति की विशेषता रही है।
(a) फसल उत्पादकता में वृद्धि
(b) क्षेत्रफल में पर्याप्त वृद्धि
(c) खाद्यान्न उत्पादन में आत्म-निर्भरता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में हरित क्रांति की सीमा है?
(a) असमान प्रसार
(b) किसानों के दृष्टिकोण में परिवर्तन
(c) खाद्यान्न उत्पादन में आत्म-निर्भरता
(d) कृषि का यंत्रीकरण
उत्तर : (a) असमान प्रसार
Q6. भूमि का अधिकतम आकार जो कि एक व्यक्ति अथवा परिवार रख सकता है, कहलाती है:
(a) भूमि की उच्चतम सीमा
(b) जोतों की चकबंदी
(c) परती भूमि
(d) सहकारी खेती
उत्तर : (a) भूमि की उच्चतम सीमा
Q7. औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 ने जोर दियाः
(a) सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका पर
(b) निजी क्षेत्र की भूमिका पर
(c) संयुक्त क्षेत्र की भूमिका पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a) सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका पर
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सी छोटे पैमाने के उद्योग की मुख्य विशेषता है?
(a) श्रम प्रधानता
(b) स्थानीय लोचशीलता
(c) पूँजी प्रधानता
(d) दोनों (a) तथा (b)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (b)
Q9. 1951-1990 की अवधि के दौरान संवृद्धि की रणनीति केंद्रित थीः
(a) आयात प्रतिस्थापन पर
(b) निर्यात प्रोत्साहन पर
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की मुख्य भूमिका पर
(d) दोनों (a) तथा (c)
उत्तर : (d) दोनों (a) तथा (c)
Q10. छोटे पैमाने के उद्योगों के लिए निवेश सीमा है:
(a) ₹1 करोड़
(b) ₹ 5 करोड़
(c) ₹10 करोड़ से कम
(d) ₹ 20 करोड़ से कम
उत्तर : (d) ₹ 20 करोड़ से कम
Q11. औद्योगिक लाइसेंसिंग नीति का मूल विचार थाः
(a) पर्यावरण-मैत्रिक निवेश को सुनिश्चित करना
(b) अर्थव्यवस्था में निजी निवेश को बढ़ावा देना
(c) देश के पिछड़े क्षेत्रों में उद्योगों को प्रोत्साहित करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (c) देश के पिछड़े क्षेत्रों में उद्योगों को प्रोत्साहित करनाQ12. निम्नलिखित में से कौन-सी छोटे पैमाने के उद्योगों की विशेषता है?
(a) छोटे पैमाने के उद्योग श्रम-गहन तथा रोजगार-परक होते हैं
(b) छोटे पैमाने के उद्योग में स्थान निर्धारण संबंधी लचीलापन पाया जाता है
(c) छोटे पैमाने के उद्योग को अल्प निवेश की आवश्यकता होती है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
Q13. आंतरिक दृष्टि व्यापार नीति निर्भर करती है:
(a) निर्यात प्रोत्साहन पर
(b) आयात प्रतिस्थापन पर
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) आयात प्रतिस्थापन पर
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापार संरक्षण का उपकरण घरेलू अर्थव्यवस्था में आयातित वस्तुओं की कीमत को प्रत्यक्ष रूप से बढ़ाता है?
(a) आयात टैरिफ
(b) निर्यात अनुदान
(c) आयात प्रतिस्थापन
(d) आयात उदारीकरण
उत्तर : (a) आयात टैरिफ
Q15. निम्नलिखित में से किस उद्योग को 1991 से पहले उदीयमान उद्योग की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया?
(a) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
(b) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks)
उचित शब्द का चयन कीजिए एवं रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
Q1. उत्पादकता से अभिप्राय प्रति हेक्टेयर भूमि के ............... से है। (उत्पादन / आगत)
उत्तर : उत्पादन
Q2. ................... बेरोजगारी भारतीय कृषि की अंतर्निहित विशेषता है। (चक्रीय / छिपी हुई)
उत्तर : छिपी हुई
Q3. अपनी अधिकांश वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, छोटे किसान .................... साधनों पर निर्भर करते हैं। (संस्थागत / गैर-संस्थागत)
उत्तर : गैर-संस्थागत
Q4. भूमि सुधारों को ............... सुधार भी कहा जाता है। (संस्थागत / तकनीकी)
उत्तर : संस्थागत
Q5. ................. छोटे भूमि-धारकों की सौदाशक्ति बढ़ाती है। (चकबंदी / सहकारी खेती)
उत्तर : सहकारी खेती
Q6. पहले चरण में, हरित क्रांति से लाभ प्राप्त करने वाला राज्य .................. था। (तमिलनाडु / गुजरात)
उत्तर : तमिलनाडु
Q7. किसान को अपने उपभोग के अतिरिक्त जो उत्पादन प्राप्त होता है उसे ............... आधिक्य कहते हैं। (बिक्री योग्य / गैर-बिक्री योग्य)
उत्तर : बिक्री योग्य
Q8. सन् 1956 की औद्योगिक नीति ने भारत में उद्योगों को ................... श्रेणियों में वर्गीकृत करने का प्रस्ताव रखा। (तीन / चार)
उत्तर : तीन
Q9. सरकार की लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य ............... को बढ़ावा देना था। (क्षेत्रीय समानता / साधन बचत)
उत्तर : क्षेत्रीय समानता
Q10. छोटे पैमाने के उद्योग ................... है। (श्रम-गहन / पूँजी-गहन)
उत्तर : श्रम-गहन
Q11. सन् 1990 तक हम .................... व्यापार नीति पर निर्भर कर रहे थे। (आंतरिक दृष्टि / बाह्य दृष्टि)
उत्तर : आंतरिक दृष्टि
Q12. ............... विदेशी विनिमय बचत करने की वह नीति है जिसके द्वारा उन वस्तुओं के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाता है जिसका देश शेष विश्व से आयात करता है। (आयात प्रतिस्थापन / आयात उदारीकरण)
उत्तर : आयात प्रतिस्थापन
Q13. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के संरक्षण ने ................... सार्वजनिक एकाधिकार को जन्म दिया है।
(कुशल / अकुशल)
उत्तर : अकुशल
C. सत्य अथवा असत्य (True or False)
सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान कीजिए
Q1. सहकारी खेती भारत में भूमि में जोतों के विखंडन तथा उप-विभाजन का एक स्वचालित समाधान है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q2. भारत में वर्ष 1961-62 में हरित क्रांति की शुरूआत हुई। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q3. निम्न उत्पादकता की समस्या को तकनीकी सुधारों के माध्यम से सुलझाया गया था। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q4. भूमि के वितरण में साम्य को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से, जोतों के आकार की उच्चतम सीमा निश्चित कर दी गई है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q5. हरित क्रांति के बाद उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि ने कृषि में बिक्री योग्य आधिक्य का सृजन करना आरंभ कर दिया। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q6. स्वतंत्रता के समय, देश के औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक पूँजी देश में प्रचुर में उपलब्ध थी।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q7. स्वतंत्रता के समय, देश के औद्योगिक विकास में राज्य की प्रत्यक्ष भागीदारी की आवश्यकता थी।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q8. अर्थव्यवस्था के प्रभावशाली शिखरों में प्रतिरक्षा उत्पादन के उद्योग भी शामिल हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q9. बड़े पैमाने के उद्योगों में स्थान निर्धारण संबंधी लचीलापन पाया जाता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q10. आयात टैरिफ घरेलू अर्थव्यवस्था में आयातित वस्तुओं की कीमत को घटाता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
Q11. आयात टैरिफ तथा कोटा दोनों आयातों को प्रतिबंधित करते हैं और इस प्रकार विदेशी प्रतियोगिता से घरेलू उत्पादकों को संरक्षण दिया जाता है (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q12. निर्यात प्रोत्साहन घरेलू निर्यातों को प्रोत्साहित करके विदेशी विनिमय अर्जित करने की रणनीति है।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q13. 1990 तक भारत व्यापार की रणनीति के रूप में 'बाह्य दृष्टिकोण' नीति पर निर्भर था।
(सत्य / असत्य)
उत्तर : असत्य
D. मिलान-संबंधी/कालक्रम-संबंधी प्रश्न
I. कॉलम I तथा कॉलम II में दिए गए कथनों के समूह में से सही युग्म के कचत्रों का चयन कीजिए:
उत्तर : (b) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 - (ii) औद्योगिक लाइसेंसिंग
II. कॉलम I में संबंधित मदों के साथ मिलान करके कॉलम II में दिए गए विकल्पों के सही क्रम को पहचानें:
उत्तर : (a) - (iv) , (b) - (i) , (c) - (ii) , (d) - (iii)
E. अभिकथन एवं तर्क
I. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A): अनुदान नई कृषि तकनीकी को अपनाने के लिए महत्त्वपूर्ण है।
तर्क (R) : अनुदान अनावश्यक उपभोग को बढ़ावा देता है।
विकल्पः
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
II. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-अभिकथन (A) तथा तर्क (R)। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : 1950-1990 की अवधि के दौरान भारतीय औद्योगिक क्षेत्र अकुशलताओं से चिह्नित था।
तर्क (R) : 1950 से 1990 की अवधि के दौरान भारतीय औद्योगिक क्षेत्र की विशेषता अत्यधिक नियंत्रण था।
विकल्प:
(a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) अभिकथन (A) सत्य है परंतु तर्क (R) असत्य है
(d) अभिकथन (A) असत्य है परंतु तर्क (R) सत्य है
उत्तर : (a) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है
F. स्थिति-आधारित प्रश्न
नीचे दिए गए स्थिति अध्ययन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उसके आधार पर प्रश्न 1 से 4 के उत्तर दीजिए:
अनुदान एक निर्मित, प्रशासित उपकरण है जो केवल तब तक उपयोग किया जाता है, जब तक कि किसी भी गतिविधि का कार्यक्रम अपना मूलभूत ढाँचा अपनी आवश्यक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता। यदि ऐसा नहीं होता, तो ऐसे कार्यक्रम को सुरक्षित करने का कोई कारण नहीं है। अनुदानों के लाभार्थियों को प्रत्येक नए कार्यक्रम के लिए अनुदान की अपेक्षा तथा उसकी निरंतरता की प्रवृत्ति विचारणीय है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अनुदान केवल कमजोर वर्गों के लिए चयनात्मक, सीमित तथा विशेष रूप से नियोजित होना चाहिए। अनुदान सापेक्ष कीमत तथा बजट सीमा को बदल देता है जिससे उत्पादन, उपभोग तथा संसाधनों के आबंटन से संबंधित निर्णयों पर प्रभाव पड़ता है। कई अन्य देशों की तरह, भारतीय अर्थव्यवस्था भी अनुदानों से व्याप्त है। ये स्पष्ट अथवा छिपी हुई हैं और इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा कृषि एवं परिवहन सहित कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियाँ शामिल हैं।
Q1. कृषि अनुदान महत्त्वपूर्ण है क्योंकि किसानों द्वारा नई तकनीक को .................. (जोखिमपूर्ण /अनुकूल) माना जाता है।
उत्तर : जोखिमपूर्ण
Q2. निम्न में से अनुदानों की सीमा कौन-सी है?
(a) यह किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है
(b) यह सरकारी वित्त पर बोझ है
(c) यह धनी तथा निर्धन के बीच की खाई को बढावा देती है
(d) दोनों (a) तथा (c)
उत्तर : (b) यह सरकारी वित्त पर बोझ है
Q3. हरित क्रांति किसानों को प्रदान किए गए अनुदानों के कारण सफल हुई। (सत्य / असत्य)
उत्तर : सत्य
Q4. अनुदानों का लाभ अधिकतर ................... (धनी / सीमांत) किसानों को प्राप्त होता है।
उत्तर : धनी
👉भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Microeconomics)(class - 12) बहुवैकल्पिक प्रश्न (Mcq) Link ✍️
0 टिप्पणियाँ